Bandhan - 12 in Hindi Fiction Stories by Maya Hanchate books and stories PDF | बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 12

Featured Books
Categories
Share

बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 12

recap

पिछले चैप्टर में हम यह पढ़ते हैं कि किस तरह कपाड़िया  हाउस में शिवाय का वेलकम होता है और उसके आने की खुशी में पार्टी रखी जाती है। दूसरी तरफ शिवाय की बहन पालकी शिवाय से नाराज है और शिवाय उसे 2 दिन से मनाता है पर वह मानतीं नहीं है। 

अब आगे



Aarohi ka Ghar 

बाहरी हिस्सा:

- एक बड़ा और सुंदर प्रवेश द्वार🚪 

- रंगीन साज-सज्जा और विशेष विवरण

- महल के आगे एक हरा-भरा बाग़

आंतरिक हिस्सा:

- विशाल लिविंग रूम (हॉल) आरामदायक बैठने के क्षेत्रों के साथ💺

- पारंपरिक Indian सजावट, जिसमें विशेष लकड़ी के फर्नीचर और रंगीन कपड़े हैं

- आधुनिक उपकरणों वाला बड़ा किचन और अलग डाइनिंग एरिया

- कई बेडरूम, प्रत्येक व्यक्तिगत स्वाद को दर्शाते हुए

- परिवार के लिए सुंदर आंगन (आंगन)

मुख्य विशेषताएं:

- आंगन में तुलसी का पौधा

- अध्ययन कक्ष

- पूजा स्थल

- लिविंग रूम में परिवार का प्रतीक चित्र

यह महल परिवार, प्यार और परंपरा का प्रतीक है।



आरोही के कमरे का दर्शन। Scenery of aaro is room



बाहरी दृश्य:



- बड़ा और सुंदर दरवाजा, जिसमें सोने की परत चढ़ी हुई है

- दरवाजे के दोनों ओर सुंदर पौधे और फूलदान है 

आंतरिक सजावट:

- बड़ा और आरामदायक बेड, जिसमें सॉफ्ट कुशन और रेशमी चादरें हैं

- दीवारों पर सुंदर पेंटिंग्स और फोटो फ्रेम

- फर्श पर मुलायम और रंगीन कार्पेट

- बड़ी और सुंदर खिड़कियां, जिससे सूरज की रोशनी आती है

सजावटी वस्तुएं:

- फूलों के गुलदस्ते

- सुंदर और रंगीन पर्दे

    . deddy 🐻 🐨 



व्यक्तिगत स्पर्श:



- आरोही के पसंदीदा पुस्तकों की अलमारी

- उसके पसंदीदा गानों की सीडी कलेक्शन

- उसके दोस्तों और परिवार के फोटो फ्रेम

- उसके पसंदीदा रंगों के तकिए और कवर है। 

🏠🏠🏠🏠🏠🏠🏠🏠

आरोही टहलते हुए अपने हाथों में एक फोटो फ्रेम लेकर फ्रेम के साथ बातें करती है। 

कितना अकुडु हो ,यार तुम ।हमेशा मुझे ही तुम्हें कॉल करना क्यों पड़ता है ।

कभी-कभी तुम भी कॉल कर सकते हो ना। पिछले दो दिन से मैंने तुम्हें कॉल नहीं किया तो तुमने भी मुझे एक बार कॉल नहीं किया है ।सडू कहीं का जब आओगे ना तो बताऊंगी की आरोही क्या चीज है। वैसे ही लगातार फोटो फ्रेम को देखते हुए बातें करती है या यह कहे उसे फोटो फ्रेम मे जो इन्सान को, शिकायत करती है। 

तभी कमरे में आरोही की मॉम आती है। अंकिता जी बोली बच्चा तुम शाम के पार्टी के लिए क्या पहनने वाली हो। 

अंकिता जी की बात सुनकर आरोही धीरे से फोटो फ्रेम को टेबल के ऊपर, उल्टा पलट कर रख देती है और बोलती है कि कौन सी पार्टी में। 

अंकिता जी आरोही की इस हरकत को देखती हैं। फिर भी कुछ नहीं बोलती है। वह मुस्कुराते हुए बोली तुम भूल गई हो क्या आज हमें कपाड़िया एस के पार्टी में जाना है ।वह रमन भाई साहब ठीक हो गए और शिवाय भी घर आया है ना जीस की वजह  से पार्टी रखी गई है। तो हमें वहां जाना है।

