देशमुख निवास
रात का वक्त
मोक्ष काया के कांप ते होठों को ही देख रहा था। और उसी पर ही नजर डाले काया के भीगे बालों से बंधे जुड़े को खोल देता है। और उसके चेहरे पर बिखरे बालों के साथ खेल ते हुए उससे भी धीमी आवाज में उसके होठों के और भी करीब झुक कर रूह तक पहुंच ने वाली आवाज में बोला"Can't"...
उसकी पकड़ काया पर इतनी मजबूत थी के काया हिल तक नहीं पा रही थी । वो खुद को छुड़ाने की कोशिश करते हुए धिमी आवाज के साथ बोलि"इस हरकत के लिए बहुत पछताएंगे आप ।"
उसकी बात सुनकर मोक्ष अपने होठों उसके कानों के पास लाकर हल्के इंटेंस आवाज लिऐ अपने हर एक लफ्ज़ को दबाकर बोला"Would be Mrs काया मोक्ष शेखावत इस वक्त मेरी रोमांस का मूड है और मेरा मूड मेरे अख्तियार में नहीं रहता क्यों के मैं सनकी पागल जो हूं । और जब चीज मेरे मुड़ के हिसाब से नहीं होती मुझे इरिटेशन होती है और जब मुझे इरिटेशन होती है तो मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं होती, प्रॉब्लम नहीं होती क्योंकि मैं तो हूं ही सनकी पागल तो मेरे पागलपन को मेरे आस-पास के लोगों को झेलना पड़ता है ।"
उसकी बात सुनकर काया वैसे ही खड़ी होकर गहरी सांस लेकर गुस्से से कांपते हुए बोलि"साइकैटरिस्ट हूं दिमाग ठीक करना अच्छी तरह से आती है मुझे।"
मोक्ष एक सैतानी मुस्कान के साथ बोला"आपको थोड़े ही नुकसान पहुंचाऊंगा आप तो मुझे और मेरे बेटे के पागलपन को ठीक करने वाली हैं ,प्रॉब्लम तो आपके बाबा को हो सकती है जो रोज 7:00 बजे घर आ जाते हैं और आज 8:30 तक नहीं आए हैं आजकल कितनी एक्सीडेंट हो रही है रास्ते में पता है ना आपको?"
मोक्ष की बात सुनकर काया का हाथ जो मोक्ष के कंधे पर थे जोरों से कश जाते हैं और मोक्ष की तिरछी नजर वही टिक जाती है । उसकी डेवल स्माइल और भी शैतानी हो जाती है । अपनी बात को कंटिन्यू करते हुए वो वापस से बोला"एक प्यारी सी बहन मेरी होने वाली साली साहिबा भी तो है जो रोज 6:00 बजे आ जाती हैं जवान बहन घर से गायब है और बड़ी बहन अपने होने वाले हस्बैंड के बाहों में दुनिया जहां को भुलाए बैठी है not फेयर स्वीटहार्ट।"
अपनी बहन की बात सुनकर काया धक्का देते हुए मोक्ष को खुद से अलग करने की कोशिश करते हुए बोली"प्लीज मिस्टर शेखावत आई एम सॉरी अगर मुझसे कुछ गलती हुई है मैं माफी मांग लेती हूं उसके लिए प्लीज मेरी फैमिली को कुछ मत कीजिए प्लीज, मेरे बाबा को मेरी बहन को छोड़ दीजिए।"बोलते बोलते वो बेबसी से मोक्ष को ही देख रही थी और मोक्ष एक ही झटके में काया पर से अपनी पकड़ ढीली कर देता है ।
काया दूसरे पल ही उसे धक्का देकर खुद से अलग कर देती है ।जोर की धक्के की वजह से मोक्ष सीधा बेड पर जा गिरता है। बेड पर गिरते हुए ही वो एक नजर काया को देखता है जो तेज सांस लेते हुए गुस्से और नफरत भरी नजर से उसे ही देख रही थी। मोक्ष अचानक से जोर-जोर से हंसने लगता है बिलकुल एक शैतान की तरह । और हंसते हुए बेड पर ही पूरी तरह से लेट जाता है। काया अभी भी उसे गुस्से से देख रही थी । मोक्ष अचानक से हंसना बंद कर सर्द आवाज के साथ दांत पीसते हुए बोला"यू ब्लडी fu**ing वूमेन सब के सब मौका परस्त हो धोखेबाज और ढोंग से लिपटे हुए हो ।"कहते हुए वो हल्का उठकर बैठ जाता है और काया को अपने लाल आंखों से देखते हुए बोला"कितनी आसानी से यकीन दिला दिया ना मुझे के तुम बेबस हो गई हो और जब तुम्हारी तकलीफ देखकर में कमजोर पड़ा तो अपनी असलियत पर आ गई।"कहते हुए ही वो खींचकर काया को अपने करीब बेड पर लेटा देता है और दूसरे ही पल खुद उसके ऊपर झुक कर उसकी आंखों को देखने लगा ।
