Three best forever - 22 in Hindi Comedy stories by Kaju books and stories PDF | थ्री बेस्ट फॉरेवर - 22

The Author
Featured Books
  • दिल ने जिसे चाहा - 27

    Dr. Kunal तो उस दिन Mayur sir को ये बता कर चले गए थे कि—“शाद...

  • अदाकारा - 62

    *अदाकारा 62*     शर्मिलाने अपने दिमाग पर ज़ोर लगा...

  • Tere Ishq Mein - Explanation - Movie Review

    फिल्म की शुरुआत – एक intense Romanceफिल्म की शुरुआत एक छोटे...

  • Between Feelings - 1

    Author note :hiiiii dosto यह एक नोवल जैसे ही लिखी गई मेरे खु...

  • Mafiya Boss - 3

    in mannat गीता माँ- नेहा, रेशमा !!ये  तुमने क्या किया बेटा?...

Categories
Share

थ्री बेस्ट फॉरेवर - 22

( _/)
( • . •)
( >💜💜💜 Wlcm नमूने दोस्तो 😝 next ep पढ़ लो,,,
बार बार अपनी बेज्जती होते देख रिचा गुस्से में लाल हुए जा रही थी अब आगे,,,

रिचा गुस्से में लाल हुए जा रही थी और धनेशी चुप चाप मस्ती और रियू को जलती नजरों से घूर रही थी क्युकी वो बोलकर मनीष के सामने अपनी इंसल्ट नही कराना चाहती थी इसलिए चुप रह गई और रिचा को शांत करने लगी। तो वही सभी मुंह दबाएं हंसी कंट्रोल कर रहे थे।

"बस बस,,,मैं बॉटल लेकर आता हूं" बात को रफा दफा करते हुए ये बोल मनीष जल्दी से उठकर गया और वेज डायनिंग रूम से 
को,,को,,कोला की एक बॉटल लेकर आया और
बोला "लो बॉटल आ गया अब गेम शुरू करते हैं"

मस्तानी बोली "सबको पता होगा ये कैसे  खेलते हैं और जिस अनाड़ी को नहीं पता तो उसके लिए मैं मुफ्त में ज्ञान दे रही हू ये,,," 

सभी ऊंची आवाज में "कोई जरूरत नहीं है हम सब खिलाड़ी हैं तुम बॉटल घुमाओ" 

मस्ती घमंड करते हुए " मुझसे बड़ा खिलाड़ी no one here ok " और बॉटल घुमाई।

बॉटल घूमते घूमते घूमते उसका मुंह स्ट्रॉन्ग की तरफ हुआ। सभी की नजरे उस पर ऐसे थी जैसे वो कोई हलाल होने वाला बकरा हो

स्ट्रॉन्ग हड़बड़ा कर "ऐसे क्या घूर रहे? जल्दी बोलो क्या करना है?" 

सभी कन्फ्यूज होकर उसे देखने लगे। 

मस्ती बोली "ए बड़े भइया डेयर लिए हो का?" 

स्ट्रॉन्ग कंधे उचका कर "नही तो?" 

सभी मुंह बनाकर "तो काहे पूछ रहे की क्या करना है?" 

ये सुन उसका मुंह बन गया और बोला "ट्रुथ लिया हु " 

मस्ती शरारती स्माइल कर "अच्छा तो ये बताओ,,,इस जन्म में तुम्हारी कोई गर्लफ्रेंड रही हैं क्या ?" 
ये सुन स्ट्रॉन्ग हैरान रह गया फिर अचानक हाथ को आपस में टच करते हुए शर्माने लगा। 

"आए हाए इनका शर्म तो देखो" धनेशी और रिचा साथ में स्ट्रॉन्ग को छेड़ते हुए बोली।

रियू सड़ा हुआ मुंह बनाकर "हा हा देख रहे लेकीन अब बस करो वरना उल्टी आ जायेगी मुझे" धनेशी रिचा और स्ट्रॉन्ग का मुंह बन गया तो वही सबकी हसीं छुट गई।

राहुल हस्ते हुए बोला "लगता हैं पुरी दुनियां भर की शर्म इसको ही चिपक गई" 

उत्साह जम्हाई लेते हुए "ए भाई शर्मा बाद में लेना पहले जो सवाल किया उसका जवाब दे वरना मैं बोरियत में यही सो जाऊंगा" 

मनीष मुसकुराते हुए "हा भाई जल्दी बता दो ताकी गेम आगे बढ़े" 

"हा और सच सच बताना क्योंकि झूठ बोला तो मुझे वैसे भी पता चल ही जाएगा" मस्तानी किसी महान तेजस्वी की तरह बोली । 

तो वही उसकी ये बात सुन 

"क्यू,,तुम क्या कोई चमत्कारी ज्योतिषी हो जो पता चल जाएगा " धनेशी उसे टोंट मारते हुए बोली तो हमारी हिरोइन भी कहा कम थी।

मस्तानी आराम से बोली "हा मैंने ही ज्योतिष बनकर तेरे मम्मी पापा को बोला की तू टपकने वाली है तभी तो पैदा होकर अभी यहां पड़ी है"