अंकिता जी की बात सुनकर आ रही अपने सिर पर चपत मारते हुए कहती है oh shit mama मैं तो भूल गई कि आज ही पार्टी है और जाना भी है। कोई बात नहीं अलमारी में से कोई भी ड्रेस निकाल कर रख दो मैं पहन लूंगी। 

आरोही की बात सुनकर अंकिता जी बोली बेटा तुम बड़ी कब होगी अभी भी बच्ची की बच्ची रहोगी क्या कल ससुराल जाओगी तो ऐसे ही काम करोगी क्या। 

आरोही और अंकिता जी एक दूसरे के साथ बात करते हुए आरोही के लिए ड्रेस ज्वेलरी और सैंडल कपबर्ड में से निकाल ती है ।

 यह लो आज के पार्टी के लिए तैयार होने के लिए मैंने तुम्हारे लिए सब कुछ निकाल कर रख दिया बस अभी तुम्हें इसे पहनना ही है। 

अंकिता जी की बात सुनकर आरोही बोली आप नहीं होती तो, मामां क्या होता मेरा। ?

अंकिता जी मुस्कुराती है फिर उसे बोलती है कि अच्छा यह बता, तू तरुण कब आ रहा है क्या बात हो गई तेरी उससे।

अंकिता जी की बात सुनकर आरोही का चेहरा लटक जाता है और बोलती है नहीं मामा अगर मैं उसे कॉल नहीं करूंगी तो वह भी मुझे कॉल नहीं करता है हमेशा में ही कॉल क्यों करती रहो उसे। 

अंकिता जी बोली नहीं बच्चा ऐसा नहीं बोलते कहीं बिजी होगा तुम तो जानती हो ना वह इंडिया का बेस्ट पेंटिंग आर्टिस्ट है। 

तुम जानती हो ना उसे वह अपना काम कितने मान से करता है।

अच्छा गुस्सा छोड़ दे ,उस को कॉल कर और पूछो वह कब आ रहा है वैसे भी तेरे पापा ने कहा है कि आज वह और मल्होत्रा भाई साहब तेरा और तरुण का शादी की डेट अनाउंस कर देंगे।।

अंकित जी की बात सुनकर आरोही बड़ी खुश हो जाती है । और बोलती ठीक है ।मामा में  उसे कॉल करके बताती हूं और पूछ भी लेती हूं। 

दोनों मां बेटी कुछ देर बात करते हैं फिर अंकिता जी वहां से चली जाती है। 

अंकिता जी के जाने के बाद आरोही उसे फोटो फ्रेम को सिद्ध करती है और बोलती है चलो अब हम आपको कॉल करते हैं। 

इतना बोलकर वह कॉल करती है। 

कश्मीर



।एक आदमी चेयर पर बैठकर कैनवास पर पेंट कर ही रहा था कि उसे कॉल आता है ।वह अपने बाजू में रखे हुए टेबल से अपना फोन उठाता है और बिना देखे कॉल रिसीव कर कर बोलता है,हेलो। बस हेलो ही बोलता है की दूसरी तरफ से एक लड़की की आवाज आती है। 

कहां हो तुम तरुण कब तक आओगे अरे यार मैंने एक बार कॉल नहीं किया तो क्या तुम भी नहीं करोगे आई नो की तुम बहुत बिजी हो पर 2 मिनट तुम्हारे पास टाइम नहीं है मुझे कॉल करने का पिछले दो दिन से मैं तुम्हें कॉल नहीं किया तो तुमने भी एक बार भी मुझे कॉल नहीं किया। यू नो व्हाट तुम मुझ जैसी स्वीट गुड लुकिंग प्रीटी लड़की डिजर्व ही नहीं करते। जो तुम्हारा इतना ख्याल रखती है जो तुम्हें बार-बार कॉल करती है और तुम्हारा हाल-चाल लेती है। 

वह लड़की बिना रुके बातें कर रही थी या कह सकते हैं। शिकायत कर रही थी। 

वह लड़की बोली अब खामोश क्यों हो बोलो, कुछ मैं  तब से तुम्हें पूछ रही हूं ।जवाब दो😤। 

तरुण बोला की यार तुम ! मुझे बोलने दोगी तो फिर बोलूंगा ना ? एक लंबी सांस लो और एक-एक करके मुझ से सवाल पूछो। फिर मैं जवाब दूंगा। 

वह लड़का यह बात इतनी प्यार से बोलता है कि कॉल की दूसरी तरफ से आरोही के चेहरे पर एक मुस्कान आ जाती है और वह खामोश हो जाती है। 

