( __/)
( • . •)
( >💜💜💜राहुल बॉटल घुमाया बॉटल अपनी रफ्तार तेज करते हुए घूमने लगी सबकी नजर घूमते बॉटल पर अटकी हुई थी। अब आगे,,,,
और वही हमारी मस्ती का पारा हाई था वो बॉटल को ऐसे देख रही थी मानो उसके इशारों पर ही गोल गोल नाच रही हो वही राहुल मन ही मन भगवान से प्रार्थना कर रहा था की वो ही जीते अगर ऐसा हुआ तो वो जो चाहे वो करवा सकता हैं मस्तानी से वही मस्ती गेम इसलिए ही बिच में छोड़ कर जा रही थी क्यूंकि वो जानती थी राहुल कितना गिरे हुए सोच का है जब तक मौका ना मिले नॉर्मल रहता हैं पर मौका मिलते ही हाथ साफ कर लेता है।
मनिष से दोस्ती भी अपने मतलब के लिए ही किया था वो और रियू अच्छे से समझ गए थे लेकिन बाकी सब और हमारा भोला भाला मनीष अनजान था।
बॉटल अपनी रफ्तार धीमी करने लगी और और और उसका मुंह मस्ती की तरफ इशारा करते हुए राहुल की तरफ देखने लगा।
मस्ती चहकते हुए चिल्लाई "yasssssss,,, मैं जीत गई यस यस यस,, यिप्पीईई,,, होए होए मै जीत गई ओए होए मै जीत गई" खुशी से उछल उछल कर झूमते हुए वो मनीष और रियू को हाई फाई दी सभी उसकी खुशी वाली बचकानी हरकते देख हंसने लगे।
तो वही राहुल सर ना में हिलाते हुए मस्ती को अजीब तरह से या फिर कहूं गंदी नज़र से घूरने लगा।
रियू की नजर पड़ी गुस्से में उसे घुरी और मस्ती को वापस खींच कर बैठाते हुए बोली "बाद में नाचना पहले इसे पूछ तो ले ट्रुथ लेगा की डेयर?"
मस्ती राहुल को देखी तो वही राहुल उसे इंप्रेश जमाने के चक्कर में बोल पड़ा "मैं डेयर लूंगा"
सभी उसे हैरानी से देखे तो वही मस्ती और रियू की भौंहे तन गई वो मन में बोली "आखिर ये कमिना कलमुहा करना क्या चाहता है ये तो "आ बैल मुझे मार" वाली बात हो गई खैर हमे क्या ? मरे"
उन्हे सच में उससे कोई लेना देना नहीं था। दोनो एक दुसरे को देखी और शातिर स्माइल कर आई विक की
मनीष सर पीट कर बोला "भाई इतनी भी क्या जल्दी थी?"
उत्साह बोला "हा भाई डेयर लेने से पहले थोड़ा सोच तो लेते किस्से ले रहे हो"
इनकी ऐसी बाते सुन अब राहुल को "अब पछतावे होवे का जब चिड़िया चुग गई खेत " वाली फिलिंग आ रही थी।
उसने मस्ती को देखा जो डेंजर स्माइल कर उसे ही देख र,,,नही नही घूर रही थी जैसे कह रही हो "आज तो तेरी लगी वांट,,, वांट,, वांट"
"बेटा राहुल इंप्रेसिंग के चक्कर में जल्द बाजी कर गलत फैसला तो नही कर लिया तू? ना जाने अब ये क्या करवाएगी ? जो भी करवायेगी नेक काम तो बिलकुल नहीं करवाएगी,,ये इसका चेहरा देख के ही पता चल रहा हे भगवान बचा लेना" वो ख़ुद को नॉर्मल दिखाए मन में भगवान से गुहार लगा रहा था वरना अंदर से तो डर के मारे थर्र थर्रर काप रहा था ।
तभी मस्ती चहकते हुए बोली "ओके ok तो मैं टास्क बताने जा रही हू लेकिन सिर्फ मनीष और राहुल को"
सभी एक साथ कन्फ्यूज होकर सवाल किए "मनीष को क्यू?"