काया उठने की कोशिश करने लगी मोक्ष दबी लफ्जों में और रोंगटे खड़े कर देने वाली आवाज से बोला"नो नो नो स्वीटहार्ट नोट अगेन , हिली भी तो तुम्हारे बाबा फिर कभी हिलने के काबिल नहीं रहेंगे।"कहकर मोक्ष उसकी आंखों से अपनी आंखें फिसला कर उसकी नोज होंठ गाल सीने तक सरका ने लगा। उसकी इविल स्माइल अभी भी कायम थी।
काया उसकी तपिश भरी नजरों को बर्दाश्त नहीं कर पाई और चेहरा दूसरे तरफ कर बेबसी से रोने लगी ।मोक्ष उसके ऊपर पूरी तरह से झुक कर डीप वॉइस में बोला"डरो मत कुछ करुंगा नहीं। सुहागरात केलिए वक्त है अभी।इस वक्त बस कुछ बात करनी है तुम कोऑपरेट करोगी तो सब कुछ आसान हो जाएगा।"काया अभी भी खामोश रही ।
मोक्ष बोरियत भरी आवाज में बोला"लुक एट मी स्वीटहार्ट क्योंकि नखरे दिखाने की हालत में तुम नहीं हो और तुम्हारे नखरे बर्दाश्त करूं इतनी तुम इंपॉर्टेंट नहीं हो।"ये सुनकर ही काया ने आंखें बंद कर ली और एक गहरी सांस लेकर वापस से सीधे मोक्ष के आंखों में देखते हुए नफरत भरी आवाज में बोली"कम स्ट्रेट टू द पॉइंट मिस्टर मोक्ष शेखावत।"
मोक्ष गहराई से उसकी आंखों में झंकार दांत पीसते हुए ठडे आवाज में बोला
"फ्लैशबैक स्वीटहार्ट"
काया उसके और असमंजस में देखने लगी । मोक्ष अचानक से अपनी आवाज थकान भरी करके गहरी सांस लेते हुए बोला"आज पूरा दिन स्टोरी टेलिंग में ही गुजरने वाली है लगता है। नीचे तुम्हारी मां को हम दोनों की लव स्टोरी सुना कर आया हूं और अभी तुम्हें एक और स्टोरी सुनने वाला हूं यार कितना काम करवाते हो बच्चे से।"
उसकी बात सुनकर काया कुछ कहती उससे पहले ही मोक्ष उसकी गर्दन के पास अपना सिर छिपा लेता है। काया बिना दुप्पटे के डीप नेक ड्रेस के साथ ऑकवर्ड फील करते हुए दबे होठों से बोली"मेरे ऊपर से उठिए प्लीज।"
मोक्ष उसके बात को इग्नोर कर उसके पैरों को अपने पैरों से बांधते हुए आलस भरी लहजे में खुद से ही सवाल करने लगा"नींद आ रही है क्या मोक्ष ?"फिर खुद से ही जवाब देते हुए बोला...."बहुत "
वापस से खुद से ही बोला...."तो सो जाओ ये तुम्हारा ही होने वाला ससुराल है, तुम्हारे ही होने वाली दुल्हन का कमरा और बेड भी है ।और ये तुम्हारे ही तो होने वाली दुल्हन है फिर किस बात की झिझक ।"
खुद से कहते हुए ही उसने अपना सिर काया के गर्दन के पास बिल्कुल ही चिपका दिया और काया कुछ कहे इससे पहले ही उसके कानों के पास गहरी सांस छोड़ते हुए सर्द आवाज में बोला"बाबा ,छोटी बहन ,मां कितनी सारे रिश्ते हैं तुम्हारे पास।किस-किस की बली चढ़ाओगी अपनी ईगो के लिए ।या तो उनकी कुर्बानी दे दो या अपनी कुर्बानी दो ।चॉइस इस योर्स स्वीटहार्ट ।आखिर ये जिंदगी तुम्हारी है तो चॉइस भी तुम्हारी ही होनी चाहिए थोड़ी ही कोई जबरदस्ती कर सकता है तुमसे।"
