धुंध का सच
Location:
अंडरग्राउंड RAW फ़ैसिलिटी, लद्दाख
वक्त: सुबह 4:30 बजे
काँपती हुई ठंडी हवा उस बंकर के लोहे के दरवाज़े से टकरा रही थी, जहाँ देश का सबसे ख़ुफ़िया मिशन शुरू होने जा रहा था।
RAW हेड विक्रम चौहान की टेबल पर एक फाइल रखी थी। उस फाइल का नाम था –
"MIRROR-X: Terminate or Control"
और सामने खड़ा था, एजेंसी का सबसे भरोसेमंद, सबसे तेज़, सबसे रहस्यमय एजेंट —
आरव रंधावा।
विक्रम (धीरे से):
"आरव... जिस मिशन पर तुम्हें भेज रहे हैं, वहां तुम दुश्मन से नहीं, अपने आप से लड़ने जा रहे हो।" ये कोई आम मिशन नहीं है आज तक ना ऐसा हुआ ओर ना आगे होगा ,इस लिए इस मिशन का नाम ऑपरेशन मिरर रखा गया है ।
हमे जो इनपुट मिले उन से यही लगता है कि ये आने वाले समय के लिए बेहद ही घातक होगा ,
इस लिए हमारी टीम ने बड़ी मेहनत से इसको टारगेट किया है ,जिसके लिए हमने ये आज की मीटिंग बुलाई है ,।
आरव चुप था। उसकी आंखें टेबल पर रखे उस वीडियो स्क्रीन पर थीं —
जहां एक नकाबपोश आदमी, हूबहू उसकी चाल-ढाल, बॉडी लैंग्वेज और आवाज़ में बोल रहा था:
"देश की असली आज़ादी तभी होगी, जब पुराने सिस्टम की नींव ही तोड़ दी जाए। Mirror Attack 13 दिन बाद होगा — हर शहर, एक ही वक्त पर, एक जैसा दर्द।"
आरव ने आंखें बंद कर लीं।
उसके भीतर एक सन्नाटा था — क्या वो जो देख रहा है, वो सच है?
FLASHBACK – 9 महीने पहले
RAW के एक सीक्रेट प्रोजेक्ट में AI और न्यूरो-मैपिंग के ज़रिए एक एक्सपेरिमेंट किया गया था — एक ऐसा "क्लोन" बनाना, जो इंसान नहीं, लेकिन किसी भी टॉप एजेंट की सोच और चाल समझ सके। ऐसा चलता फिरता आदमी जिसकी सोच पकड़ सबसे अलग थी ।
प्रोजेक्ट का नाम था – MIRROR
सबसे पहला सब्जेक्ट बना था – आरव रंधावा।
लेकिन क्लोनिंग टेक्नोलॉजी फेल हो गई।
सरकारी रिपोर्ट में लिखा गया – “Destroyed in testing phase.”
पर हक़ीक़त कुछ और थी। इसको कोई नहीं जानता था कि क्लोन क्यों फेल हुआ था ,बस इतना पता था कि इसको बनाने के बाद देश की सेना में इसको हेल्प मिलेगी,
Present Day
आरव को मिशन पर भेजा गया — बिना टीम के, बिना किसी सपोर्ट के।
Location:
श्रीनगर – जहां पहला संकेत मिला था।
एक पुराना गेस्ट हाउस... और वहां की दीवारों पर एक साइन:
"13 दिन बाद – सब कुछ बदल जाएगा।"
रात के 2 बजे
आरव छत पर खड़ा था, दूर एक शख्स को देख रहा था जो हूबहू उसकी ही तरह चल रहा था।
एक पल को वो रुका… और फिर वो इंसान गायब हो गया।
आरव (धीरे से बुदबुदाया):
"अगर तू मैं है... तो मैं क्या हूं?" आखिर कही मेरे जिस्म का हिस्सा तो ?
Mission Log - RAW Server Entry:
एजेंट: आरव रंधावा
मिशन: ऑपरेशन आईना
रिस्क लेवल: UNKNOWN
स्थिति:
– क्लोन या डुप्लीकेट का अस्तित्व 80% संभावित
– समय: 13 दिन
– खतरा: देशव्यापी समानांतर हमले
– मिशन उद्देश्य: “शिकारी को उसका ही आईना दिखाना”
Next episode _____
जहाँ आरव श्रीनगर से कश्मीर घाटी के एक ऐसे इलाक़े में जाता है जहाँ एक गुप्त ट्रेनिंग कैंप चल रहा है — और वहां उसे दिखता है, उसका दूसरा चेहरा... खुलेआम लोगों को ट्रेनिंग देता हुआ।
___________________________
Writer Bhagwat Singh naruka