विजय = ' बस समीरा जी इसी उम्मीद की किरण पर निर्भर हो कर बैठे है. कोई नी देखते है. क्या होता है. आखिर कार वो कब तक इंतजार करवाती है. कभी ना कभी तो वो आयेगी. '
सलोनी = ' अरे बाबा वो बहुत जल्द आ जायेगी. टेंशन ना लो आप अब चलो भी लेट हो रहा है. घर वाले भी अब ढूंढ ने को निकल जायेंगे. कॉल उन लोगो की किसीने भी नही उठाई है इस लिए. '
बंटी = ' हा अब चलो बिना देरी किए चलो रेन भाई अब हम रजा लेते है. अब हम चलते है. क्यू की काफी देर हो चुकी है. '
कुछ देर बाद. . .
योगेश = ' अरे चारो लोग कहा गए यार कब से इन लोगो को कॉल लगाने की कोशिश कर रहा हु. लेकिन इन चारो में से कोई भी कॉल रिसीव नहीं कर रहा है. आखिर कार क्या हुआ होगा. '
योगेश का दोस्त हरून = ' अरे भाई आप आपनी गर्ल फ्रेंड और अपने तीन दोस्तो की बात कर रहे ना. वो तो मेने ना सिटी हॉस्पिटल में देखा था. मेरी सिस्टर का बेटा उस हॉस्पिटल में एडमिट है. इस लिए में वहा पर गया था. अभी वहा से ही आ रहा हु. लेकिन भाई वो चारो ना बहुत परेशान लग रहे थे. कल जो इंट्रो कराया था ना टीचर ने राहुल का वो भी था. उस राहुल की तो बहुत बुरी हालत हुई थी. लेकिन में पता नही लगा पाया. क्यू की मुझे अपनी सिस्टर के बेटे का ऑपरेशन करवाना था. तो में उसी में लग गया था. तो में ये पता लगाना भूल गया. '
योगेश = ' अरे ऐसी बात है. तो फिर उन लोगो ने ये बात मुझे बताने नही समझा. विजय बंटी और सलोनी का तो ठीक है. लेकिन सौम्या ने भी नही बताया. ये ठीक नही हुआ है. में इन चारो को कभी नही माफ करूंगा. आने दो उन चारों को. में सब को सबक सिखाऊंगा. '
हरून = ' अरे भाई भाई वो देख सौम्या जी. आई थिंक सौम्या जी ने आपकी बाते सुन ली है. वो ना शायद अब इस लिए गुस्से में आ रही है. पता नही अब वो क्या करेगी. '
सौम्या = ' पहले आप दोनो ये बताओ. की आप दोनो मेरे बारे में और विजय, सलोनी बंटी के बारे में क्या बाते कर रहे थे. '
योगेश = ' हा तो करेंगे ना बाते. आप चारो ऐसे एकल निकल जाया करोगे तो फिर. इतना सब कुछ हो गया. फिर भी हमे बताना जरूरी नहीं समझा. अच्छा है तुम चारो का हा. '
सौम्या = ' आप को अंदाजा भी है की हम चारो किस सिजुवेसन से गुजर रहे है. वो जो कल लड़की और लड़का आए थे ना कॉलेज में. राहुल और समीरा तो वो ना राहुल ने समीरा का एक्सीडेंट कर दिया. बेचारी समीरा की टांग टूट गई. पता नही वो कब तक ठीक होगी. वो बेचारी कॉलेज आ भी पाएगी या नहीं. '
योगेश = ' ओह अच्छा ऐसा हुआ है. सॉरी सॉरी मुझे पता नही था. लेकिन आप लोगो ने कॉल्स भी तो उठाई नही थी. तो फिर हमे ऐसा ही लगेगा ना. की आप लोग जान बूझ कर मेरी कॉल नही उठा रहे हो. '
पढ़ना जारी रखे. . .