सिमरन सोच रही थी कि कही मैं साहिल के साथ तो गलत नही करूंगी ना इससे? यही बात उसे रोक रही थी, साहिल की बात मानने से! पर फिर वो सोचती हैं कि हमेशा मैने दूसरो का ही पहले सोचा है, इसलिए मेरे साथ हमेशा बुरा हुआ है। इस बार पहले खुद के बारे में सोच लेती हुं, वैसे भी साहिल और तानिया दीदी सामने से मेरी मदद करना चाहते है। एक बार इनकी मदद लेने में क्या जाता है, वैसे भी मेरे पास और कोई ऑप्शन नही है।
तानिया - क्या सोच रही हो सिमरन? साहिल ठीक ही कह रहा है, हम भी तुम्हारे साथ है, इस बदले में!
साहिल - सिमरन अब इतना मत सोचो और बताओ कि तुम्हे यह प्लान कैसा लगा? क्या तुम मुझसे शादी करने को तैयार हो?
सिमरन - ठीक है साहिल, मैं तैयार हूं। लेकिन अगर तुम्हारे परिवार में इसकी वजह से कोई प्रॉब्लम आई तो?
तानिया - वो सब मैं संभाल लूंगी, तुम बस अपना फैसला बताओ, डियर!
सिमरन - थैंक्यू दीदी, आप मेरी इतनी मदद कर रहे है।
तानिया - एक तरफ दीदी भी बोलती हो, और दूसरी तरफ थैंक्यू बोलकर पराया भी कर देती हो! उसने थोड़ा सा नाराज होते हुए कहा, तो सिमरन भी मुस्कुरा दी।
साहिल - एक काम करते है सिमरन, हम कल के कल ही शादी कर लेते है कोर्ट जाकर! मैं अपने lawyer को बोल दूंगा, वो सभी पेपर्स तैयार करवा देगा।
सिमरन - हम्म्म ठीक है। अभी भी सिमरन sure नही हो पा रही थी अपने डिसीजन को लेकर! पर उसे पता था कि अगर उसे अपना रिवेंज लेना है तो उसे थोड़ा selfish तो बनना ही पड़ेगा। तो वो तैयार हो जाती है।
सिमरन - मैं अपने कमरे में जा रही हुं दीदी! और ये कहकर वो अपने कमरे में चली जाती है। वहां पर बस साहिल और तानिया ही रह जाते है।
साहिल - दीदी, मैने सही डिसीजन तो लिया है ना? आपको क्या लगता है।
तानिया - हां साहिल! तुमने बिल्कुल सही decide किया है। आज सिमरन को हमारी जरूरत है, तो हमे उसकी मदद करनी चाहिए।
साहिल - पर मुझे एक बात की चिंता हो रही है दीदी?
तानिया - क्या साहिल? कही तुम मम्मी पापा के बारे में तो नही सोच रहे हो ना?
साहिल - आपने बिल्कुल सही सोचा दीदी ! हम उन्हे क्या जवाब देंगे? लेकिन मैं सिमरन की मदद करना चाहता हुं।
तानिया - तुम उनकी चिंता मत करो। मैं उन्हे समझा दूंगी। और उन्हे हम यही बताएंगे कि सिमरन तुम्हारी वाइफ ही है। बाद में समय आने पर हम उन्हे सच बता देंगे।
साहिल - हां दीदी। आप सही कह रहे हो। एक बार मम्मी पापा सिमरन को जान लेंगे तो उसके बाद उन्हें सच पता लगने पर, वो हमारी बात जरूर समझेंगे। पर मुझे लगता है कि सिमरन के मन में अभी भी थोड़ा doubt है।
तानिया - तुम एक काम करो, जाओ और जाकर उससे बात करो। अभी भी मैं बीच में आ गई थी, तो वो शायद खुलकर नही बोल पाई।
साहिल - हां दीदी, आप ठीक कह रही है। भले ही यह शादी एक कॉन्ट्रैक्ट हो, लेकिन उसे फिर भी अजीब तो लग ही रहा होगा ना। मैं बात करके उसे थोड़ा comfort फील करवाता हुं। और साहिल चला जाता है।
तानिया पीछे से साहिल को जाते हुए देख रही थी और सोच रही थी कि तुम भले मुझसे छुपा लो साहिल, लेकिन मैं तुम्हारी बड़ी बहन हूं! बहुत अच्छे से तुम्हारा मन पढ़ना जानती हुं। बस अब तो भगवान जी से यही दुआ है कि तुम्हारे इस रिश्ते को कभी न टूटने दे। और तुम जल्दी से अपने दिल की बात सुन पाओ। तुम सिमरन की तकलीफ सिर्फ देख नही रहे हो, बल्कि उसे दिल से महसूस कर रहे हो। मैं जानती हूं कि तुम उसके लिए कुछ तो महसूस करते हो। अब जल्दी से जल्दी बस तुम खुद अपने आप को पहचान लो, कि तुम्हारे मन में सिमरन के लिए मदद की भावना के साथ साथ प्यार की भावना भी है। बस एक बार तुम खुद यह realise कर लो, तो तुम सिमरन के मन में तो प्यार जगा ही लोगे! फिर तानिया मुस्कुराती है, और अपने कमरे में चली जाती है।
इधर साहिल, सिमरन के कमरे के बाहर जाता है, और दरवाजा knock करता है। सिमरन दरवाजा खोलती है, तो साहिल को देखकर बोलती है ;
सिमरन - कुछ काम था क्या आपको मुझसे साहिल?
