रेशमा (थोड़ी सी कंफ्यूज होते) - नेहा ?तुम्हें पता है ना की रास्ता सही जा रहा है ?कहीं हम भटक गए तो?
नेहा- नहीं !!हम सही जा रहे है, बस हम उस गोदाम को पार करेंगे ,उसके बाद एक गली आएगी उसी गली को पड़कर हम बिच साइड चलेंगे ठीक है ।
(नेहा और रेशमा दोनों ऐसे ही बातें करते-करते जा ही रहे होते हैं, कि वे देखते हैं,एक कार में कुछ लोग एक बच्चे को जबरदस्ती निकाल रहे है ।बच्चा बार-बार उन लोगों को धक्का देने की कोशिश कर रहा था, पर बच्चा कुछ बोल नहीं पा रहा था क्योंकि उन लोगों ने उस बच्चे के मुह बांध रखा था और उसके हाथों को रस्सी भी बाध रखा था। वो बच्चा बस देख ही पा रहा था।)
रेशमा- (नेहा को पॉइंट करके बताते हुए )देखो नेहा! मुझे लगता है कि बच्चे का किडनैप करके लाए हैं ।
नेहा- इन लोगो को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि ये लोग किडनैपरस् है, चलो बच्चे को बचाते हैं।
रेशमा - नही!! (जैसे ही नेहा उन लोगों के पास जा रही थी रेशमा उसका हाथ पकड़ लेती है) यह लोग खतरनाक हो सकते हैं,😬 हो सकता हैं उनके पास गन ,चाकु, हथियार हुआ तो?
"चिंता मत कर , तुझे पता है ना मुझे फाइटिंग आती है आज मौका मिला है आज हम इन लोगों को ऐसे धोयेगे कि कभी किसी का अपहरण करने से पहले 100 बार सोचेंगे। लोगों की हिम्मत कैसे हुई,कितना छोटा बच्चा है ।रेशमा !!😠 चल चलते हैं।
दूसरे साइड
(जब स्कूल की छुट्टी हो गई और सारे बच्चे घर जाने के लिए निकले, तब यूवी नहीं निकला ,जिसे देखकर उसके सारे बॉडीगार्ड्स काफी परेशान हो गए। कुछ समय बाद वो लोग स्कूल के अंदर भी गए और युवराज को बहुत ढूंढा, उनके टीचर से भी बात की लेकिन किसी से रिस्पांस नहीं मिला तो थक हार के वे डरते कांपते अनुराग से कॉल में बात किये। उन्हें अपनी जान का खतरा तो था लेकिन अनुराग से भी बात करनी जरूरी थी)
(Call in Anurag)
"बाँस !!हमें लगता है कि युवराज कहीं खो गया है, हमें मिल नहीं रहा है ,पता नहीं कहां चला गया ।हम लोग स्कूल में ही पहरा दे रहे थे।
अनुराग( गुस्से में) क्या!! कहीं चला गया है? क्या मतलब है,वो तो स्कूल में ही होना चाहिए।
"बाँस !! हमने सारे जगह ढूंढने की कोशिश की पर युवराज कहीं नहीं मिल रहे हैं । अनुराग- ये क्या बकवास कर रहे हो?😡 तुम लोगों को पैसे किस बात की मिलते हैं ,मैंने तुम लोगों को उस पर नजर रखने के लिए कहा था।
"हां !बाँस और हमने पूरी कडी़ निगरानी रखी थी, हम लोग यहां से कहीं भी नहीं गए, हमेशा की तरह यहीं पर खड़े थे।पर पता नहीं वो कहां चला गया। जब स्कूल के प्रिंसिपल से पूछा तो उन लोगों ने कहा कि लंच टाइम के बाद युवराज कहीं दिख ही नहीं रहे हैं, और उनका स्कूल बैग तो क्लास में ही है, उनके दोस्त भी नहीं जानते कि युवराज कहां गए हैं। लास्ट लेचर नहीं लिया था और ना हीं वो गेट से बाहर निकला हम लोग पूरी तरह से चौकन्ना थे पर पता नहीं आज कहां गायब हो गया।
अनुराग- (बॉडीगार्ड्स की बात सुनकर अनुराग काफी ज्यादा गुस्से में आ जाता है ,ये तो शुक्र है कि वो लोग कॉल में बात कर रहे थे अगर सामने होते तो अनुराग उन्हें मार ही डालता है।)
"अगर !!😠मेरे बच्चे को कुछ भी हुआ ना, तो तुम लोगों की खैर नहीं !तुम लोगों को जान से जाना होगा, स्कूल के सारे सीसीटीवी फुटेज और स्कूल के बाहर के भी सारे सीसीटीवी फुटेज चेक करो और देखो कि युवराज के साथ क्या हुआ था ।"
(अनुराग की बातों से काफी डर जाता है ,उसके माथे से पसीना टपकने लगते हैं ! अगर युवराज का पता नहीं लगा तो अच्छी तरह से जानते हैं कि उनकी ये आखिरी दिन होगी। दुनिया में ऐसा कोई भी नहीं होगा जो उन्हें बचा पाएगा) "जी सर !अभी चेक करते हैं।!"
