in mannat💕
गीता माँ- नेहा, रेशमा !!ये तुमने क्या किया बेटा? ऐसा नहीं करना चाहिए था । तुम लोगों को पता है ना वह एक माफिया है ,😥और वह कुछ भी कर सकता है और ऊपर से तुम लोग अकेले किराए के मकान में रहते हो, मुझे तो डर लग रहा है, वह कहीं तुम लोगों को कुछ परेशान ना कर दे, मैं बात कर रही थी ना, तुम लोगों को क्या जरूरत थी उसे थप्पड़ मारने की, तुम्हें पता नहीं वह आदमी कितना ज्यादा खतरनाक है। नेहा -नहीं गीता मां !!ऐसे लोगों को ऐसे ही सबक सिखाया जाता है और आप हमारी चिंता मत करो हम लोग अपना ख्याल रख सकते हैं, और आगे अगर यह हमें परेशान करने आए तो आपको पता है ना कि मुझे फाइटिंग आती है, मैं उन सब का कचुंबर बना दूंगी। ऐसे माफियाओं से मैं शक्त नफरत करती हूं, मुझे यह नाम से ही नफरत है ,बस इन्हीं माफियाओं की वजह से मैंने अपने बचपन खो दिया, अपने माता-पिता को खो दिया।
रेशमा- नेहा!! बस भी कर यार, मुझे तुम्हारी आंखों में यह नमी पसंद नहीं है। तुम तो बहुत स्ट्रांग हो ना, तो हम उन्हें ऐसे सबक सिखाएंगे कि आज के बाद हमें और इस मन्नत को तंग नहीं करेंगे। all boys/girls- हां !और हम भी इनके साथ है, गीता मां आप चिंता मत करो,हां गीता मां आपको हमारे रहते चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है ,अगर यह आपको फिर से परेशान करें तो आप हमें बताना हम सब मिलकर इन्हें ऐसा सबक सिखाएंगे कि आज के बाद यहां नहीं आएंगे।
नेहा- अच्छा गीत मां !चलते हैं ,काफी देर हो गई है अब हमें घर चलना चाहिए,
गीता माँ- ठीक है मेरे बच्चों जाओ ।
(यह कहकर सारे लड़के, लड़कियां अपने- अपने घर की ओर चलने लगते हैं। नेहा और रेशमा गीता मां के गले से लगती है और अपने घर की ओर आती है)
(रात को सोते समय)
रेशमा- यार नेहा !!मैंने तो उसे कुछ ज्यादा ही बोल दिया और उसको थप्पड़ भी मार दिया ,अब तो मुझे डर लग रहा है कि वह कुछ कर ना दे।नेहा- क्या कर लेंगे वो ,इसीलिए तो मैंने फाइटिंग सीखि ताकि ऐसे लोगों को अच्छी तरह से मैं सबक सिखा सकूं ,क्योंकि मुझे पता था कि हमारे लिए कोई खड़ा नहीं होगा ,हमें खुद के लिए लड़ना होगा। इसलिए पहले से ही मैंने खुद को इतना स्ट्रांग बना लिया है कि इन चीजों से मैं आराम से ही निपट लूंगी।
रेशमा- हां !पता है नेहा ,पर यह माफिया है ना, माफिया क्या -क्या कर सकते हैं वह लोग किसी के नहीं होते , बस अपने फायदे के लिए होते । नेहा- वे अपनों के लिए भी नहीं होते तो वह लोग हमारे क्यों होंगे, तू यह सब सोचना बंद कर और चुपचाप सो जा कल हमें अपने काम पर भी जाना है । गुड नाईट! रेशमा- हां गुड नाइट!
