Hello guys
Let's start the story
रश्मि ने अपने भाई से पूछा आप यहां कैसे? तो राहुल ने कहा - मैं तुम्हें लेने आया था। क्या हुआ तुम्हें? ज्यादा सिरियस तो नहीं ? चलो मैं तुम्हें hospital लेकर चलता हूं।
रश्मि अपने भाई से कहती हैं - भाई मैं बिल्कुल ठीक हूं। इनसे मिलो ये है मेरे दोस्त पूनम और कार्तिक।
फिर पूनम और कार्तिक राहुल को hello बोतलें है बदलें में राहुल भी उन्हें hello बोलता है और उन दोनों को रश्मि का ख्याल रखने के लिए thank you भी बोलता है।फिर राहुल रश्मि को लेकर घर आ जाता है और कार्तिक पूनम भी अपने अपने घर चले जाते हैं।
घर पहुंच कर रश्मि कार्तिक के बारे में ही सोच रही थी और उधर कार्तिक भी रश्मि के बारे में ही सोच रहा था।
अगले दो-तीन दिनों तक रश्मि स्कूल नहीं गई।
जैसे ही रश्मि ठीक होने के बाद स्कूल गई तो सभी ने मिलकर रश्मि को suprise दिया।
रश्मि इस suprise से बहुत खुश हो गई।
सभी के दिलों में रश्मि की और इज्जत बढ़ गई थी। यश और दक्ष दोनों के दिलों में रश्मि के लिए प्यार और बढ़ गया था।
फिर कुछ दिनों बाद सभी की exams start होने वाली थी इसलिए सभी exam की preparation में लग गये। इस बीच रश्मि और कार्तिक की नजदीकियां बढ़ने लग गई थी।
Exam खत्म होने के जैसे ही result आया तो सभी ने अपना-अपना result देखा।
पूनम ने जब अपना result देखा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि पूनम top 10 में आई थी। ये उसकी life का सबसे बड़ा target था। इसलिए पूनम ने कार्तिक और रश्मि को गले लगा लिया और कहा - आज की treet मेरी तरफ से।
जब कार्तिक ने अपना और रश्मि का result देखा तो उसने रश्मि से कहा - तुम पहली ऐसी लड़की हो जिसने मुझे टक्कर दी है वरना अब तक मैं ही first आया करता था।
पूनम कार्तिक की टांग खिंचते हुए बोली - लेकिन अब नहीं आओगे। मेरी बचपन की Best friend है ही ऐसी जो किसी को भी टक्कर दे सकती है।
रश्मि पूनम की बचपन की friend से shocked हो गई और बोली - बचपन की, मैं कुछ समझी नहीं।
कार्तिक ने भी रश्मि को support किया।
फिर पूनम ने उन दोनों से कहा - क्या सारी बातें यही करनी है। चलो कहीं बैठ कर बातें करते हैं।
फिर तीनों एक cafe में जाकर बैठ गये और उन्होंने खाने के लिए कुछ oder किया।
वहां पहुंच कर पूनम ने कार्तिक के सर पर धीरे से मारते हुए कहा - अब भी नहीं पहचाने क्या इसे और तुम रश्मि, तुम भी वहां जाकर हमें भूल गयी।
कार्तिक और रश्मि दोनों ही पूनम की बातों से shocked हुए और दोनों ने मिलकर कहा- क्या हम तीनों एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं।
पूनम ने उन दोनों की problem को देखते हुए कहा - हां, कार्तिक ये और कोई नहीं हमारी बचपन की friend रेशु है। जो हम दोनों की इकलौती friend थी।
रेशु नाम सुनते ही रश्मि को अपने बचपन के दोस्त कातू और पूपू की याद आ गई और बोली - यानी तुम दोनों पूपू और कातू हो।
(\_/)
(•.•)
(/💜🐯