आरोही को खामोश पाकर वह लड़का आई मीन तरुण बोलता है कि जान! वह मैं पेंटिंग करने में बिजी था और यू नो ना जब मैं अपने काम में होता हूं तो मुझे किसी और चीज का ख्याल ही नहीं होता है और मेरे सामने इतना खूबसूरत सीनरी है कश्मीर का तो मैं सीनरी में और अपने पेंटिंग में इतना खो हीं गया था कि मुझे ध्यान में नहीं रहा कि मैं तुम्हें कॉल कर सकूं। 

तरुण  की बात सुनकर आरोही जो अपने कमरे में थी । वह बेड पर बैठ कर अपना एक पैर , ऊपर रख कर दूसरा पैर बैठ के नीचे हिलाते हुए अपने गोद में तकिया को रखते हुए बोली बड़े ही प्यार से बोली अच्छा यह सब छोड़ दो यह बताओ कि तुम कब आ रहे हो। 

आरोही की बात सुनकर तरुण  बोला जैसे ही मेरी यह पेंटिंग की कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा वैसे ही आ जाऊंगा। 

आरोही बोली hmm अच्छा सुनो आज कपाड़िया परिवार ने एक पार्टी रखी है जिसमें तुम्हारे पापा और मेरे पापा हमारे शादी का अनाउंसमेंट कर रहे हैं ।इसलिए मैं चाहती थी कि तुम भी आज उसे अनाउंसमेंट के समय मेरे साथ होते पर कोई बात नहीं मैं सब कुछ संभाल लूंगी। 

तरुण  ,आरोही  के बातों में खुशी और निराशा दोनों महसूस करता है। खुशी इस बात की की उन दोनों के शादी का अनाउंसमेंट होने वाला है और निराशा इस बात की की उस मोमेंट में वह दोनों एक साथ नहीं रहेंगे। 

तरुण आरोही की बात सुनकर बोला अच्छा ठीक है मैं जल्दी काम खत्म कर कर आने की कोशिश करता हूं। 

आरोही बोली अच्छा ठीक है जल्दी आना और हां याद से अपना खाना खा लेना काम के चक्कर में भूल मत जाना। 

तरुण बोला टाइम से खा  भी लूंगा और कोशिश करूंगा कि जल्दी आ जाओ अच्छा रखता हूं कॉल बाद में बात करते हैं। 

तरुण की बात सुनकर आरोही कॉल कट कर देती है। 

चलिए अब हम जानेंगे  तरुण के बारे में। 

तरुण भी इंडिया के रिचेस्ट फैमिली में से एक है। 

तरुण का पूरा नाम तरुण सिद्धार्थ मल्होत्रा है। तरुण के पिता का नाम सिद्धार्थ यश मल्होत्रा है और माता का नाम संध्या मल्होत्रा है तरुण की मां की मौत हो चुकी है जब उन्होंने तरुण की छोटी बहन रावी को जन्म दिया था। 

तरुण बचपन से अपने पापा के साथ ही बड़ा हुआ है। तरुण के दो कजिन सिस्टर है जिनके नाम काव्य मल्होत्रा वैशाली मल्होत्रा है यह दोनों चाचा जी के बेटियां है। तरुण के बड़े पापा को एक बेटा है जिसका नाम अजय मल्होत्रा है। 

तरुण के दादाजी का नाम यश मल्होत्रा है और दादी का नाम जया मल्होत्रा है। 

तरुण के दादाजी और आरोही के दादाजी बिजनेस पार्टनर्स थे और तरुण की मम्मी और आरोही की मम्मी बेस्ट फ्रेंड थे जिनकी वजह से आरोही और तरुण का रिश्ता बचपन में ही जोड़ा गया है। 

Looks of Tarun Malhotra 

🪮बाल गहरी भूरा, परफेक्ट मेसी और स्टाइलिश कट है।

👁️ पियर्सिंग काली एक्सप्रेसिव और केप्टिवेटिंग है।

🙂 चेहरा चिसल्ड फीचर्स स्ट्रांग जॉलाइन ब्राइट चार्मिंग फेस स्मूथ रेडिएंट और ग्लोइंग वर्म है। 

ऊंचाई 5.9 लंबा और लिंग फीट और इटैलिक बिल्ड बॉडी है. 

Aaj ke liye Bus itna hi।  चलो FIR lautenge aage ke chapter ke sath tata bye bye namaste. 

क्या होगा पार्टी में। 

जब पता चलेगा शिवाय को आरोही और तरुण के शादी के बारे में तो कैसे रिएक्ट करेगा शिवाय।