अगली साइड
(एक बहुत बड़ा कमरा होता हैं , जहां पर दो आदमियों को बांधकर रखा गया था, उन दोनों को देखकर ऐसा लग रह उन्हें काफी समय से टॉर्चर किया जा रहा होगा। कमरे में काफी लोग थे जिन्होंने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे और उन दो आदमियों को बाधे हुए थे ।और उसमें से दो आदमी उन दोनों को बुरी तरह से पीट रहे थे ।तभी एक गार्डस् आकर बोलता है ,-"सर !सर !माफिया बाँस आ गए। वे आदमी जो उन्हें पीट रहे होते हैं वह सुनते हैं कि माफिया बाँस आ गए हैं तो वे लोग उनको पीटना छोड़ते हैं और उन बधे लोगो के पास जाकर बोलते हैं ।देखो! अब बाँस आ गए हैं और वह किसी की सुनते नहीं है ,अगर वह एक बार पूछे तो बता देना अगर नहीं बताएं तो तुम लोगों की मुलाकात सीधे यमराज से होगी।
बंधे आदमी- चाहे तुम किसी को भी बुला लो हम नहीं बताएंगे कि हम कौन हैं,तो फिर ठीक है वैसे भी तुम लोगों को तो मरना ही है तो तुम्हें समझा कर क्या फायदा।थोड़ी देर बाद उस कमरे में दो लोगों के कदमों की आहट आती है, उन लोगों की कदमों की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा रूम ही गूंज उठता हैं।
(दोनों में से एक आदमी बोला)"क्या उन लोगों ने सच्चाई कबूल कर लिया,
नहीं बाँस !!कुछ नहीं बता रहे हैं ,लगता है कि ये लोग बहुत जिद्दी है ,पता नहीं किसके आदमी है ,पर मुझे लगता है कि यह लोग ऐसे कुछ नहीं बताने वाले।
दूसरा बाँस -और मैं भी देखता हूं कि ये लोग कैसे नहीं बताते।
पहला बाँस -क्यों नहीं !(यह कहकर वह दोनों आदमी के पास जाते हैं और बोलते हैं)
तुम दोनों को मैं बस एक ही मौका दूंगा ,उसके बाद मेरा गन, मैं किसी की सुनूंगा नहीं तो बताओ तुम लोग कौन हो और यहां क्या कर रहे हो किसने कहा था तुम्हें हमारे ऊपर नजर रखने के लिए ।
हमने भी एक बार कह दिया , हम नहीं बताएंगे,
( वह आदमी इतना ही बोलता हैं कि उसे बाँस सूट कर देता है ।गोली की आवाज पूरे रूम में गूंज उठी थी ।
(यह देखकर दूसरा बंधा हुआ आदमी काफी डर जाता है और डरते डरते कहता है) मुझे कुछ मत करना प्लीज !मैं बताता हूं.....गुड बाँय !अब जल्दी से बताओ कि तुम लोग कौन हो और तुम लोगों को किसने भेजा है ।हम GC माफिया के आदमी है ,वह उन्होंने हमें आपके ऊपर नजर रखने के लिए भेजा था, और आपकी हर चाल की खबर देने के लिए हमको बहुत सारा पैसा दिया गया था ।GCमाफिया आप दोनों के ऊपर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं उन्हें पता है आप दोनों कौन है या.......
(उसने अपनी बात पूरा किया ही था कि बाँस ने वह आदमी पर अपनी गन निकालता है ,और उस बंधे हुए आदमी को सूट कर देता है। जिससे वह कुर्सी के साथ ही गिर जाता है।इन दोनों की लाश को ठिकाना लगा दिया जाए और ऐसे लगाना की किसी को पता ना चले।जी बाँस !हम समझ गए,
(तभी कॉल आता है,)call - तुम दोनों कहां हो ?तुम लोगों को पता है ना कि इस वक्त डिनर करने का टाइम है, तुम लोगों को पता होना चाहिए कि, तुम लोगों के बिना यूवी भी खाना नहीं खाता है ,फिर भी तुम लोग इस समय गायब हो।जी मांम! हम आ रहे हैं।
(उसके फोन कट करते ही दोनों अपने घर की ओर निकलते हैं, ) अभी दो लोगों के बारे में मैंने जो बताया वह दोनों है हमारी स्टोरी के हीरो ! 🙁जो की रुद्र प्रताप इंडस्ट्री के वारिस है ,इनके पिता का नाम रूद्र सिंह प्रताप है और यह इस शहर के सबसे बड़े बिजनेसमैन है। इनका पहला बेटा जिनका नाम अनुराग प्रताप है, और दूसरा बेटा वीर प्रताप है, अनुराग और वीर दोनों माफिया है , वर्ल्ड के सबसे बड़े माफिया में से एक है, क्योंकि आज तक इन्होंने कई सारे बुरे लोगों का खात्मा किया है यह माफिया जरूर है लेकिन अच्छे वाले माफिया है । ये किसी के साथ बुरा होते नहीं देख सकते क्योंकि उनके पिता रूद्र सिंह प्रताप अपने जमाने के सबसे बड़े माफिया हुआ करते थे, और वे गरीबों के लिए भगवान जैसे थे। वो गरीबों के लिए मसीहा जैसे हुआ करते थे ।इसलिए अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए उनके दोनों बेटे उनकी जगह संभाले और वह इस वर्ल्ड के सबसे बड़े माफिया बन गए ।
