Mafiya Boss - 8 in Hindi Love Stories by PAYAL PARDHI books and stories PDF | Mafiya Boss - 8

Featured Books
Categories
Share

Mafiya Boss - 8


  पुलिस-  सर !! अभी -अभी हमेे  किसी किडनैपस  के बारे में पता चला है, जिन्होंने एक छोटे से बच्चे को किडनैप किया है ,हो सकता है कि वो आपका ही बेटा युवराज हो। 

अनुराग- उनके बारे में कुछ पता चला कि वो कौन हैं ?और अभी इस वक्त कहां है? 

पुलिस- सर अभी-अभी किसी लड़की का फोन आया था उन्होंने कहा है कि  एक छोटे से बच्चे का किडनैप कर रहे थे , लेकिन उन्होंने उसे बच्चों को बचा लिया ,उन्होंने उनको बहुत पीटा है ,और वो इस वक्त  समुद्र साइट पर एक पुराने पर गोदाम है , वहीं पर हैं ।

ठीक है।तुम लोग जाकर चेक करो और हम भी वहीं पर जा रहे हैं।(in call) हेलो !वीर हमारे सारे आदमियों को कह दो कि वो समुद्र साइड में पुराने गोदाम है ,वहां पर चले जाए ।

जी भैया !अभी जाते हैं । 

(वीर अपने सारे आदमियों को और सारे बॉडीगार्ड्स को समुद्र साइड में जाने, गोदाम साइड में जाने के लिए कहते हैं ,

और इधर समुद्र के बीच साइड में नेहा रेशमा और युवी काफी मस्ती कर रहे होते हैं । यूवी और रेशमा पानी में बार-बार जाते हैं और लहरों के साथ खेलते रहते हैं ,वे कभी पानी में एक दूसरे को  मार  रहे होते हैं ,तो एक दूसरे को धक्का देते हैं और ऐसे ही मस्ती करते रहते हैं।)

यूवी- ममा !आप भी आओ ना ,खेलने के लिए हमें बहुत मजा आ रहा है ,आप भी आओ ना।

नेहा- नहीं यूवी! मुझे पानी में खेलना पसंद नहीं है, इसलिए तुम लोग खेलो मैं नहीं खेल रही हूं।

यार नेहा !आ भी जाना ,क्यों इतना बोरिंग हो रही है ?हम लोग कितने मस्ती कर रहे हैं, अभी बिच साइड में आने का प्लान तो तेरा ही था ना ,तो आना ।हां ममा ! आओ ना यहां पल ,बहुत मजे आ लहे हैं, चलो खेलते हैं ।

(युवी तुरंत जाता है और नेहा का हाथ पकड़ कर उसे समुद्र साइड में लाता है फिर जैसे ही समुद्र की लहरें आती है रेशमा पीछे से नेहा को धक्का दे देती है और नेहा भी पानी में पूरी तरह से भींग चुकी थी। तीनों वहां पर बहुत देर तक काफी मस्ती करते हैं। फिर रेशमा और युवी रेत से घर बनाने लगते हैं )

युवी- ममा देखो! मैंने ना ,घल बनाया है, बहुत बड़ा घर है ,यहां पर मैं आप और पापा साथ-साथ रहेंगे।रेशमा- और मैं कहां रहूंगी फिर?  आपने जो घर बनाया है वहां पर रहना ,ठीक है।

(युवी की बात सुनकर दोनों हंसने लगते हैं फिर तीनों एक दूसरे का हाथ पकड़ कर  साइट पर घूमने लगते हैं ,वे लोग नारियल पानी पीते हैं  , जूस पीते हैं और आइसक्रीम खाते हैं ,बहुत सारी चीजे खाते पीते हैं। और ऐसे ही घूमते रहते हैं।)

(पुलिस और वीर के सारे आदमी गोदाम साइड आते हैं और देखते हैं कि गोदाम में सारे लोग बुरी तरह से पीटे हुए होते हैं, और जमीन पर बधे हुए होते हैं ।) वीर- येह लोग ऐसे क्यों पड़े हुए हैं, और इन लोगों को किसने मारा ?

