Tera hone laga hu - 23 in Hindi Love Stories by Sony books and stories PDF | तेरा...होने लगा हूं - 23

The Author
Featured Books
Categories
Share

तेरा...होने लगा हूं - 23

मोक्ष की पूछने पर क्रिश कहता है कि वो टेरेस  पर bruzzoo के घर पर था तो सब उसे घूर कर देखने लगते हैं। वही मोक्ष थके हुए वहीं सीडीओ पर बैठ जाता है।

सम्राट सवालिया नजरों से क्रिश को देखते हुए.........."आपका अपना कमरा है तो आप bruzzoo के घर पर क्या कर रहे थे बड़ी?"

ये सुनते ही क्रिश रोनी सी शक्ल बनाकर बोला........"यहां मुझे कोई नहीं समझता कोई मुझसे प्यार नहीं करता है मेरी बात नहीं मानता। bruzzoo होता तो सब से बदला लेता।"....कहते हुए वो रुका और एक तिरछी नजर मोक्ष पर डालते हुए बोला........"सबको बाइट कर लेता वो।"

सम्राट को एकदम से हंसी आ गई। दिनभर की परेशानी और डर के बाद क्रिश को सामने देखकर वो जितना खुश था उतना ही वापस से बाप बेटे की अनोखी रिश्ते को देखकर सुकून महसूस कर रहा था।

सम्राटों उसे समझाते हुए बोला....."लेकिन बड़ी  bruzzoo तो भगवान के पास जा चुका है ना?"

क्रिश नम आंखों से  बोला...."मुझे उसकी बहुत याद आ रही थी तो मैं उसके घर पर सोने चला गया था।"

Bruzzoo क्रिश का पेट डॉग था जो 1 साल पहले किसी बीमारी की वजह से मर चुका था। और टेरेस पर ही उसके लिए क्रिश के कहने पर एक पेट हाउस बनाया गया था।

मोक्ष वही सीडीओ पर बैठकर अपने माथे को अपनी उंगलियों से रब कर  चिढ ते हुए....…. "जब ये पैदा हुआ था इसे देखकर लगा मोक्ष शेखावत का बच्चा है तो शेर ही पैदा हुआ होगा । जैसे-जैसे बड़ा हुआ पता चला कि शेर नहीं हाथी का बच्चा है। और अब कुत्ते के घर पर रहने लगा है। लगता है बड़ा होते-होते पूरा zoo ही बन जाएगा ये।"

मोक्ष कहते हुए गुस्से से एक सर्द नजर क्रिश पर डालकर वापस से ब्रिज काका की ओर देखते हुए बोला....."काका इसे bruzzoo की  बहुत याद आ रही है , उसके घर पर रहने लगा है तो कल से इसे खाने में पेडिग्री ही देना।"......कहते हुए गुस्से से वो वहां से जाने लगा मोक्ष को जाते हुए देखा क्रिश तेज आवाज में सम्राट को देखते हुए......."बड़ी इन्हें बोल दो मेरे खाने पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है । ये अपनी नई वाइफ के साथ रहे यहां पर मैं बड़ी दादी के साथ दूसरे घर पर चला जाऊंगा ।"

बोलते हुए वो सोफे पर बैठी दादी जी के और भाग कर उनके गोद पर जाकर बैठ गया।उसकी बात सुनकर मोक्ष उसे घूर कर देखता है और वहां पर खड़े सेरा  की तरफ देखते हुए बोला......."बेटा सेरा इसके लिए तेरा ही गोद बना है किसी  और के गोद में इतनी हिम्मत नहीं कि इसकी वजन को झेल सके इस उम्र में दादी की हड्डी टूटी तो वापस से जुड़ नहीं पाएगी।"

दादी क्रिश को कसकर अपनी बाहों में भरकर उसकी गालो को चूम ते हुए....…"क्यों इसके चेहरे और खाने पीने के पीछे पड़ा रहता है, देख कितना सुख गया है।"

