unknown connection - 5 in Hindi Love Stories by Heena katariya books and stories PDF | अनजान रीश्ता - 5

Featured Books
  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

  • All We Imagine As Light - Film Review

                           फिल्म रिव्यु  All We Imagine As Light...

  • दर्द दिलों के - 12

    तो हमने अभी तक देखा धनंजय और शेर सिंह अपने रुतबे को बचाने के...

Categories
Share

अनजान रीश्ता - 5

सुबह पारुल जल्दि से उठकर कॉलेज के लिए तैयार हो रही थी कि तभी उसके मोबाइल मे वाब्रेट हुआ तो वह मोबाइल चेक करती है तभी वह सेम का मेसैज पढ़ती है और फ़िर सोचती हैं की जो होगा देखा जायेगा यह सोचते सोचते वह नास्ता करने अपने मोम डेड के साथ बेठती है तभी पापा पारुल से बात करते हैं की कॉलेज कैसा चल रहा है वगेरह और पारुल बाय कह कर नैना को लेकर कॉलेज कि और निकल पड़ती हैं उसके दिमाग मैं लाखों सवाल है पर फ़िर भी वह हिम्मत जुटा कर कॉलेज पहुँच जाती हैं वहां जब पहुँची तो उसे लगता है मानो सब उसे अजीब तरह से देख रहे हैं लेकिन फ़िर भी वह सब कुछ इग्नोर करते हुए लेक्चरर अटैंडड करती हैं और ब्रेक का इंतजार करती हैं ताकी हुआ क्या है उसे वह पता चले

अविनाश जब वह फ़िर से सपने मे पारुल को देखने की वजह से गुस्से मे है वह घर से भी नास्ता किये बिना निकल जाता है और शूट पर भी सब पर अपना गुस्सा निकाल रहा है जिसकी वजह से सारा स्टाफ़ परेशान है सभी लोग डरे हुए हैं क्योंकि एक गलती से किसी कि भी जोब जा सकती हैं वह बेठा हुआ अपने नये एड कि स्क्रिप्ट पढ़ रहा होता है तभी वह राइटर को बुलाता हैं और भड़क पड़ता है तभी रोहन आता है और अविनाश को सँभालता है और फ़िर दोनो वेनिटी मे बेठकर बात करते है जिसमें अविनाश पारुल के सप्ने के बारे मे बताता है कि तभी रोहन ज़ोर ज़ोर से हंसने लगा यह देखकर अविनाश ओर भी गुस्सा हो जाता है तभी रोहन कहता है सपने मे ही सही कोइ तो है जो सुपरस्टार अविनाश को परेशान कर रहा है मेरी तो ख्वाहीश है कि वह दैवी सामने आये ताकी मैं उसे नमन करु यह सुनकर अविनाश भी अपनी हंसी रोक नहीं पाता और कह्ता है
buddy अगर एसा हुआ तो
I swear I will make her life hell because I really hate her and i will make sure she regret that why she born

रोहन : buddy you can't tell because think about it she affect you so much that you're crazy right now see if she appeared I bet you will gonna loose all your sense

अविनाश: that's the only reason I hate her so much because I never wanted that affect after what Sofia did so..

रोहन: chill man she is not here so just chill if we meet her we will deal with it but right now spare your crew member life and job okay

यह सुनकर अविनाश को रीयलाइस होता है की वह कितने गुस्से मै था और पारुल उसे किस तरह अफ़ेकट कर रही है तभी वह सोच लेता है कि चाहे जो भी हो लेकिन अब वह पारुल की वजह से गुस्सा नही होगा और उसे इतनी महत्वता नहीं देगा और वह फ़िर शूटीग के लिए जाता है और फ़िर वह सबको सोरी के तौर पर कोफ़ी पिलाता है क्योंकि सोरी तो बोल नही सकता आफ़टरओल सुपरस्टार जो ठहरा और शूट खतम करके लन्च ब्रेक के लिए वह रोहन के साथ अपने फ़ेवरीट रेस्टोरेन्ट मै जाता है

दूसरी ओर ब्रेक मे सेम पारुल से मिलने कि बात करता है जिसे मना करके पारुल कोल काट दिया फ़िर मैसेज आता हैं जिससे नैना पुछती हैं कोन है लेकिन पारुल झूठ बोलकर वोशरुम चली जाती है और सेम को कोल करती है सेम उसे प्रोमीश की याद दीलाता है और पारुल हार कर उसके साथ चलने के लिए तैयार हो जाती है और दोनो शाम का प्लेन बनाते हैं