( __/)
( • . •)
( >💜💌💜 होलाला प्यारे प्यारे सिरफिरे दोस्तों इस स्टोरी का चौकीदार आपका प्यारा बंकू ठीक हो गया। और अब मेरा भाई पंकु अपनी ड्यूटी पे वापस लौट गया तो अब से मैं ही रहूंगा चलो बहुत हुईं मैरी बक बक next ep पढ़ लो
"ओए चिपकली,,,अपने को सब पता है समझी,,,10 साल की उम्र से सर्च करके रखी हु सारी जानकारी" सभी उसे हैरानी से बड़ी बड़ी आंखे कर देखते हैं। अब आगे,,,
मस्तानी एक गमले के फुल को बाहर निकाल कर "आखें अंदर रखो अभी और भी जगह देखनी है" सभी हड़बड़ाते हुए नॉर्मल हुए।
"दस साल की उम्र में स्मार्ट फोन कहा से आया तेरे पास" रियुमा आखें छोटी कर घूरते हुए पूछी।
"हा यार,,,उस समय तो बटन वाला फोन भी बडी मुश्किल से देखने को मिलता था" मनीष मुंह लटका कर बोला।
"ये एक राज है जो मैं किसी को नहीं बताउंगी" मस्तानी शातिराना अंदाज में बोली ।
तभी अचानक से वो चीखी "आई मम्मीईई,,," रियुमा ने गुस्से में उसे पीठ पर एक मुक्का जड़ दिया था
और बोली "बताती हैं या लगाऊं एक और,,,"
"अरे यार मार क्यू रही बताएगी ना वो,,,है ना मस्ती तू बताएगी ना मुझे" मनीष मीठी मीठी आवाज़ में बोला।
"तेरी मीठी मीठी बातें मुझपर काम नहीं करेगी बे चल निकल" मस्ती रौब झाड़ते हुए बोली।
"तो मैं अपना तरीका अजमाऊ वो जरूर काम करेगा" रियु अपने हाथों का मुक्का बनाते हुए बोली।
"बताती हूं बताती हु पर अभी नही,,, पहले सब अपने अपने बेड रूम देखेंगे फ्रेश होकर मजेदार खाना खायेंगे फिर तुम लोगो को इस बंगले का चप्पा चप्पा का दर्शन कराउंगी इसलिए इस बात को अभी यही दफना दो नाईट टाइम खोल कर देखा जाएगा"
"मेरे ख्याल से मस्त,,, अ म,,मस्तानी ठिक कह रही जरा अपने आप को देखो सब" राहुल की बात सुन सभी अपना हुलिया देखते हैं जो गुंडे मावली की तरह लग रहा था सभी मस्तानी की बात में सहमत होकर सीढ़ियों से ऊपर जानें लगते हैं तभी
"ओए,,, कहा उधर किधर???" मस्तानी चिल्लाते हुए सबको टोकी सभी उसे कन्फ्यूज होकर घूरते हैं।
सभी एक साथ बोले "तुम ही तो बोली पहले सब अपने अपने बेड रूम देखेंगे वहीं देखने जा रहें"
"सबसे पहली जानकारी इस बंगले में बेडरूम को छोड़ हर चीज मिल जाएगी जैसे हर तरह का भूतिया खाना,,,भूतिया गेम्स,,,भूतिया लाइब्रेरी,,,भूतिया मूवी हॉल,,, भूतिया पार्टीक्लब,,, भूतिया स्विमिंग पूल और भूतिया म्यूजियम सब कुछ भूतिया टाइप का है पर बेड रूम नही है" मस्तानी की दी हुई जानकारी सुन सभी का सिर चकरा गया।
"तो फिर हम सोएंगे कहा?" सभी सर पर हाथ रख पूछे।
"क्या सर आप लोग ने यहा की जानकारी प्राप्त नही की ?" मस्तानी सभी टीचर्स की ओर देख सवाल की सभी टीचर्स एक दूसरे का मुंह देखने लगे की कोई जवाब दे दे पर सब एक दूसरे का मुंह ताकते बैठे थे। तभी
ज्ञानेद्रीय सर शांत भाव से "तुम्हे है ना यहां का सारा ज्ञान तो अब चलो हम सबको भी मुफ्त में दे दो"
प्रिंसीबल सर आराम से पैर पसार कर "वैसे भी हमारा काम तुम्हे,,, म,,,मतलब तुम सबको यहां लाना था जो हो गया बाकी यहां का समझना समझाना सब तुम लोगो को करना है"
"सही कहा सर आपने आखिर सारे काम हम ही क्यू करे आखिर हमें भी ट्रिप इंजॉय करने का मौका मिलना चाहिए हैं ना मोहि मेम" विजेंद्र सर हस्ते हुए बोले।
"बिल्कुल सही कहा सर आपने" मोहिंता मेम मुस्कुराते हुए बोली। विजेंद्र सर एक टक उन्हे देखने लगे तो ज्ञानेद्रिय सर दोनों को घूरते हुए मुठ्ठी भींच कर रह गए।