( वीर ,अनुराग के जस्ट बगल में ही खड़ा था, कॉल के रखते ही वीर भी काफी ज्यादा घबरा जाता है ।) क्या हुआ भाई? परेशान क्यों लग रहे हो ?
(अनुराग थोड़ा सा चिंता करते हुए) वीर !!पता नहीं युवी कहां खो गया है।
वीर- क्या???? युवी कहीं खो गया है ,पर कहां गया?
वो मुझे पता नहीं ,अभी बॉडीगार्ड का फोन आया था वो लोग कह रहे थे कि यूवी स्कूल में नहीं है।
(वीर बहुत गुस्से में आ जाता है) इन लोगों को मैं छोड़ूंगा नहीं, ये लोग एक बच्चे का ध्यान नहीं रख सकते ।
अनु- तुम एक काम करो, तुम हमारे बाकी लोगों को कह दो कि पूरे शहर में युवराज को ढूंढो ,जाओ !
वीर- ठीक है, मैं कहता हूं। (वीर बहुत जल्दबाजी में जाने लगता है)
(इससे पहले की वीर रूम से बाहर निकलता, अनुराग उसे पीछे से टोकता है।) और हां !!ये बात घर वालों को पता नहीं चलना चाहिए ,वरना वह परेशान हो जाएंगे ।
मेंशन
( रुद्र प्रताप अपने मेंशन में सोफे पर बैठकर कुछ फाइल्स रीड कर रहे थे, तभी उनका कोल्र रिंग होता है और वो कॉल उठाते हैं कॉल में पूरी बातें सुनकर प्रताप चौकते हुए अचानक से खड़े हो जाते हैं और उसके बाद काफी परेशान भी हो जाते हैं ।)
रुद्र सिंग -क्या?? युवी कहीं खो गया है? कहां खो गया है? वो तो स्कूल में ही था, तुम ये क्या रहे थे।
(उनकी वाइफ जो अभी-अभी हाल में आ रही थी युवी की खबर सुनकर उनके पास आती है और पूरी बात सुनकर वह भी काफी परेशान हो जाती है, और काफी डर भी जाती है )"क्या हुआ? आप इतने परेशान क्यों लग रहे हैं और क्या हुआ युवी को?"
(रुद्र प्रताप को पता था अगर जानकी को पता चला तो वैसे सहन नहीं कर पाएगी )कुछ नहीं जानकी ,कुछ नहीं है ,तुम चिंता मत करो।
"नहीं!! मुझे जानना है, क्या हुआ मेरे युवी के साथ?"
"पता नहीं!! अभी प्रिंसिपल का कॉल आया था वो कह रहे थे कि युवी कहीं खो गया है ।""क्या? मेरा बच्चा खो गया है, पर कहां खो गया है? स्कूल पर ही था ना ?"
(ये कहके जानकी देवी जोर-जोर से रोने लगती है और रुद्र प्रताप सिंह उसके पास आकर उन्हें संभालने की कोशिश करता है, पर जानकी देवी बस रोई जा रही थी)
"आप कुछ करिए ना ,कहां गया मेरा बेटा ,और वीर और अनुराग को call क्यु नहीं करते।
(जानकी जी बहुत ज्यादा रोने लगती है) उनसे मैं call पर बात करता हूं ,तुम फिलहाल के लिए चुप हो जाओ।
in call
( जैसे रुद्र प्रताप अनुराग को कॉल करता है अनुराग कॉल पिक करना तो नहीं चाहता था लेकिन वो सच भी छुपाना नहीं चाहता था इसलिए वो डिसाइड करता है कि वो अपने डैड का कॉल अटेंड करेगा, जैसे अनुराग कॉल पिक करता है रुद्र प्रताप बिना टाइम वेस्ट किये सीधा पॉइंट पर आते है ।)
"हेलो! अनुराग!😠 मै क्या सुन रहा हूं ? युवी कहीं गायब हो गया है?
