BEWAFA - 9 in Hindi Love Stories by Mehul Pasaya books and stories PDF | बेवफा - 9

Featured Books
  • संत श्री साईं बाबा - अध्याय 20

    श्री काकासाहेब की नौकरानी द्वारा श्री दासगणु की समस्या किस प...

  • BTS ???

    Hello Army Sorry army मैं इतने दिनों बाद  BTS के लिए लिख रही...

  • AI का खेल... - 3

    रात का तूफान: कुछ बदल रहा है...रात के तीन बज रहे थे। आसमान म...

  • My Devil President - 1

    अथर्व रस्तोगी जिसकी बस पर्सनालिटी ही अट्रैक्टिव है पर उसका द...

  • शोहरत का घमंड - 149

    तब आलिया बोलती है, "नहीं.... मगर मुझे करना क्या है ??????तब...

Categories
Share

बेवफा - 9

बंटी = ' अच्छा मतलब तुम ये कहना चाहते हो. की हम इस राहुल गायब कर दे. जब तक ये समीरा ठीक नही हो जाती. आइडिया अच्छा है. लेकिन फिर राहुल के घर वालो का क्या करेंगे. वो भी तो राहुल को ढूंढेंगे. '

सौम्या = ' अरे लेकिन सिंपल सी बात है. जो आप को समझ नही आ रही है. दरअसल विजय ये कहना चाहते है. की राहुल को अंडर ग्राउंड रखेंगे. लेकिन राहुल के घर वालो को ये बात पता रहेगी. की राहुल किसी वजह से गायब रहेगा. '

सलोनी = ' हा ये जबरदस्त आइडिया है. चलो इसको फॉलो किया जाए. और हा थोड़ा जल्दी करे कही वो लोग आ नही जाए. अगर समीरा जी के घर वाले आ गए. तो हम राहुल को बचा नही पाएंगे. जल्दी जल्दी करो बहुत लेट होता जा रहा है. '

विजय = ' हेय राहुल बहुत हुआ ये सब. अब तुम्हारा जाने का वक्त हो गया है. निकलो अब बंटी इसको अब गया से 9 और 2 से 11 कर चल चल जल्दी कर. '

राहुल = ' में में कही नही जा रहा. में तो यही रहूंगा में तो समीरा जी के पास रहूंगा. जब तक समीरा जी ठीक नही हो जाती. तब तक में कही पर भी नही जाने वाला हु. और तुम लोग अंडर ग्राउंड की बात कर रहे हो. नेवर ये इंपोसिबल है. में इस लड़की को ऐसे छोड़ कर चला गया. तो लोग क्या सोचेंगे मेरे बारे में. की कैसा गैरजिम्मेदारी वाला लड़का है. एक तो लड़की को गाड़ी ठोक दी उपर से मदद किए बिना भाग गया. ने नही में ये कभी नही करूंगा. आप लोग अच्छे हो फिर भी इतनी बुरी बात कैसे बोल सकते हो. हा में जानता हु. की आप लोगो ने मेरे लिए ये प्लान बनाया पर आई एम सॉरी. में ये हरगिज नहीं करूंगा में नही जाऊंगा कही पर भी. भले आकर मेरी जान ही क्यों ना लेले समीरा जी के घर वाले. '

सलोनी = ' लो कर लो बात, इस महाशय को तो जाना ही नही है. अब क्या करे बोलो. अच्छा सुनो सब लोग में क्या कहती हु. राहुल ना शायद सही में सच कह रहा है. हमे राहुल को इस तरह नही भेजना चाहिए. वरना इस लड़की के घर वालो की तो बहुत दूर की बात है. ये लड़की खुद राहुल को खुद माफ नही करेगी. इसे अच्छा है. इसको यही रहने दो. जो होगा देखा जायेगा. '

विजय = ' ओके तो यही करते है. और क्या चलो फिर आने दो समीरा जी के घर वालो को. जो होगा देख लेंगे. बस सब लोग तैयार रहना. लेकिन ये लोग अभी तक आया क्यू नही. अभी तक तो आ जाना चाहिए था. '

सौम्या = ' तो कोई उन्हें फोन करो ना. ताकि उन लोगो को भी पता चले की उनकी लड़की का एक्सीडेंट हुआ है. और वो अभी सिटी हॉस्पिटल में है. '

बंटी = ' में में करता हु. राहुल भाई उस लड़की के घर वालो का फोन नंबर है. अगर है तो दो हमे हम फोन कर के उन्हे यही बुलाते है. ताकि हमारी फिक्र थोड़ी हल्की हो. मेरी तो टेंशन बढ़ती जा रही है. हेलो अगर आप समीरा जी घर से बोल रहे है. तो सुनो दरअसल समीरा जी का एक्सीडेंट हुआ है. और अभी वो सिटी हॉस्पिटल में है. तो आप जल्दी से आइए प्लीज. हेलो आप सुन रहे है ना. '



                                                          पढ़ना जारी रखे. . .