मस्तानी की नजर पड़ गई थी उसे माहोल गर्म लगने लगा तो वो चिल्लाते हुए बोली "ओए होए तो ठीक है चलो बाहर सब बेड रूम के दर्शन कराती तुम सबको"
"लेकिन बाहर तो कुछ भी नहीं है" सभी हैरानी परेशानी से बोले।
"अकल के अंधों ऐसे कैसे कुछ नहीं है टूटी फूटी झोपड़ी है ना" मस्तानी आखें छोटी कर सबको घूरते हुए जवाब दी।
"क्याआ,,,अब समझ में आया हमे तुम बेड रूम के नाम पर झोपड़ी में सुलाने वाली हो,,," रिचा और धनेशी दोनो ऐसे चीखे जैसे मस्तानी उन्हे सुल्ही पर चढ़ाने की बात बोल दी हो।
"अरे वाह फिर तो मजा आ जायेगा रात भर झोपड़ी में सोना एक दम भूतिया फीलिंग करना रोमांचक होगा है ना मैं तो बिलकुल तयार हु भूतिया झोपड़ी नाईट करेंगे चलो" उत्साह उत्साहित होकर बोला। तो
"नहीईई,,,मैं नही सोऊंगीगा उस कब्रिस्थान में" स्ट्रॉन्ग और धनेधी डर से एक साथ चीखे
तो रिचा भी डर से रोते हुए "हूं हु,,,और मैं भी नही सोऊंगी हूं ऊहूहू,,,उस घास फूस के ढेर में अगर मेरी सॉफ्ट ब्यूटी को कुछ हो गया तो my god no no no not at all"
रियुमा गुस्से में भड़कते हुए "ए डरपोक लोग ज्यादा ऊलजुलूल नही सोचने का और तू,,,साप बूटी है तू जिसके सामने भूत भी सपेरा बन बीन बजाने लग जाए बड़ी आई सॉफ्ट ब्यूटी वाली" सभी मुंह दबाए हंसने लगे तो वही धनेशी और रिचा गुस्से भरी नज़रों से उसे घूरने लगी।
"आखें अंदर ही रख वरना निकाल दूंगी" रियु बिना उनकी तरफ देखे बोली तो दोनो डर से हड़बड़ा कर नज़रे फेर ली।
"देखो जिसको बेड रूम चाहिए वो मुझे फॉलो करो वरना,,," इतना बोल मस्तानी जानबूझकर रुकी तो
सभी एक साथ हैरानी से "वरना,,,???"
"वरना पड़े रहो यही अपने को घंटा फर्क नहीं पड़ता,,,चल रियू,,,चल बे मनी" मस्तानी ऑडर देते हुए बोली।
"अब चलो भी सब मस्ती को यहा की पूरी जानकारी है उसने अभी अभी कहा ना फिर एक बार चल कर देखने में क्या हर्ज" मनीष की बात पर सहमती जताते हुए
राहुल सभी को देख मुंह बनाते हुए बोला "मनीष सही कह रहा मै तो जाऊंगा चल मनीष रहने दे इनको यही लावारिश जैसे"
उसकी बात सुन सभी उसे आंखे छोटी कर घूरने लगे।
उत्साह उत्साहित होकर "मैं मै मैं मै भी आता हु चलो"
"च,, च चलो मैं भी च चलता हू डरता हूं तो क्या,,, मैं भी स्ट्रॉन्ग हु" स्ट्रॉन्ग अपनी बॉडी दिखाते हुए बोला। वो कांप रहा था सभी कन्फ्यूज होकर उसे देखने लगे।
"तुम डर बता रहे या अपनी ताकत समझ में नहीं आया???" राहुल मनीष उत्साह कन्फ्यूज होकर पूछे।
"दोनों" ये बोल स्ट्रॉन्ग दात दिखा दिया। तो सभी मुंह बिचका लिए।
और छहो बाहर की ओर जाने लगे तो सभी सोचते हुए उन्हे देखते तो कभी एक दूसरे का मुंह ताकने लगते। तभी
"बेज्जती का कोटा पूरा हो गया हो तो चलो सब मस्तानी के पीछे " ज्ञानेद्रीय सर मस्तानी के पीछे जाते हुए बोले।
"चलो चलो बच्चो फ्रेश होकर खाना भी खाना है" ये बोल विजेंद्र सर भी चल दिए।
"क्या अजीब बात बोलके जा रहे सर भला घास फूस में फ्रेश कैसे होंगे हम???" धनेशी मुंह बनाकर बोली।
"छी छी कितना अजीब लग रहा सुनने में ही" रिचा नाक मुंह सिकोड़ बोली।
( __/)
( • . •)
( >💜💌💜 होलाला प्यारे प्यारे सिरफिरे दोस्तों पार्ट मजेदार है तो कमेंट जरुर करना मिलते हैं जल्दी नेक्स्ट ep में बाय बाय टाटा 😁🥰