क्रिश दादी को रोकते हुए....." बड़ी दादी इन्हें कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है मैं कल ही आपके साथ दूसरे घर चला जाऊंगा ये रहे अकेले अपनी  नई वाइफ के साथ यहां पर।"

क्रिश  बोलते हुए ही दादी के सीने पर सिर रख देता है। दादी उसके बालों को सहलाते हुए......"ठीक है बच्चा, हम चले जाएंगे दूसरे घर।"

"क्रिश  को कहीं ले जाने की जरूरत नहीं है दादी मैं ही चली जाऊंगी यहां से।".....काया बोलते हुए सीडीओ से नीचे उतर रही थी ।

सब मुड़कर सीडीओ की तरह देखने लगे बस  क्रिश को छोड़कर। क्रिश एक हल्की सी तिरछी नजर सीढ़ियों की तरफ डालकर सामने खड़े सेरा को देख बोला....."सेरा अंकल मुझे अपने कमरे में ले चलो।" बोलकर दोनों हाथ उसके और उठा देता है । और सेरा भी जैसे इसी मौके की तलाश में था वो भाग कर बेबी एलिफेंट को अपने गोद में उठा लेता है और उसके गालों पर किस की बरसात करने लगा ।

क्रिश मुंह बनाकर उसे गुस्से से देखता है और एक हल्की तिरछी नजर धीरे-धीरे सीढ़ियों से उतरती हुई काया पर डालकर वापस से सेरा की तरफ देखकर बोला.... "लेट्स गो शेरा अंकल।"फिर ब्रिज काका की तरफ देख बोला......"आई नीड माय एक्स्ट्रा चीज़ पिज़्ज़ा राइट नाउ।"

उसकी बात सुनकर ब्रिज काका भी मुस्कुरा कर जी बाबा बोलकर किचन की तरफ चले गए।सेरा क्रिश को गोद में उठाकर जा ही रहा था कि काया उसे रोकने हुए......"मुझे क्रिश से बात करनी है।"

सेरा रुक कर सम्राट की तरफ देखने लगा तो सम्राट पलक झपक कर हां में इशारा करता है।क्रिश सेरा को घूर ते हुए देखा और बोला....."मैंने कहा ना मुझे अपने कमरे में लेकर चलो।"

सेरा उसे समझाते हुए....."लेकिन क्रिश बाबा एक बार नई मैडम की बात

"नीचे उतरो मुझे।"सेरा की बात को आधे में काटते हुए क्रिश ने कहा और सेरा के गोद से नीचे उतरकर अपने कमरे की तरफ जाने लगा।

काया बिना कुछ कहे उसके सामने खड़ी हो गई । और सिर टेढ़ा किए उसे देखने लगी। क्रिश ने अपनी नजरें झुका ली। और दूसरी तरफ से जाने लगा तो काया भी फिर से उसके सामने खड़ी हो गई । ये देखकर जहां वहां पर मौजूद हर सख्श के चेहरे पर मुस्कान थी वहीं मोक्ष के चेहरे पर एक मेस्ट्रियस एक्सप्रेशन थी।

काया के बार-बार ऐसा करने से क्रिश चिढ़ कर सम्राट की तरफ देख बोला......"Buddy इनसे बोल दो कि मुझे बार-बार डिस्टर्ब ना करें। ये स्कूल नहीं है नाहीं इनका क्लीनिक है ये मेरा घर है और मेरे घर में बस मेरी मर्जी चलती है।" बोलते हुए वो जाने लगा।

काया वापस से उसके सामने दोनों हाथ बांधे खड़े होकर....…"देवर जी इनसे बोल दीजिए कि जब तक कि मेरी बात पूरी तरह से नहीं सुनेंगे मैं उनको डिस्टर्ब करती रहूंगी ।"