"क्युकी ये टास्क में दो लोगो का काम है समझें दो लोग दो लोग दो लोग" मस्ती सभी के आंखो के सामने से अपनी दो उंगलियां फिराती हुई बोली और अपनी जगह आकर बैठ गई सभी राहत की सास लिए वरना उन्हे लगा था आंखे ही कोचक कर निकाल देगी ये मस्तानी
तभी कुछ सोचकर राहुल बोला "हा तो ठीक है ना उत्साह या स्ट्रॉन्ग भाई को लेलो मनीष ही क्यों?"
मस्तानी नाखून चबाते हुए बड़े आराम से "विनर मैं हु या तू?"
राहुल मुसकुराते हुए एकटक देख "तुम"
"फिर वही होगा जो मैं चाहूंगी मनीष एक बार होगा,, बार बार होगा या हजार बार,,होगा वही जो मैं चाहूंगी तू अपना सड़ा मुंह बंद रख और चुप चाप टास्क कंप्लीट कर ज्यादा माथा पच्ची नई करने का"
मस्ती को अब सहन नही हुआ और वो उसके मुंह पर बेजजती कर ही दी जो रियू को छोड़ सबके लिए नॉर्मल था क्यूंकि उन्हे असली वजह नही पता थी।
सभी मुंह दबाए हस रहे थे तो वही राहुल का मुंह बना हुआ था तो वही मनीष सर पर हाथ रख खड़ा था जैसे कह रहा हो "इस लड़की का कुछ नहीं हो सकता"
"ठीक है बोलो क्या है टास्क" राहुल मुंह बनाते हुए बोला।
"चल आ इधर" मस्ती उसे थोड़ी दूर एक कोने में लेकर गई सभी देखने लगे आख़िर पहली बार ऐसा टास्क देख रहे तो आखें फाड़ कर देख रहे ।
मस्ती राहुल को कुछ समझाई तो वो स्माइल कर ok बोल दिया। फिर उसे वापस भेज कर मनीष को बुलाई और उसे भी कुछ समझाने लगी लेकिन उसकी बात सुन मनीष के चेहरे पर घबराहट थी सभी गौर से देख रहे थे। मनीष ना नुकुर कर रहा था लेकिन मस्ती तो मस्ती है मनीष को अपनी बात मनवा ही ली और वापस जगह पर आकर बैठ गई।
तो रियू उसे अपनी ओर खींचकर पूछी "अबे नौटंकी,,ऐसा क्या टास्क दी तू ? मुझे भी बता"
तो मस्ती डरावनी हसी हस्ते हुए "हिहीहेहे हूं हूं हूं हा हा हाआ,,,आईटमबॉम टास्क,,देखती जा"
राहुल और मनीष आमने सामने खड़े थे । राहुल स्माइल कर रहा था तो वही मनीष घबरा रहा था उसके माथे पर पसीना आ रहा था उसने मस्ती को देखा जो उसे हिम्मत से काम लेने का इशारा कर रही थी। वो उसे आंखे छोटी कर घूरा जैसे कह रहा हो "कोई नेक काम नहीं करने जा रहा जो हिम्मत से काम लू,,बेअक्कल गधी कही की" उसके बिन कहे बात को समझते हुए मस्ती बत्तीसी चमका दी जैसे कह रही हो "मेरे प्यारे बुद्धू बेस्ट अपनी besti के लिए इतना नही कर सकता"
तो मनीष भी आखें चढ़ाते हुए उसे घुर कर जैसे कह रहा हो "हा तो राहुल भी तो मेरा बेस्ट फ्रेंड है न"
इतना ही था की अब मस्ती का खतरनाक रिएक्शन स्टोरी पर छा गया।
मस्ती उदास कुमारी की तरह अपना चेहरा लटका ली रियू बहुत देर से दोनो का बदलता रियेक्सन देख रही थीं और समझ भी रही थी।
मस्ती का ऐसा रिएक्शन देख रियू उसे
घुर कर "emotional blackmailer कही की"
सही कहा रियू ने यही वो खतरनाक रिएक्शन है जिसे देख मनीष एक सेकेंड में पिघल जाता है।
मस्ती को ऐसे देख मनीष सर पीट लिया और राहुल को देखा जो उसे ही मुस्कुराते हुए देख रहा था उसने भी उसे फेक स्माइल दे दी
राहुल बोला "चल स्टार्ट करते हैं"
( __/)
( • . •)
( >💜💜💜😂ऐसा क्या task था ? जानने के खातिर जल्द ही मिलेंगे next ep में