अमेज़न के घने जंगलो को चिरती हुई एक लड़की अपनी विशेष एजेंटो की टीम के साथ आगे बढ़ी जा रही थी। आज वह एक बहुत बढे मिशन को अंजाम देने जा रही थी।
वो आगे बढ़ ही रही थी, तभी उसे अपने पास कुछ लोगो के होने का अहसास हुआ। उसने अपनी टीम को तुरंत अलर्ट किया और उन्हें चारो और फैल जाने के लिए कहा।
उसकी टीम के लोग चारों और फैल गए, और वो आगे बढ़ गयी।
उसने काफी ढूँढ़ा पर उसे आगे किसी के होने के निशान नही मिले, वो कुछ समझपाती उससे पहले उसका सिर घूमने लगा और उसे चक्कर से महसूस हुए।
वो समझ गयी उसके साथ छल किया गया है, और अब कुछ गलत होने वाला है। उसने अपनी टीम को imform करना चहा, लेकिन वो किसी से संपर्क नही कर पा रही थी।
वो कुछ कर पाती तभी वँहा 20 से ज्यादा काले कपड़े पहने हुए लोग उसके सामने आ गए। और उन लोगो ने उस पर हमला बोल दिया, उस लड़की ने भी अपने पीछे बंधी हुई तलवार निकाल ली। और उन लोगो से लड़ना शुरू कर दिया। एक एक करके वो उन लोगों को घायल करने लगी, उसे अब चक्कर आने शुरू हो गए थे, पर वो इन लोगो को जान से मारना चाहती थी।
उन लोगो को भी विश्वास नही हो रहा था, की ये लड़की इस हालत में भी उनसे लड़ पा रही थी। तभी उस लड़की को अपने पीछे किसी के आने की आहट हुई, उसने इन लोगों से लड़ते हुए ही पीछे देखा और फिर उसने एक राहत की साँस ली।
क्योकि ये उसी की टीम का साथी ब्लैक पैंथर था, जो लगभग दस साल से उसके साथ था। मौत की रानी चलो साथ लड़ते है, ये बोलते हुए उसने एक खंज़र निकाल लिया, और मौत की रानी के पीठ में घुसा दिया।
ब्लैक पैंथर ने खँजर घोंपते हुए कहा...."वैष्णवी, तुम्हारी सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि तुम अपने लोगों पर आसानी से भरोसा कर लेती हो।
"हमारे रिश्ते के कारण, आपने मुझ पर कभी संदेह नहीं किया, लेकिन मुझे खेद है, तुम्हारी टीम को अब तक मारा जा चुका होगा।
तभी वँहा और काले कपड़े पहने हुए लोग आ गए, और वो वैष्णवी की एजेंटो की टीम को पकड़ के ले आये।
सभी लोग नशे में लग रहे थे, ऐसा लग रहा था, की मानो उनके खाने में कुछ मिला दिया गया हो।
मौत की रानी (वैष्णवी) ने उससे पूछा...तुमने ऐसा क्यो किया? तुमने हमें धोख़ा क्यों दिया?
ब्लैक पैंथर ने हँसते हुए कहा....."क्योंकि जब तक तुम मरोगी नही, तब तक एजेंटों के राजा का सिंहासन मेरा नही होगा!"
ब्लैक पैंथर ने काले कपड़े पहने हुए लोगों की ओर इशारा किया... उन सब ने अपने खंज़र निकले और उन सभी एजेंटो के गले काट डाले।
वैष्णवी के पैरो के नीचे से जमीन खिसक चुकी थी, क्योकि ये लोग उसके परिवार से कम नही थे, और उसी की आँखों के सामने उसके लोगों को इतनी बेरहमी से मार दिया गया था। उसकी आँखे खून की तरह लाल हो चुकी थी।
उसकी लाल आँखों को देखकर उन काले कपड़े पहने हुए लोगो को डर लगने लगा। इससे पहले वो लोग कुछ समझ पाते वैष्णवी उन पर भूखे शेरनी की तरह टूट पड़ी। वो अपनी मौत की देवी के अवतार में आ चुकी थी।
वो ब्लैक पैंथर को मार देना चाहती थी, क्योकि उसकी वजह से उसके परिवार जैसे सदस्य नही रहे, जिन्हे वो अपना समझती थी, वो इस दुनिया को छोड़ के जा चुके थे।
वो उन काले कपड़े वाले लोगों को गाजर मुली की तरह काटते हुए, ब्लैक पैंथर के सामने पहुँच चुकी थी।
ब्लैक पैंथर उसके इस रूप को देखकर पहले ही बहुत डर चुका था, क्योकि वो खून में पूरी तरह लथपथ थी। ब्लैक पैंथर ने डरते हुए कहा.... तुम मुझे नही मार सकती हो, मै तुम्हारी टीम का सदस्य हूँ।
वैष्णवी की आँखे खून की तरह लाल हो चुकी थी, वो इस दगावाज़ को मारने ही वाली थी, की एक तलवार उसके दिल के आर पार हो गयी।
तो क्या यँही, वैष्णवी का अंत है, अगर हा... तो वो अब अपने दुश्मनो से कैसे बदला लेगी... और क्यो कहते है, उसे मौत की रानी जानने के लिए पढ़िये इस कहानी को।।