(अनुराग को पता चल गया था कि अब तो सच छिपाने का कोई फायदा नहीं है ,उनके डैड सब कुछ जानते हैं ।)"हां डैड ! वो.., वो ,!😔किडनैप हो चुका है ।किसी ने युवी को किडनैप कर लिया है ।सीसीटीवी फुटेज से हमें ये पता चला है कि दो लोग भेष बदलकर आए थे और उसे बेहोस करके बांधकर ले गए हैं। क्या?????? (अनुराग के बातो को सुनकर काफी चौक जाता है जैसे कि अपने कानों पर उसे विश्वास ही नहीं हो रहा हो की इतनी आसानी से रुद्र प्रताप का पोता गायब हो गया ,किडनैप हो चुका है ।) पर कैसे ?वहाँ तो कितने सारे सेक्रेटरी गार्डस थे।
जानकी- क्या???( काफी ज्यादा घबरा जाती हैं और रोने लगते हैं)
( रूद्र सिंह से कॉल को छीन लेती है)" हेलो! हेलो अनु!! क्या हुआ है युवी को ?कहां किडनैप हो चुका है और किसने किया उसके साथ? "
अनुराग- पता नहीं माँम, इतने सारे दुश्मन हमारे हैं, पता नहीं कौन ले गया, हम उन्हें खोज कर रहे हैं, कि वह लोग कौन हैं ।
माँ- मुझे कुछ नहीं पता मुझे मेरा बच्चा चाहिए किसी भी हालत में चाहिए । डैड-अनुराग!! तुम लोगों ने पुलिस को खबर की हां पापा मैं पुलिस को खबर कर दी है और हमारे आदमी भी शहर के चप्पा चप्पा छान मार रहे हैं यूंवी जल्दी ही मिल जाएगा। आप मां का ध्यान रखिए उन्हें कहिए की चि़ता न करो।हां ठीक है बेटा।
माँ- पता नहीं मेरा बच्चा किस हाल में होगा ,लोग ऐसे कैसे कर सकते हैं इतना छोटे से बच्चे को किडनैप करके आखिर उन्हें मिलेगा क्या ?
(ये कहकर जानकी देवी रोते-रोते बेहोश हो जाती है)
(जानकी जी के बेहोश होते ही रुद्र प्रताप काफी ज्यादा घबरा जाता है और उन्हें बिठाकर सोफे पर रखता है )जानकी !जानकी उठो ना कोई गिलास में पानी लेकर आओ!
other side
(नेहा बहुत तेज रफ्तार में दौड़ती हुई किड्नैपरस के उसके पास आती है जो को जबरदस्ती करके युवी को कार से निकाल रहे थे)" हेएएएएएए ! तुम लोग क्या कर रहे हो उस बच्चे के साथ ,बच्चे को क्या तुम लोगों ने किडनैप किया है?"
(किडनैपर दो लड़कियों पर वहां देखकर हैरान हो जाते हैं क्योंकि यह अनसेफनी जगह था और यहां पर लगभग ना के बराबर लोग रहते हैं और यह अड्डा तो काफी अनसिक्योर्ड था ,इसलिए लोग यहां आने से भी डरते थे ।नेहा को देख कर काफी ज्यादा हैरान हो जाते हैं और एक दूसरे के फेस को देखते हैं फिर भी नेहा से बहुत गुस्से में बोलते हैं"
ए लड़की !कौन हो तुम लोग और तुम लोग यहां क्या कर रहे हो? तुम लोग जाओ यहां से ।रेशमा-हम लोग कहीं नहीं जा रहे हैं, और तुम छोड़ो उस बच्चे को, उस बच्चे का मुंह हाथ क्यों बंद रखा है तुमने?
( नेहा जबसे उन लोगों की और भाग कर आई थी तब से यूं ही बस उसे देखा ही रह गया जब नेहा और रेशमा युवी के करीब जाती हैं तो युवी बस नेहा को देखते रहता है और नेहा को देख कर शौक हो जाता है ,)
आखिर नेहा को देखकर युवी इतना सॉक्ड क्यों हो गया कि उसके मुंह से एक आवाज तक नहीं निकली और क्या बचा पाएगी नेहा अकेली ही युवराज को ,जाने के लिए पढ़ते रहिए "माफिया बॉस"!