लेकिन दोनों को कोई नहीं जानता कि यही माफिया है क्योंकि इन्होंने आज तक अपनी पहचान छुपाये रखें हैं, चुकी रूद्र सिंग इंडस्ट्री सबसे बड़ी कंपनी है इसलिए उनके दोनों बेटे बिजनेसमैन हैं।
दुनिया इन्हें बिजनेसमैन के रूप में ही जानती है, लेकिन इनका अंदर का सच्चाई यह है कि लोग बहुत बड़े माफिया हैं और अभी इन्होंने जिन लोगों को मारा वह लोग इस पर नजर रख रहे थे। क्योंकि उनके गैंग को यह पता चल गया था कि प्रताप इंडस्ट्री के वारिस माफियाज है इसलिए उन्होंने उनके पद को छिनने के लिए और इस शहर में राज करने के लिए इन दोनों के ऊपर जासूस रखे थे ।तो इन दोनों ने अपने जासूस को पकड़ा और उन्हें मार डाला ।
चलो मैं इनका इंट्रोडक्शन दे देता हूं ,अनुराग प्रताप सिंह जोकि प्रताप सिंह इंडस्ट्री का सबसे बड़ा वारिस है, यह बहुत बड़ा बिजनेसमैन है और उनकी दुनिया में बहुत सारे बिजनेस है ।
ये एक साथ कई सारे बिजनेस को हैंडल करते हैं, इनका स्वभाव बहुत ही खतरनाक है यह अपने दुश्मनों को कभी बोलने का मौका नहीं देते ,यह अपने दुश्मनों को कभी टॉर्चर नहीं करते सीधा उन्हें सूट ही कर देते हैं ।यह जितने बाहर से जितना ज्यादा कठोर दिखते हैं उतने अंदर से भी है क्योंकि इनके साथ पास्ट में जो भी घटना घटी उसकी वजह से यह और ज्यादा कठोर हो गए ,उनकी यह आदत है कि इन्हें अपनी बात कभी रिपीट करना पसंद नहीं ।इसने जो एक बार बोल दिया वह तो बोल दिया , अपने दुश्मनों को सोचने का भी मौका नहीं देते यह हमेशा अपने दुश्मनों से चार कदम आगे की ही सोचते हैं इसलिए यह सबसे बड़ी माफिया में से एक है।
अनुराग दिखने में बहुत ही ज्यादा हैंडसम है गोरा रंग भूरी भूरी आंखें और अच्छी खासी हाइट के साथ उनकी बॉडी भी किसी हीरो से काम नहीं है यानी कि दिखने में यह एक हीरो जैसे ही है लेकिन यह कभी इस्माइल नहीं करते, हमेंसा इनके फेस पर गुस्सा ही नजर आता है अगर अनुराग की इस दुनिया में कोई कमजोरी है तो वह सिर्फ एक है इसका बेटा युवी ,हां हमारी अनुराग की शादी हो चुकी है।
और दूसरा आदमी प्रताप इंडस्ट्री का दूसरा छोटा बेटा है जिसका नाम वीर प्रताप है इनका स्वभाव भी इनके बड़े भाई की तरह कुछ-कुछ मिलता है पर यह अंदर से बहुत ही नरम दिल का इंसान है ।यह अपने दुश्मनों को कहीं से भी ढूंढ कर निकाल लेता है और उन्हें एक ही बार में सूट कर देते है ।अगर बात इसकी लुक्स की जाए तो यह बिल्कुल हीरो है । यह इतना ज्यादा हैंडसम है , शहर कि सारे लड़कियां उनकी फैन है शहर की सारी लड़कियां वीर की एक लुक्स को पाने के लिए तड़पती है ।वह इस शहर के सबसे हैंडसम बिजनेसमैन में से एक है ,और चुकी उनकी शादी नहीं हुई है इसलिए शहर की सारी लड़कियां इन्हें शादी करने के लिए मरती है। पर वीर किसी भी लड़की को आज तक देखता भी नहीं है क्योंकि उनका मानना है कि उनके जीवन में शादी नाम, लड़की नाम की कोई जगह नहीं है उन्हें बस माफिया वर्ल्ड में दुनिया का सबसे बड़ा माफिया बनना है, और दुनिया का सबसे बड़ा बिजनेसमैन बनना है।
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