काया बेहद धीमी आवाज में," जानवर हो तुम।"
मोक्ष सर्द आवाज में"No, हैवान हूं मैं ,और मेरी हैवानियत अभी तक देखी नहीं तुमने ।"
गुस्से से काया कुछ बोल ही रही थी मोक्ष उसके होठों पर अपना पूरा हाथ रख कर बोला"बस बहुत तारीफ होगया।अभी सोना है सुबह से दिमाग फटा हुआ है मेरा , फिर भी घर जाकर बेबी एलीफेंट और जानेमन की भी बकबक सुनाई पड़ेगी ।एक नन्ही सी जान कितना कुछ बर्दाश्त करूंगा मैं । तुम मेरी बेटर हाफ बनने वाली हो अब आधा टेंशन तुम ले लो प्लीज।"कहकर रुका और फिर मासूमियत से बोला"तुम्हारी वजह से क्या हुआ है पता है?"
काया अब बिल्कुल एक बेजान लाश की तरह बेड पर पड़ी हुई थी और मोक्ष उसके हाथ और पैर अपनी हाथ और पैरों से ब्लॉक किए हुए था।काया को कुछ वक्त तक यूं ही देखकर मोक्ष वापस से बोला"तुम्हें कैसे पता होगा तुम तो अपनी डॉक्टरी दिखा कर अपने यार के साथ गाड़ी में बैठकर रोमांटिक डेट पर चली गई होगी।
कहते हुए उसने अपनी होठों को काया के गर्दन के पास छु ते हुए दबे लफ्जों में बोला"तो मैंने सोचा कि कोर्ट रूम की पूरी कहानी अपनी जुबानी तुम्हें सुना दूं । जस्ट फील द पेन स्वीटहार्ट।"कहकर उसने काया के गर्दन को हल्के से बाइट किया और बोलना शुरू किया...
Flashback court room
"जज साहब को अपने चेयर पर बैठ ते देख कोर्ट रूम के बाकी लोग जो उनके इंतजार में खड़े थे अपने-अपने जगह बैठ गए । जज एक नजर क्रिश पर डालकर उसके नन्हे से चेहरे को देखने लगे और बोले"कोर्ट को लगता है क्रिश शेखावत का उनके डैड के पास रहना उनकी अपनी चॉइस है वो बिना किसी दबाव और बिना किसी के बहकावे में आकर खुद उनके डैड के साथ रहना चाहते हैं लेकिन ये भी सही है कि क्रिश शेखावत को एक मां की भी उतनी ही जरूरत है । और वैसे भी एक डिसिप्लिन लाइफ के लिए दोनों मां और पिता का होना बेहद जरूरी है तो कोर्ट का ये फैसला है कि...
"Excuse me जज साहब"...जज अपनी बात आगे जारी कर पाते इससे पहले ही मोक्ष कोर्ट के अंदर आते हुए बोला।
क्रिश जो मुरात और शेरा के बीच में बैठा हुआ था अपने माथे को अपने हाथों से पीटते हुए बोला"अब मैं इनका क्या करूं ???मेरी खुशियों के दुश्मन ही बने बैठे हैं ये।"मुरात उसे साइड हग करते हुए बोला..."क्रिश बाबा डोंट वरी, boss टेढ़े हैं पर हमारे हैं। कुछ गलत नहीं होगा बल्कि टाइम आने पर उनकी टेढ़ी खोपड़ी ही काम आती है।"कहते हुए वो मोक्ष की ओर देखने लगा।पर क्रिश अब तक बिल्कुल ही चिढ़ चुका था।
सम्राट मोक्ष के तरफ देख बोला"शैतानी दिमाग कुछ खुराफात लेकर आ गया।"कहते हुए उसने संजना और वेदिका को दिखा और एक विनिंग स्माइल करते हुए आय विंग कर दिया और इशारे में मोक्ष की बात सुनने के लिए बोला । मोक्ष कोर्ट के अंदर जाकर जज को देखकर बोला "पहले की आप कोई डिसीजन ले मैं कुछ बोलना चाहता हूं सर।"जज इशारों से उसे विटनेस बॉक्स में आने के लिए बोलते हैं। यूं तो किसी की बात किसी की भी आर्डर फॉलो करना मोक्ष के शान के खिलाफ ही था फिर भी एक सर्द नजर सम्राट के ऊपर डालकर वो विटनेस बॉक्स पर गया और क्रिश को देखते हुए ही बोला...."आज मुझे बहुत से लोगों ने ये एहसास करवाया है कि मेरे बेटे के लिए एक मां के होने होने की....