क्रिश गहरी सांस लेकर घूर कर मोक्ष की तरफ देखते हुए....."किसी ने भी अब मुझे और परेशान किया तो आई प्रॉमिस मैं ये घर छोड़कर भाग जाऊंगा और फिर वापस कभी भी नहीं लौटूंगा।" .....क्रिश एक ही सांस में बोलकर अपने कमरे की तरफ भागने लगा।

"मेरे पास इससे भी बैटर आईडिया  खुद यहां से भागने के बदले मुझे इस घर से भगा दीजिए।"..... उसे यूं भाग ता देख काया थोड़ा ऊंची आवाज में बोलपड़ी।और उसकी  बात सुनकर क्रिश जो एक ही सांस में अपने कमरे के और भाग रहा था   एकदम से रुक गया।

काया उसके सामने आई और उसी के पास ही घुटनों के बल बैठकर उसकी नजरों को देखते हुए बोली......."मेरे पास बैटर आईडिया है मुझे यहां से भगा ने का।"

क्रिश हल्का नजर उठा कर उसे सवाल भरी नजरों से देखने लगा जैसे पूछ रहा हो...... "कौनसा आईडिया।"

काया उसके नन्हें हाथों को अपने हाथों में भरते हुए हल्का मुस्कुराकार  बोली....."आप यही चाहते हैं ना कि मैं आपका घर आपके डैड और आप को छोड़ कर यहां से चली जाऊं?"...….क्रिश नजर झुका कर ही अपना सिर हां में हिला देता है। और अपना हाथ काया के हाथों से झटक कर छुड़ा लेता है।

काया वापस से उसके हाथों को अपने हाथों में भरते हुए बोली....."एक चैलेंज है की आपको कल का पूरा दिन मेरे साथ गुजारनी है सुबह की 9:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक। और उसके बाद में यही सवाल आपसे दोबारा पूछूंगी और अगर तब भी आपका जवाब यही हुआ तो आई प्रॉमिस मैं उसी वक्त आप का घर आपको और आपके डैड को छोड़कर चली जाऊंगी।"......काया के चले जाने की बात सुनकर मोक्ष जो वहीं पर ही खड़ा था अचानक से अपने दिल में कुछ अजीब सा महसूस करता है । और दूसरी ही पल गुस्से से कुछ कहने के लिए काया की तरफ बढ़ा तो सम्राट उसका हाथ पकड़ते हुए........"Trust her once please" ....कहते हुए वो मोक्ष को देखने लगा जिस की नजर अभी भी क्रिश और काया पर टिकी हुई थी।

मोक्ष काया की तरफ देखते हुए ही सर्द आवाज में......"ट्रस्ट !!!!!!".....बोलते हुए वो हंसने लगा और बोला......"ये मेरे बेटे के दिल में अपने लिए जगह नहीं बना रही है बल्कि यहां से भाग जाने का अपना रास्ता साफ कर रही है।लेकिन ये जानती नहीं कि मोक्ष शेखावत के कैद से भाग के जाना इतना आसान नहीं है।"

सम्राट उसकी बात सुनकर एक शरारती अंदाज में उसके कंधे पर हाथ डालते हुए बोला......"इस बार तो मैं भी चाहता हूं कि तू इन्हे अपने कैद से कभी आजाद मत करना।"....बोलते हुए वो क्रिश और काया के तरफ बढ़ गया।

क्रिश के कानों के पास झुक कर बोला...…"Buddy वैसे अच्छा मौका है अपने डैड की नई वाइफ को अपने घर से भगा ने का। बस एक ही दिन की तो बात है स्पेंड कर लीजिए इनके साथ और रात को जब ये दुबारा पूछें बोल दीजिएगा इन्हे वापस जाने केलिए।"

सम्राट की बात सुनकर क्रिश कुछ पल सोचने लगा और काया कि हाथों से अपना हाथ छुड़ाते हुए बोला...…"ओके चैलेंज एक्सेप्टेड ।".....बोलते हुए वो अपने कमरे के और भाग गया और उसे यूं भागता हुआ देख काया के चेहरे पर एक दिल से निकली हुई स्माइल आ गई ।

