अपनी मां के मुंह से अजय का नाम सुनकर इशानी का मुंह बन गय गया उसे अपने पिछले जन्म की यादें याद आने लगी कि किस तरह जीने से धोखा दिया तो वह भी सीना के साथ मिलकर ईशानी ने मुंह बनाते हुए कहा मां प्लीज उसे अजय का नाम लो आप बोलो
तो मैं अजय को छोड़ने के लिए तैयार हूं ।
जिस पर सुरेश जी हंसते हुए बोले ।
अरे आज हमारी ईशानी बेटे को क्या हो गया जिस प्यार के लिए वह हमसे इतना लड़ती है आज उसी को छोड़ने के लिए तैयार हो गयी।
नहीं बेटा ऐसा कुछ नहीं है हम अजय को भी मानते हैं बहुत अच्छा बच्चा है वो।
पता है कितना जब तुम यहां नहीं थी जब हम सब तुम्हें सब ढूंढ रहे थे तब उसी ने हमारा ख्याल रखा कहते अजय की तारीफ करने लगे।
अजय की तारीफ सुहानी को सुहाने गई थी लेकिन फिर भी वह बात डालते हुए बोली पापा मैं आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं
हूं कहते हुए ईशानी फूट फूट कर रोने लगी ।
इशानी को इस तरह रोता हुआ देख कर सुरेश जी और आरती जी एक दूसरे को इस देखने लगे ।
उन्हें समझ में नहीं आ रहा था की इशानी को क्या हा गया है।
तभी ईशानी के पापा ईशानी के पास आते हैं और उसके सर पर हाथ रखते हुए कहते ईशानी बच्चा क्या हुआ है क्यों रो रही हो।
अपनि पापा की बात सुन कर इशानि और फूट फूट कर रोने लगी।
व ईशानी कैसे और किस मुंह से कहते कि वह अपने मां-बाप को 4 साल के बाद देख रही है तो उसके मन में भारत इमोशन का इमोशन उसके आंखों से निकल रहे है।
ईशानी अपने पापा के सीने से लगते हो बोली नहीं पापा कुछ नहीं मैं ठीक हूं बस ऐसे ही मुझे रोना आ गया तो रोने दीजिए ना मुझे ।
केहते हुए इशानि सिसकने लगी। आरती जी भी इशानि के सर पर हाथ रख उसे संभालने की कोशिश कर रही थी।
अभी दोनों दोनों इशानी को संभाल ही रहे थे कि पीछे से एक लड़के की गंभीर आवाज आती है ।
अच्छा तो तू यहां पर है और हम तुम्हें पूरे राजस्थान में ढूंढ ढूंढ कर थक गय है।
तुझे शर्म नहीं आती इस तरह यहां पर मेरे हिस्से का प्यार ले रह है कहते हुए वह सख्श अंदर आया।
ईशानी ने अपने आंखों से आंसू पूछा और पलट कर देखी तो उसका भाई उसके सामने खड़ा था।
उसके भाई का नाम राहुल था राहुल को देखकर ईशानी बहुत ज्यादा खुश हो गई हो राहुल के गले लगते हो बोली भाई तू भी आ गया ।
तुझे पता मैं तुझे कितने सालों बाद देख रही हूं ईशानी ने कहा तो राहुल उसे टोकते हुए बोला सालों बाद पागल लगता है तेरी याद दश चली गयी है।
अभी तीन ही दिन हुए हैं तुझे हमसे जुदा हुए ।
और इन तीनों से मेरी बैंड बाजी हुई है।
भिखारी की तरह तुझे ढूंढ रहा हूं गली-गली कहां गई थी।
जिस पर ईशानी अपने नजर झुकते हुए केहती है।
अरे भाई मै हॉस्पिटल में थी, आप सब को मेरी चोट नहीं दिख रही है का।
कहते हुए इशानि सब कू अपने सर की चोट दिखती है।
राहुल की नजर अब जा कर ईशानी की चोट पर जाती है woउसके चोट को सेहलते हुए कहता है तु ठीक है ना मेरी बहन।
जिस पर इशानि केहती है हां मैं ठीक हूं आप चलिए मुझे बहुत भूख लगी है।
आपको पता है मैंने कितने टाइम से खाना नहीं खाया है कहते हुए ईशानी अपनी मम्मी पापा और राहुल को नीचे डाइनिंग टेबल पर ले गई ।
लता सबके लिए डिनर लगती है तब जाकर ईशानी सब के साथ डिनर करती है ।
डिनर करने के बाद वो अपने मम्मी पापा और भाई से खूब सारी बातें करती है रात के 12:00 बजे उसकी बात खत्म होती है और वो अभी भी बातें करना चाहती थी।
लेकिन उसके मम्मी पापा ने जबरदस्ती उसको उसके कमरे भेज दिया ।
ईशानी जब अपने कमरे में आती है तो अपने कमरे को देखकर हैरान रह जाती है।
