Wo Khoffnak Raat - 3 in Hindi Horror Stories by Khushwant Singh books and stories PDF | वो खोफनाक रात - 3

Featured Books
Categories
Share

वो खोफनाक रात - 3

पिछली कहानी में हमने पढा़ कि लक्षिता, लावन्या और अनिशा वे तीनों कॉलेज जाती है और जैसे ही अपनी क्लास की तरफ जा रही होती हैं कि तभी उनका ध्यान नॉटिस बोर्ड पर जाता हैं।

अब आगे................

जब लावन्या लक्षिता को रिहासपुर में उनके साथ हुए हादसे का याद दिलाती है तो लक्षिता और लावन्या के चेहरे पर एक ड़र छा जाता हैं। जिसे देखकर अनिशा को उन पर कुछ शक होता हैं। तभी अचानक लक्षिता का फोन बजता हैं तभी वो देखती है कि उसके फोन पर किसी अनजान नंबर से कॉल आ रहा था। वो जल्दी से कॉल रिसीव करती है।

लक्षिता- हैलो! कौन बोल रहा हैं?

तभी सामने से एक लड़की की आवाज आती हैं- हैलो। मैं मोहिनी बोल रही हूँ रिहासपुर से। 

रिहासपुर का नाम सुनकर लक्षिता के हाथ से फोन छूटकर नीचे गिरने लगता है कि तभी लावन्या फोन पकड़ लेती है। और लक्षिता को पूछती हैं कि क्या हुआ तुझे? किसका फोन हैं जिससे बात करते-करते तेरा फोन तेरे हाथ से छूट गया??

लावन्या की बात सुनकर लक्षिता कुछ बोल ही नहीं पा रही थी। ये देखकर लावन्या और अनिशा एक-दूसरे को देखने लगती हैं।

तभी अनिशा लावन्या को बोलती हैं- लावन्या, लक्षिता को क्या हुआ? किसका कॉल था तू चेक कर तो। 

तभी लावन्या लक्षिता का फोन चेक करती हैं पर तब तक कॉल कट गया था। 

लावन्या लक्षिता को वापिस पूछने ही वाली थी कि तभी लक्षिता के फोन पर उसी नंबर से कॉल आता है और लावन्या कॉल रिसीव करके फोन स्पीकर पर कर  देती हैं। 

लावन्या- हैलो! कौन बोल रहै हो?

तभी सामने से उसी लड़की की आवाज आती हैं- हैलो, मैं मोहिनी बोल रही हूँ रिहासपुर से। 

रिहासपुर का नाम सुनकर लावन्या भी शोक्ड़ हो जाती हैं।

लावन्या हड़बडा़ती हुई फिर से पूछती हैं- कक्क्क्क्कहाँ से बोल रही हैं मोहिनी जी आप???

मोहिनी- जी, मैं रिहासपुर से बोल रही हूँ। 

लावन्या- जी कहिए, क्या काम था आपको? 

मोहिनी- क्या ये ममता जी बोल रही हैं??

लावन्या- नहीं, यहाँ कोई ममता जी हीं हैं। आपने गलत जगह फोन किया हैं। 

ये सुनकर सामने से फोन कट हो जाता हैं। 

तभी अनिशा उन दोनों से एक बार फिर पूछती है- लावन्या और लक्षिता, मुझे तुम बताओगी की ये रिहासपुर वाला क्या सिलसिला हैं। मुझे तो कुछ समझ नहीं आ रहा हैं यार।

लक्षिता कुछ बोलने ही वाली थी कि तभी उनकी क्लास स्टार्ट हो गयी थी तो वो तीनों अपनी क्लास में चली जाती हैं।लावन्या और लक्षिता अभी भी कुछ सोच रही थी कि तभी उनकी प्रोफेसर उनकी क्लास में आती हैं और पूरी क्लास में ये न्यूज एनाउंस करती है कि जो बच्चे पिछली बार रिहासपुर ट्रिप पर गये थे उनको इस बार भी जाना कम्पलसरी है वरना उनको इस बार फैल कर दिया जाएगा। 

ये सुनकर लावन्या हड़बडी़ से खडी़ होती है और प्रोफेसर से बोलती हैं- मैम, क्या मैं और लक्षिता इस बार रिहासपुर ट्रिप पर ना आए तो???

प्रोफेसर- ठिक है मत आओ! बस अगले साल वापिस एग्जाम देने के लिए तैयार रहना।

ये सुनकर लक्षिता और लावन्या थोडी़ उदास हो जाती हैं। वे तीनों अपना नाम उस ट्रिप पर जाने के लिए लिखवा देती हैं।

प्रोफेसर- ओके बच्चो! मैंने आप सबका नाम लिख दिया है और ट्रिप पर हमें परसों जाना है तो सब तैयारी कर लेना। यह कहकर प्रोफेसर क्लास से चली जाती हैं।।।।।