Rebirth of my Innocent Wife - 3 in Hindi Fiction Stories by Rani prajapati books and stories PDF | Rebirth of my Innocent Wife - 3 - Rebirth of ishaani

Featured Books
Categories
Share

Rebirth of my Innocent Wife - 3 - Rebirth of ishaani

ईशानी अपने गर्दन पर हाथ रख रही थी अपने पेट पर हाथ रख रही थी, शायद वो चेक करने के लिए कहीं वो सच में सपना  तो देख रही है  ना।

सच में जो कुछ भी हुआ था उसके लिए एक वो बेहम  था क्या था  उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था 

तभी इशानी को इतना बेचैन देखकर मिताली उसके पास आती है ओर  उसे छूते हुए कहती है । 

कम डाउन girl,कम डाउन

मिताली को खुद का छुता हुआ देखकर ईशानी उससे दूर होते हुए कहती डॉन'टी टू डिअर टच मी । 

मुझसे दूर रेह कर के बात करो कहते हुए ईशानी ने अपने हाथ में एक शीशे का गिलास उठा लिया था । 

और वो उन दोनों को धमकाते हुए कहती है अगर मेरे पास भी आए ना  तो मैं तुम दोनों को मार डालूंगी।

तुम दोनों  का सर फोड़ डालूंगीm 

अब मैं वो कमजोर  लड़की नही हूं जो तुम कुछ भी  करो और ब्लैकमेल कर सकूं कहते हुए इशानि लंबी लंबी साँसे लेने लगी थी।

ईशानी koi ऐसा करते देख मालती अपने दोनों हाथ खड़े करते हुए ईशानी से कहती । 

रिलैक्स गर्ल हम तुम्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहे है।

हम बस तुम्हारी ताब्यत का ख्याल रख रहे ही  

तुम हमारे बॉस के  गाड़ी के sसामने आ गयी थी जिस वजह से तुम्हारी टक्कर हो गयी थी।

जिस वजह से तुम्हारा एक्सीडेंट हो गया था लेकिन तुम्हारी हालत इतनी ज्यादा खराब नहीं थी इसलिए बॉस ने तुम्हें हॉस्पिटल में ना पहुंच कर यहां ले आये और हम तुम्हारा इलाज करने लगे।

बस हम बस डॉक्टर्स है और कुछ नहीं।

मालती की बात सुन ईशानी अपने आइब्रो ऊंचा करते हुए उन पर शक करते हुए पूछती है  क्या तुम सच मै  डॉक्टर  हो।

जिस पर मालती अपना सर हाँ मै हिलाती है।

जिस पर इशानि केहती ही अगर ऐसा है तो अपना id कार्ड दिखाओ तब मै यकिन करूँगी।

जिस पर मालती केहती है देखो हम तुम्हे कोई धोका नही दे रहे ही।   मै सच मै एक डॉक्टर hunr और ये मेरे हस्बैंड पियूष है वह भी एक डॉक्टर है   । 

जीस पर इशानि केहती मैं तुम दोनों की बातों को यकीन कैसे करूं अपनी आईडी दिखाओ।

इशानि koi मानता देख।ईमालती और पीयूष के पास कोई और option नही रेहता।

इसल्लीय वो दोनों अपनाअपना आईडी कार्ड अपने पॉकेट से निकाल के ईशानी के हाथों में देते है । 

और आगे मालती केहती है।

लो देखो अगर यकीन नहीं होता है तो मैं सच में डॉक्टर हूं प्लीज मेरा बिलीव करो और  प्लीज वो ग्लास नीचे रख दो हम तुम्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचायेंगे कहते हुए मिताली ईशानी को कम डाउन करने की कोशिश कर रही थी । 

ईशानी ने मालती और पीयूष का मेडिकल आईडी कार्ड देखा  तो उसे यकीन हुआ कि वो सच में डॉक्टर है।



इसलिए ईशनि ने उन दोनों को उनका कार्ड वापस करते हुए कहा ठीक है मुझे तुम पर  भरोसा है की तुम दोनों डॉक्टर हो।

उसके बाद ईशानी ने वो कांच का गिलास टेबल पर रखती हुए  इधर-उधर देखते हुए बोली तुम लोगों ने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया   