उसकी बात सुनकर एक बार फिर सब की हसी छुट गई। तो वही धनेशी मुंह फुलाकर मस्ती को घूरने लगी और कर ही क्या सकती थी बिचारी।

तभी रियू भड़कते हुए "अबे ए,,तू जल्दी बताएगा या मुहूर्त निकलवाऊ" 

रियू का पारा हाई होते देख स्ट्रॉन्ग फट से बोला "मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है ना इस जन्म में और न पिछले जन्म में मैं सिंगल हु I am single" 

सभी हैरानी से "सच में?" स्ट्रॉन्ग मुंडी हा में हिला दिया।

सभी मुंह बनाकर उसे घूरने लगे आख़िर उसका इतना बढ़ा चढ़ा कर बताना और लड़कियों की तरह शर्माता देख सबको लगा था की पक्का इसकी gf है पर यहां तो gf का पोपट हो गया।

रियु उसे अजीव तरह से घूरते हुए "जब gf है ही नहीं तो इतना शर्मा काहे रहा था बे?" 

स्ट्रॉन्ग मासुमियत से "क्या करता शर्म आ गई तो" उसके जवाब पर सब अपना सिर पीट लिए।

"खैर छोड़ो इसे गेम आगे बढ़ाते हैं" ये बोल मनीष इस बार बॉटल घुमाया और इस बार बॉटल का मुंह उत्साह की तरफ देखा।

उत्साह अंगड़ाई लेकर "चलो अच्छा है मेरी बारी आ गई बहुत बोर हो रहा था बैठे बैठे" 

रियू उसे घुरकर "ट्रुथ एंड डेयर जल्दी बक" 

उत्साह फट से "डेयर,,, अब बोलो क्या करना है " 

राहुल बोला "जा भूतों के साथ टायलेट साफ कर" रियू बोलने जा रही थी की राहुल बीच में नाक घुसेड़ दिया उसकी बात सुन तो सबकी हसीं छूट गई तो वही रियुमा उसे बुरी तरह घूरने लगी।

तो वही राहुल की बचकानी टास्क सुन उत्साह सड़ा सा मुंह बनाकर "छीईईई,,,"  सभी ठहाके लगा दिए।

"सच में करना होगा? प्लीज कोई तो रहम करो भूत के साथ रोमांस करने को बोल दो कर लूंगा" उत्साह बिचारा सा मुंह बनाते हुए बोला। 
एक बार फिर सभी ठहाके लगा दिए।

"ए task मैं दूंगी समझे तो जिसे अपना नाक मुंह प्यारा है वो इस बार बिच में न घुसाए" ये बात वो राहुल को घूरते हुए बोली थीं जो सबके साथ राहुल भी अच्छे से समझ गया था । 
सबको चुप्पी साधे बैठे देख रियू बोली "सुन बे उकसे,,," ये सुन फिर सबकी हसी छुटने को हुई लेकिन रियू के डर से इस बार सभी अपना अपना मुंह चाप लिए।

उत्साह मुंह बनाकर "मेरा नाम उकसे नही उत्साह है" 

रियू बेपरवाही से "हा हा जो भी है भूतों में हद से ज्यादा इंट्रेस्ट है ना तुझे तो जा मेकअप पोत रही भूतनी के साथ डांस कर के दिखा"
उत्साह के साथ सभी हैरानी से रियु को देखने लगे फिर रिचा को देखा जो मेकअप पोतने में ही बीजी थी मतलब उसने कुछ नहीं सुना। 

"ए मेरी बेस्टी भूतनी नही है समझी खबरदार अब कोई भी दुबारा मेरी बेस्टी को भूतनी बोला तो" धनेशी अपनी बेस्टी की साइड लेते हुए गुस्से में बोली।

मस्तानी आखें गोल गोल घुमाकर "हमसे ज्यादा तो तू ही बोल दी छिपकली" सभी हस पड़े वही धनेशी का मुंह बन गया।

उत्साह धीमी आवाज में डर से थूक गटकते हुए रियू से बोला  "मेरी प्यारी बहना क्यों अपने इस प्यारे भाई को सैंडल से कुटवाना चाहती हो हाथ जोड़ता हु कोई और task दे दो" 

रियु भौंहे सिकोड़ बोली "ए तू मेरा भाई कबसे बना बे?" 

"अभी से अब प्लीज कोई और task दे दे" उत्साह दात दिखाते हुए जवाब दिया।

मस्तानी जम्हाई लेकर "Sorry भईया दूसरी बार चेंज नहीं होगा यही करना पड़ेगा अब चाहे हाथ पैर तोड़ो या सर फोड़ों लेकिन यही टास्क कैसे भी करो तो करो" 

राहुल उसे देख मुस्कुराते हुए "हा हा मस्तानी सही कह रही अब कोई अदली बदली नही होगी" उसकी नजर मस्तानी पर चिपक सी गई थी जिससे सब अनजान थे,,,,

( _/)
( • . •)
( >💜💜💜 क्या क्या क्या होगा इस कलमुहे के मस्ती को घूरने का परिणाम? जानेंगे next ep में मिलते हैं जल्द ही राम राम राम जी की🙏😁