Bewafa - 12 in Hindi Love Stories by Mehul Pasaya books and stories PDF | बेवफा - 12

Featured Books
Categories
Share

बेवफा - 12

सौम्या = ' बंटी तुमने ये तो कभी नही बताया. की ये लोग एक दूसरे को प्यार करते है. हद है यार. अभी कल ही तो हम मिले थे इनसे. और आज ये भी पता लगा लिया. की राहुल और समीरा जी एक दूसरे को प्यार करते है. इट्स नोट डन हा. '

बंटी = ' अरे वो कल हमने एक मीटिंग रखी थी. जिसमे सलोनी जी विजय भाई, में और राहुल समीरा दोनो आए थे. लेकिन आप नही आए. वजह ये रही. आप हमारा फोन नही उठाने की वजह से नही आ पाए. हमे आपको सब बताना चाहते थे. लेकिन जब तक हम बताते. ये एक्सीडेंट हो गया. इस लिए आपको ये बात बताई नही. '

सौम्या = ' ओह अच्छा ऐसी बात है. चलो कोई नी होता है. पर अगली बार जब कोई ऐसी चीज पता चले तो मुझे मत भूल जाना ठीक है. वरना आप सब को दिखाऊंगी. '

रेन = ' अरे आप लोग अपना लेकर बैठ गए हो यार. यहा पर मेरी सिस्टर को इतनी चोट लगी है. बेकार सी हालत हो गई है. हद है यार. '

सौम्या = ' सॉरी सॉरी आई एम वेरी वेरी सॉरी. दरअसल ये बात मुझे अब पता चली ना तो इस लिए में ने ऐसे कह दिया. वरना मेरा ऐसा कोई भी इंटेंशन नही था. '

रेन = ' इट्स ओके. सो अब सुनो सब लोग. में चाहता हु. की जैसे ही समीरा ठीक होती है. हम लोग राहुल और मेरी सिस्टर समीरा की शादी जल्द से जल्द करवा देंगे. क्या कहते हो आप लोग. '

विजय = ' अरे ये तो बहुत ही बढ़िया बात बोल दी भाई आपने. इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. यही करेंगे जैसे ही समीरा जी ठीक होती है. उन लोगो की शादी करवा देंगे. क्या कहते हो. तो आप सब लोग तैयार हो ना. राहुल और समीरा जी की शादी की तैयारी करवाने के लिए. '

सलोनी = ' लेकिन उसके लिए तो अभी थोड़ा टाइम है. कोई जल्द बाजी नही करनी है. समीरा जी की पढ़ाई की टेंशन लो. वो कैसे होगी. अभी सिर्फ हॉस्पिटल में खड़े है. पहले समीरा जी को देखो जाकर वो किस कंडीशन में है. वो अभी कब तक ठीक हो सकती है. पता करो डॉक्टर से पूछ कर. कही ऐसा ना हो की हम यहा पर कुछ और सोचे. और हो कुछ और जाए. सो ज्यादा सोचना भी ठीक नही है. ' 

रेन = ' हा ये भी सही बात है आपकी. बाय द वे आप सब नाम तो बताए. हम तो आपको पहली बार मिल रहे है. ' 

सलोनी. ' हेलो में हु सलोनी शर्मा. एंड में यही सिटी में रहती हु. 102 नंबर वाला मकान है ना उसमे. और में अभी कॉलेज जा रही हु. ' 

विजय = ' और में हु. विजय वाघेला मेरा रहने का ठिकाना बस यह से दो किलोमीटर है. और अभी जैसे सलोनी जी ने कहा वैसे ही में मेरा भी कॉलेज चालू है. ' 

बंटी = ' हेलो में हु बंटी अनामी. और मेरा घर भी बस यही से ठीक 5 पांच किलोमीटर है. और में भी कॉलेज जाता हु. फिलहाल और दूसरा कोई काम नही है. ' 

सौम्या = ' और में हु सौम्या. में तो यही पर रहती हु वो जो खिड़की के उस पार जो अपार्टमेंट दिख रहा है. उस में जो 5 वे फ्लोर पे 20 नंबर का ब्लॉक है वो मेरा है. '

राहुल = ' हेलो सर में हु. राहुल और में मेरा घर भी यहा से ठीक 1 किलोमीटर पर है. में भी कॉलेज जा रहा हु. और दूसरा मेरा पार्ट टाइम जॉब चल रहा है. दिन में कॉलेज जाता हु. और रात में जॉब पर चला जाता हु. ' 


                                                               पढ़ना जारी रखे. . .