साहिल - हां, वो कुछ बात करनी थी तुमसे!
सिमरन - आइए ना अंदर बैठकर बात करते है। और वो अंदर आ जाते है।
साहिल - सिमरन, तुम्हारे मन में कोई भी doubt हो तो तुम मुझसे पूछ सकती हो। साहिल ने बिना बात घुमाए सीधा सीधा कहा।
सिमरन - Actually मुझे भी आपसे कुछ बात करनी थी। हम एक ऐसे रिश्ते में बांधने जा रहे है, जो दुनिया के सामने पवित्र है। हम कही ऐसा करके पाप तो नही कर रहे है। हम शादी का मजाक तो नही बना रहे है ना!
साहिल एक बार तो सिमरन की बात सुनकर सोचने लग जाता है कि कोई इतना अच्छा कैसे हो सकता है कि अभी भी दूसरो के बारे में हो सोच रही है। खुद चाहें प्रॉब्लम में हो! इतना नेक दिल भी कोई होता है भला! फिर वो बोलता है कि;
साहिल - देखो सिमरन, कुछ पाने के लिए कभी कभी हमे थोड़ा गलत रास्ता चुनना होता है। इसका मतलब यह नही है कि हम गलत है। क्योंकि कभी किसी को सही रास्ता दिखाने के लिए हमे थोड़ा सा गलत भी बनना पड़ता है।
सिमरन - आप सही कह रहे हो साहिल! वैसे भी अच्छा बनकर हमे कुछ हासिल नही हुआ है। पर मैं अपने बदले के चक्कर में आपकी जिंदगी तो खराब नही कर रही हुं ना! मैं आपको पहले ही बता दूं कि अब मैं कभी किसी से शादी नही करना चाहती हूं। आपसे भी बस कॉन्ट्रैक्ट मैरिज ही कर रहे है। वो भी बाद में खत्म हो जायेगी।
साहिल को ये बात कही न कही बुरी लगती है, लेकिन वो खुद उसे इग्नोर कर देता है।
साहिल - हां मैं जानता हुं सिमरन! इसलिए मैं खुद यहां यह क्लियर करने आया हूं कि मैं यह अपनी मर्जी से कर रहा हुं। क्योंकि मुझे भी विपिन को सबक सिखाना है। तो अब तुम इतना मत सोचो और हम मिलकर सभी को सबक सिखाते है।
सिमरन - हां, अब मै ज्यादा नही सोचूंगी। बस शादी करते ही दुनिया के सामने आ जाऊंगी और फिर अपने परिवार के सामने भी! और उन्हे अपनी गलती का एहसास करवाकर रहूंगी।
फिर साहिल और सिमरन थोड़ी देर नॉर्मल बात करते है और फिर साहिल गुडनाइट बोलकर सिमरन के कमरे से चला जाता है।
अगली सुबह साहिल और सिमरन जाकर कोर्ट में जाकर शादी कर लेते है, और साथ ही उनका वकील कॉन्ट्रैक्ट के पेपर भी तैयार करवा देता है अलग से! ताकि शादी के सर्टिफिकेट में कॉन्ट्रैक्ट वाली बात पता न चले, और वो किसी को भी proff के तौर पर वो मैरिज सर्टिफिकेट दिखा सके। तानिया उनके साथ नही आई होती है, क्योंकि उसे अपने boutique में कुछ काम होता है। साहिल और सिमरन अब sure थे अपने decision को लेकर! साहिल ने सिमरन को कहा कि हमे अपनी यह फोटोज पब्लिक में वायरल करनी होगी इसलिए उसने फोटोग्राफर को बुला लिया है। वो यह बोल ही रहा होता है, तब तक तो फोटोग्राफर आ भी जाता है, और फिर वो अपनी फोटोज न्यूज चैनल में भेज देते है। साहिल एक प्रोडक्शन कंपनी के मालिक का बेटा है, तो उसकी फोटोज तो वायरल होनी ही है।