पुलिस- हो सकता है सर इन लोगों को उनके बॉस ने मारा होगा ,और युवी को लेकर बहुत दूर चलें गये होंगे?नहीं ऐसा नहीं हो सकता उनके आदमी ही उन्हें क्यों मारेंगे ?  ऐसा करो इन लोगों की रसिया खोलो।

(फिर वीर एक आदमी के पास जाता है और उसे एक मुक्का मारता है और पूछता है कि उसका युवराज कहां है ?)तुम ही लोग हो ,ना जिन्होंने युवराज को किडनैप किया है ,बताओ !कहां है मेरा युवराज ?कहां रखे हो? हां !😭सर! हमने ही अपने बॉस के कहने पर उन्हें किडनैप किया था, पर अभी हमें पता नहीं है कि वोह कहां गया कहां गया?क्या मतलब है ?अगर किडनैप तुम ही लोगों ने किया होगा तो तुम्हारे पास ही होगा ना ,बोलो कहां है?

वो, !!वो !तो हमें नहीं पता सर, दो लड़कियां आई ,और हमें बहुत बुरी तरह से मारा और उस बच्चे को लेकर उस साइड चले गए और हमें बांध दिया यहां पर ।

 वीर- और मैं तुम लोगों की बातों पर भरोसा कैसे करूं

?पुलिस- सर मुझे लगता है कि ये लोग सही बोल रहे हैं ,क्योंकि मुझे भी एक लड़की का फोन आया था, उन्होंने  कहा है कि उसने बच्चे को बचा लिया हैं।

 अभी इस वक्त वे कहा है ?क्या उसने कुछ बताया?

नहीं सर !उसने तो ये नहीं बताया कि वो इस वक्त कहां है ?मुझे लगता है कि वो यहीं आसपास होंगी।

तो ठीक है ,एक काम करो ,तुम लोग चारों तरफ से बगर जाओ, कहीं से भी वो लड़की को ढूंढो और युवराज को उससे ले आओ? 

जी सर! अभी जाते हैं !(ऐसा कहकर सभी चारों तरफ बगर जाते हैं और युवी को ढूंढने लगते हैं ,वीर एक गली को पकड़ता है और उसी तरफ जाता है युवी को ढूंढने के लिए कि शायद वो लड़की वहीं पर गई होगी ।

और बाकी बॉडीगार्ड  चारों तरफ फैल जाते हैं।बहुत देर बाद ढूंढने पर, चार बॉडीगार्ड देखते हैं कि युवराज किसी लड़कियों के साथ खेल रहे हैं तो वह उनके पास जाते हैं और उन्हें जोर से आवाज देते हैं।)

ए लड़कियों रुको, रुको तुम ?

रेशमा- यार!😰 मुझे लगता है कि किडनैपर फिर आ गए चल भागते हैं ।

नेहा- आने देना इन लोगों को, ऐसे सबक सिखाऊंगी की येह लोग भी कभी किसी बच्चे को किडनैप करने से पहले 100 बार सोचेंगे।

युवी- हां आंटी !आने दो उन लोगों को,ममा बहुत अच्छी फाइटिंग करती हैं  । ममा को पहली बाल फाइटिंग कलते देख लहा हूं ,उन्होंने कितना जबरदस्त फाइटिंग किया, ममां ने उन गुंडो को इतना माला इतना माला,  मुझे तो बहुत मजा आया ।

अरे युवी !! मैंने भी तो मारा था, मेरी तारीफ तो करो?