कहते हुए वो रुका और वापस से खुद को करेक्ट करते हुए बेदिका के तरफ देखकर बोला"एक अच्छी मां का होना कितना जरूरी है! और इसीलिए ही मैने शादी का फैसला किया है। और जिसे भी मैंने अपने बेटे के मदर की तौर पर चुना है उनसे बेहतर मेरे बेटे के लिए कोई हो ही नहीं सकता और बहुत ही जल्द इनफैक्ट 48 हॉर्स के अंदर ही मैं लीगली शादी करने वाला हूं । इसलिए मैं रिक्वेस्ट करता हूं की कुछ वक्त ऑब्जरवेशन के बाद ही आप अपना फैसला सुनाए।"
उसकी बात खत्म होने के बाद सम्राट को तो कोई हैरानी नहीं हुई थी लेकिन वेदिका और संजना को तो 440 वोल्ट का झटका लगा था । और साथ ही साथ क्रिश को भी । वो अपने चेयर से उठकर खड़ा हो गया और कुछ पल मोक्ष को घूरने के बाद भाग कर कोर्ट रूम से बाहर चला गया ।
सम्राट जो क्रिश को ही देखे जा रहा था मुरात और सेरा को इशारों में उसके पीछे जाने के लिए बोलकर जज के तरफ देखकर बोला..."जज साहब जैसा कि मेरे क्लाइंट ने कहा कि वो अपने बेटे की बेहतरीन के लिए और उसकी जिंदगी में मां की कमी पूरी करने के लिए कुछ फैसला लेना चाहते हैं...
वो बस बोल ही रहा था कि संजना उसे रोक कर argue करते हुए बोली"मां की कमी नहीं है जज साहब, क्रिश की सगी मां अभी तक है हसबैंड वाइफ के डिवोर्स होती है मां बेटे का रिश्ता खत्म नहीं होता ।"
सम्राट उस पर एक सर्द नजर डालकर बोला..."खत्म तभी होगा ना जब शुरू होगा ,जब क्रिश को मां शब्द का मतलब ही नहीं पता तो कैसी शुरुआत और कैसा अंत।"
कहते हुए सम्राट ने एक नजर मोक्ष की नजरों में देखा जो बेहद कॉन्फिडेंस और बेफिक्र था तो उसके होठों पर एक विनिंग स्माइल आ गई और मोक्ष उसे देख कर आखें झपका दिया तो सम्राट एक इविल नजर वेदिका और संजना के ऊपर डालकर जज को देखते हुए बोला...."We वांट ओनली 2 मंथ्स जज साहब 48 hours में मोक्ष शेखावत ने उनके लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ ही शादी करने का फैसला किया है और उसके बाद सिर्फ 2 महीने आप उनकी फैमिली को ऑब्जर्वेशन में रखिए और उसके बाद ही क्रिश की कस्टडी का कोई फैसला कीजिए।"
कहकर वो थोड़ी देर रुक गया और फिर संजना के ऊपर एक नजर डालकर एक तिरछी स्माइल के साथ बोला...."इस 2 महीने के बाद अगर आपको ऐसा लगे कि क्रिश शेखावत मोक्ष शेखावत और उनकी वाइफ के साथ खुश नहीं है तो आप जो भी चाहे फैसला सुना सकते हैं हम अभि से ही आपके हर फैसले को मान लेते हैं।"
(फ्लैशबैक एंड)
To be continued ❤️