बताओ ये कौन सा साल चल रहा है और मैं यह कैसे आई । 

ठीक है तुम लोग कह रहे हो मेरा एक्सीडेंट हुआ था तो मुझे हॉस्पिटल में रहना चाहिए था ना 

इशानि ने पहले की बातो कू याद करते हुए कहा।

जिस पर मालती इशानि के पास आती है और उसे बेड पर बैठाते हुए केहती है देखो तुम्हारी हालत नाजुक है तुम दो दिन से यहां बेहोश पड़ी हुई थी हमने बहुत कोशिश की लेकिन तुम्हें होश नहीं आ रहा था । 

लेकिन आज एक बहोत है important इंजेक्शन मार्केट से जाकर लाया गया उसके बाद तुम्हें लगाने के बाद तुम्हें होश आया है और रही बात तुम्हारे सवाल के जवाब कि तो ये  साल अभी 2024 चल रहा है 2026 नहीं । 

पता नहीं तुम कैसी-कैसी बहकी बहकी बातें कर रही हो।

लगता तुम्हारे सर पर चोट लगी है क्या तुम्हें कुछ याद है अपनी फैमिली वगैरह के बारे में ।

जिस पर इशानि केहती है हां मुझे बिल्कुल याद है मैं ईशानी मेहरा हूं । 

मैं मेहरा  परिवार की बड़ी बेटी हूं जिस पर मालती अपना सर हिलाते हुए केहती है।

ओह मेहरा परिवार 

उसके बाद  ईशानी उन दोनों को देखते हुए कहती अच्छा अभी मैं कहां हूं । 

इस वक्त मालती केहती है तुम राजस्थान में हो । 

राजस्थान का नाम सुनकर ईशानी की आखे बड़ी बड़ी हो जाती है और वो अपने जगह से झटके से उठती है और केहती है । 

मेरा घर भी यही है ठीक है अब मैं ठीक हूं ना मैं जा रही हूं कहते हुए ईशानी जल्दी से अपने कदम बढ़ने लगती है कि तभी उसकी नजर आईने में पड़ती है । 

आईने में ईशानी खुद को देखते तो वो शौक हो जाती है ।

वो वही 23 साल की ईशानी लग रही थी जो 2 साल पहले लगा करती थी । 

जब उसकी शादी नहीं हुई थी।

ईशानी खुद को चेहरे को देखते हुए कहती है मै बिल्कुल यंग लग  रही हूं ।

ऐसा लगता है जैसे मै समय से 2 साल पीछे चली आई हूँ।

वरना अजय के साथ रहते रहते तो मे उम्र 25 साल की उम्र में भी 30 की लगती थी   

लेकिन अभी कहते हुए ईशानी अभी आगे बोलने ही वाली थी कि उसको कुछ हिट करता है और उसे समझने मै देर नही लगती कि उसके साथ जो हुआ था वह कोई सपना नहीं ।।

बल्कि हकीकत था शायद उसका पुनर्जन्म हुआ है इशानी को जब समझ में आता कि ये उसका rebirth है उसका पुनर्जन्म हुआ है तो ईशानी ठान लेती है कि वह अपने पर हुए हर जुल्म का  बदला लेगी।

उसके साथ जिसने जिसने जो जो किया वो सबको नहीं छोड़ेगी सबको बर्बाद कर देगी खास करके अजय और शीना को।

 ईशानी अभी यही सब सोच रही थी कि मालती उसके कंधे पर हाथ रखते हुए कहती है तुमने अपना नाम नहीं बताया । 

जिस पर इसने अपने होश में आते हैं हुए कहती है बोल तो मेरा नाम इशानी इशानी मेहरा है कहते हुए ईशानी अपनी सीट पर बैठ जाती है।

तब पीयूष बोलता है ठीक है तो मालती तुम इशानि के साथ रहो मैं हुकुम सा को बता कर आता हूं कि इसे होश आ गया है।

जिस पर मालती अपना सर हाँ मैं हिला देती है। 

पियूष के जाने के बाद इशानि वॉशरूम मै चली जाती है। 

आगे क्या होगा जानने के लिए बने रहिये ।

क्या करेगी इशानी और कौन है हुकुम सा जिसने ईशानी की जान बचाई थी क्या करेगी ईशानी अपने रेबिर्थ के बाद। 

जाने के लिए बने रहिये मेरे साथ।