नहीं आंटी! आपने तो बस डंडे से मारा लेकिन ममां ने तो ढिशुम ढिशुम माला,  ममा !आप इन लोगों को भी ढिशुम ढिशुम  मालना ,मुझे बहुत मजा आता है ।नेहा- हां! आने दो उन लोगों को अभी सबक सिखाती हूं,(ये लड़कियों रुको,)

नेहा- तुम लोगों के साथियों को मैंने इतना मारा फिर भी उन लोगों ने तुम्हें भेज दिया , अब तुम लोगों को भी मार खाना है क्या? तो ठीक है, आ जाओ एक-एक करके ।

हम आपसे मार खाने नहीं आए हैं ,हम तो युवराज को यहां से ले जाने आए हैं ।रेशमा- क्या कहा युवराज ?आप इस बच्चे को जानते हैं क्या? कौन हैं  इसके पापा?हां जानता हूं ,

वोह हमारे बॉस का बेटा हैं।"और हम कैसे मान ले कि आपके बाँस के बेटाे हैं ,

" रेशमा- हां  !! हम लोग नहीं मानेंगे ,हो सकता है कि आप इन्हें हमसे ले जाओ और किडनैप कर लो ,

नहीं मैम !आप हमें गलत समझ रही हैं ,हम सच बोल रहे हैं ,1 मिनट हम युवी के चाचू से कॉल में बात करवा लेते है ।हम युवी को उसके चाचू से बात करवाएंगे फिर आप तो मानेगी ना ?हां ठीक है !अगर ये अपनी फैमिली से बात करेगा ,तो ही हम मानेंगे वरना हम नहीं मानेंगे।(in call)हेलो बॉस! हमें युवराज मिल गए हैं ,पर ये जिन लड़कियों के पास है वो लोग मानने को तैयार ही नहीं है, तो आप एक बार युवी से बात कर लीजिए।


युवी- हेलो !आप कौन ? 

वीर -यूवी बेटा ,मैं  आपका चाचू बोल रहा हूं आपने मुझे पहचाना?

हां चाचू !मैंने आपकि आवाज  पहचान ली ,कैसे हो युवी ,तुम ठीक तो हो ना ,तुम्हें कहीं चोट तो नहीं आई । युवी- नहीं चाचू, मैं ठीक हूं।

(फिर गार्ड युवी  से उसका फोन लेते हैं और नेहा को दे देते हैं ताकि वोह उनसे बात करें और उन्हें भरोसा हो कि वो उनके चाचू ही बात कर रहे हैं )

नेहा- जी कहिए ।

वीर- मैं युवराज का चाचू बोल रहा हूं ,और हम उन्हें बहुत देर से ढूंढ रहे थे उन गुंडो ने हमें बताया कि आप लोगों ने  बच्चे को बचाया है इसके लिए धन्यवाद। 

नेहा- धन्यवाद हमें मत बोलो, हम  एक बच्चे को किडनैप हुए कैसे देख सकते थे ,हमें लगा कि हमें इसकी मदद करनी चाहिए और हमने कि इसमें शुक्रिया बोलने की कोई आवश्यकता नहीं है ।आप कॉल रख दीजिए मैं इन लोगों को उनके साथ भेज देती हूं।(फिर  नेहा  उन आदमियों को काफी देर तक घूर कर देखती है और कहती है ,)

अगर आपने युवी का अच्छे से ध्यान रखा होता तो किडनैप नहीं होता ,आप एक छोटे से बच्चे का ध्यान नहीं रख पाते कैसे लोग हैं ।आप लोग अभी चार गार्डस  आए हैं यूं ही को ढूंढने ,अगर  उस वक्त में चौकन्ना होते तो  क्यों किडनेप होता।

सॉरी मैम!  हमें पता है कि हमसे गलती हुई है।

नेहा- ठीक है ले जाओ युवी को उनके फैमिली के पास ।

युवी- ममा !!आप भी  तो चलेंगे ना मेरे साथ ,चलो ना,

नहीं यूवी !!मैं नहीं जा सकती बेटा, तुम्हारे मम्मी पापा तुम्हें ढूंढ रहे होंगे ,परेशान  होंगे ,तुमको जाना चाहिए और तुम्हारे चाचू भी तो तुम्हें ढूंढ रहे हैं।

ममा !!😭आप ही तो मेली ममा हो ,औल मैं आपको छोड़कल कैसे जा सकता हूं ,मैं तो आपके साथ ही रहूंगा ना । 

रेशमा- नहीं युवी !!तुम्हें जाना होगा बेटा।

नहीं!! मैं आपको छोड़कल कहीं नहीं जाऊंगा ,आप भी मेरे साथ घर चलो।

रेशमा- युवी !!अपनी आंटी की बात नहीं सुनोगे ,तुम्हारे फैमिली तुम्हें ढूंढ रही है ना ,तो अच्छे गुड बाय की तरह बात नहीं मानोगे?