वो जमीन पर से उठी और सम्राट की और देखते हुए थैंक यू बोलकर वहां से चली गई। इस बीच वो पूरी तरह से मोक्ष को इग्नोर कर रही थी। और वहीं मोक्ष की नजर बस उसी पर ही टिकी हुई थी। वो अपलक बस काया को देख रहा था। ओर ये बात भला सम्राट से कैसे छिपती।उसके चेहरे पर एक सरारती स्माइल आ गई ।

वो सोफे पर आराम से फेल कर बैठते हुए बोला......"बेटा सेरा जो भी बोलो भाभी है बहुत खूबसूरत। बिलकुल दीपिका पादुकोण जैसी।".......बोलते हुए उसकी तिरछी नजर मोक्ष पर थी।

वही सेरा एकदम से उसकी बात पर रिएक्ट करते हुए....."अरे नहीं सर दीपिका पादुकोण कहां भाभी की त्वचा नहीं देखी कितनी दूध जैसी साफ है वो तो बिल्कुल कैटरीना कैफ जैसी लगती है बिल्कुल एकदम से एक परी जैसी। दूध जेसी सफेद परी।

 मुरात एकदम से भावुक होते हुए....."कोई हीरोइन नहीं मैडम तो बिल्कुल लक्ष्मी प्रतिमा जैसी लगती है एकदम से बहुत....

 वो दोनों काया की खूबसूरती बयां करने में लगे ही हुए थे कि कुछ  जोरों से टूटने की आवाज से पीछे मुड़ के देखते हैं तो दरवाजे के पास रखा हुआ बड़ा सा फ्लावर pot बिखर कर जमीन पर पड़ा हुआ था ।और वही मोक्ष जलती नजर से दोनों को घूरे जा रहा था।इससे पहले की दोनों कुछ बोल और समझ पाए सेरा का गर्दन मोक्ष के हाथों में था और उसकी जलती नजर मुरात पर टिकी हुई थी।

मोक्ष दांत पीसते हुए बोला......"खिला पिलाकर सांढ जैसा बना कर रखा है तुझे मेरे बेटे  का ख्याल रखने के लिए और मेरा बेटा जाकर कुत्ते के घर में सो रहा है और तुम दोनों मेरी बीवी की खूबसूरती की तारीफ किए जा रहे हो। जिंदगी से मन भर गया है तो मोक्ष प्राप्ति करवा दूं?"

उसकी जलती नजर से डरते हुए मूरत एकदम से दुबक कर सम्राट के पास खड़ा हो जाता है और वही सेरा कांपते होठों से......"नहीं boss  मैं तो बस वो मैडम को....

"दफा हो जाओ  गेट लॉस्ट।".......इससे पहले की सेरा कुछ और बोले मोक्ष गुस्से से दांत पीस ते हुए बोला। और उसके पलक झपकते ही सेरा और मुरात वहां से गायब हो चुके थे। ओर मोक्ष वहीं खड़ा खुद को कंट्रोल करने लगा।

सम्राट वहीं बैठे हुए आलस भरे अंदाज में मोक्ष के तरफ देख ते हुए ही बोला...…."बचपन में ही पढ़ा था गलती सब करते है लेकिन सही इंसान वही होता है जो अपनी गलती माने और उसे रेक्टिफाई करे।"

मोक्ष जो अनगिनत भाभनाओं से जूझ रहा था उसपर एक जलती नजर डाल कर बोला........"बाकी गलतियों की तो पता नहीं लेकिन एक गलती किया था बचपन में तुझसे दोस्ती करके। सोच रहा हूं पहले उसे ही रेक्टीफाई करलूं।"

बोलकर मोक्ष गुस्से से वहां से चला गया। और सम्राट उसे देख बस मुस्कुरा रहा था।       


   To be continued