ये कमरा बिल्कुल वैसा ही था जैसे 4 साल पहले था ।
ईशानी अपने बेड पर बैठते हुए कहती है फाइनली यहाँ आ कर अच्छा लगा कहते हुए ईशानी अभी सोने ही जा रही थी।
कि तभी उसकी फोन की रिंगटोन बजती है ।
ईशनि अपना फोन निकाल कर देखती है तो उसमें अजय का मैसेज था।
उस मैसेज में लिखा हुआ था ईशानी वेयर आर यू बेबी मैं तुम्हें कब से ढूंढ रहा हूं अगर मैसेज मिले तो प्लीज मुझे कॉल करो।
मुझे बहुत टेंशन हो रही है तुम्हारी प्लीज कॉल मी और उसके एक हार्ट वाला दिल और एक इमोशनल वाला इमोजी बना हुआ था।
ईशानी उस मैसेज को पढ़ाती है तो उसके आंखों में आग जलने लगती है ।
व अपने फोन को दूसरी तरफ रखते हुए कहती है ।
झूठा कहीं का क**** कहीं का मुझे मिस कर रहा है अभी तो वो अपनी शीना की बाहों में होगा ।
मुझे बात ही नहीं करनी ऐसे इंसान से।
कहते हुए ईशनि आंखें बंद कर देती है और सोने की कोशिश करने लगती है।
कुछ देर में ही वो सो जाती है ।
अगली सुबह ईशानी मॉल के बाहर चक्कर काट रही थी कि तभी वहां पर दौड़ते हुए एक लड़की आती है उसके गले लगते हुए कहती है केहती है।
क्या बात है ईशानी तूने मुझे इतनी जल्दी में कैसे बुलाया म
ऐसे बड़ा तु उस शीना के साथ चिपकती रहती है और मेरी तरफ देखती भी नहीं है ।
फिर तुझे मेरी कैसे याद आ गई कहते हुए वह लड़की ईशानी के गले से चिपकी हुई थी।
ईशानी उस लड़की को अपने से दूर करते हुए कहती है बताती हूं बताती हूँ।
पेहेले मेरा गला तो छोड़ इतने कस के तूने गले लगाया कि मुझे सास नहीं आ रही है कहते हुए इशानि लंबी-लंबी साँसे भरने लगती है।
ईशानी की नौटंकी देख वो लड़की अपनी आंखें छोटी करते हुए कहती है ईशानी मैं तुझे छोडूंगी नहीं
जिस पर इशानि हंसते हुए कहती है ओह कम ऑन यार पूजा तुझे क्या लगता है एक तू ही एक्टिंग कर सकती है मैं नहीं कहते हुए वो हंसने लगती है।
जिसे देख पूजा का मुह बन जाता है
उसके बाद ईशानी का पूजा हाथ पकड़ कर कहती है। चल अंदर चलते है।
जिस पर पूजा बोली पहले ये बोल तूने मुझे कैसे बुलाया।
जिस पर इशानि बोलि क्यों की आज मुझे उससे बात करने का मन नहीं कर रहा इसीलिए कहते हुए ईशानी पूजा का हाथ पकड़ कर अंदर ले जाती है।
ईशानी एक अमीर खानदान की लड़की थी इसलिए उसके पास पैसों की कमी नहीं थी वही पूजा भी एक अच्छे खासे बिजनेसमैन के परिवार की बेटी थी तो दोनों मिलकर शॉपिंग करने मै लग गए थे।
कुछ देर बाद इशानि men's section मै घूम रही थी।
तभी इशानी को एक शर्ट पसंद आती है वो उस शर्ट पूजा को दिखाते हुए कहती है।
पूजा देखना यार ये शर्ट कैसी रहेगी राहुल पर।
मैं केहते हुए इशानि वॉ ब्लैक कलर की शर्ट पूजा को दिखाने लगती है।
पूजा को भी व शर्ट बहुत अच्छी लगती है और वो उस शर्ट को राहुल के लिया अपरुव कर देती है ।
अभी इशानि उस शर्ट को ट्रोली बेग मै रखने ही वाली थी की
तभी उस शर्ट को कोई उसके हाथ से कोई लेते हुए कहता है ये शर्ट ही तो थी जिसे मै कब से ढूंढ रही थी थैंक गॉड ये मुझे मिल है गयी कहते हुए वो अंजान लड़की उस शर्ट को अपने हाथों में लेकर देखने लगी।
कौन थी वह लड़की और क्या इशानी का कोई कनेक्शन था उसे लड़की से जानने के लिए आगे बने रहिये मेरी स्टोरी के साथ ऑफ़ माय सीक्रेट वाइफ सिर्फ और सिर्फ रानी प्रजापति के साथ।
Or iske aage ke chapter yahan pr nhi milege, aage ke chapter chahiye to aap mujhe meri insta I'd pr masg kr sakte hai or whan pr follow bhi kr sakte hai meri insta id hai
ranipraja6085
पर