😥ममा !!😭आप ऐसा क्यों कह लही हैं? मैं आपको छोड़कल कहीं नहीं जाऊंगा ,आप भी चलो ना मेले साथ ,पापा आपका इंतजार कल लहे होंगे । 

नेहा- देखो युवी !! मैं आपकी मम्मा नहीं हूं बेटा और आपकी मम्मा आपके घर में है ।

"नहीं !आप ही मेली ममा हो आप ही मेली ममा हो ।😭(ये कह कर यूवी जोर-जोर से रोने लगता है, नेहा जैसे ही यूवी को शांत कराने के लिए घुटनों पर बैठती है युवी तुरंत उसे गले लगा लेता है, और जोर-जोर से रोने लगता है ,)मैं आपको छोड़कल कहीं नहीं जाऊंगा, आप भी मेले साथ पापा के पास चलो ।

नेहा- युवी !!मैं तुम्हारी ममाँ नहीं हूं बेटा, तुम्हारी मां तुम्हारी घर में इंतजार कर रही होगी जाओ।

"sorry मैम !!उनकी ममाँ नहीं है ,इसलिए आपको अपनी मां समझ रहाे हैं।

"क्या??😥 (युवी की ममा नहीं है? यह सुनकर नेहा रेशमा को काफी बुरा लगता है!)

"हां !!उनकी मॉम का डेथ हो चुका है, इसलिए वो आपको शायद अपनी मॉम समझ रहे होंगे ,पर हमें माफ करना हमें उसे  ले जाना होगा।

(वीर के आदमी जबरदस्ती करके युवी को नेहा से अलग करने की कोशिश करते हैं ,पर युवी ने नेहा को बहुत जोर से पकड़ रखा था और उसे छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा था, नेहा बार-बार युवी को समझा रही थी कि अंकल के पास चले जाओ वह आपको अपने पापा के पास ले जाएंगे ,फिर भी युवी मान नही रहा था। और किसी कि नहीं सुन रहा था फिर वो आदमी जबरदस्ती यूवी को उठाते हैं और गोदान साइड जाने लगते हैं ।)

 (यूवी बार-बार नेहा को देखकर मम्मी में नहीं जाऊंगा,😭 मम्मी ,मम्मी कहकर रो रहा था ,यूंही को ऐसा देखकर नेहा के आंखो में बहुत ज्यादा आंसू आने  लगते है ,और वो काफी फूट-फूट कर रोने लगती है, उन दोनों को देखकर रेशमा के भी आंखें नम हो जाती है और वोह नेहा को संभालने लगती है ,कुछ देर बाद बॉडीगार्ड  युवी को बहुत दूर ले जाते हैं इस वक्त नेहा काफी रो रही होती है और रेशमा उसे समझा रही होती है)

यार नेहा !!शांत हो जाना, वो उसकी फैमिली के पास जा रहा है।

"हां मुझे पता है ,😭 पता नहीं उस बच्चे को देखकर मुझे अजीब लग रहा है, ओर वो मेरे पास आने के लिए काफी रो रहा था और मैं अपनी खुद को संभाल नहीं पा रही हूं ,पता नहीं रेशमा !उस बच्चे को देखकर मुझे भी लगाव हो गया था ।मुझे ऐसा लग रहा था ,ओ मेरा ही बच्चा है , जिस तरह से उसने मुझे मां कहा मुझे बिल्कुल भी बुरा नहीं लग रहा था, ऐसा लग रहा था जैसे मैं उसके मुंह से मां शब्द सुनती ही जाऊं

यार 😭शांत हो जा नेहा ,बस कर।   😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭To be continues💕