Shubham - Kahi Deep Jale Kahi Dil - 37 in Hindi Moral Stories by Kaushik Dave books and stories PDF | शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल - पार्ट 37

Featured Books
  • સોલમેટસ - 10

    આરવને પોલીસ સ્ટેશન જવા માટે ફોન આવે છે. બધા વિચારો ખંખેરી અન...

  • It's a Boy

    સખત રડવાનાં અવાજ સાથે આંખ ખુલી.અરે! આ તો મારો જ રડવા નો અવાજ...

  • ફરે તે ફરફરે - 66

    ફરે તે ફરફરે - ૬૬   માનિટ્યુ સ્પ્રીગ આમતો અલમોસામાં જ ગ...

  • ભાગવત રહસ્ય - 177

    ભાગવત રહસ્ય-૧૭૭   તે પછી સાતમા મન્વંતરમાં શ્રાદ્ધદેવ નામે મન...

  • કુંભ મેળો

    કુંભ પર્વ હિન્દુ ધર્મનો એક મહત્વપૂર્ણ પર્વ છે, જેમાં કરોડો શ...

Categories
Share

शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल - पार्ट 37

"शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल"(३७)

डाक्टर शुभम पर बेटी प्रांजल का मैसेज आता है 
प्रांजल और उसकी सहेली आने वाले हैं।

अब आगे 
ये मैसेज पढ़कर डॉक्टर शुभम को थोड़ी हंसी आ गई.

डॉक्टर शुभम सोचने लगे...
बेटी की पढ़ाई के बाद साथ में रहने का कम मौका मिला था।
अब जब मौका मिला है तो बेटी के मन की बातें भी पूछनीं पड़ेगी। पहले भी साथ में रहते थे लेकिन इस बार कुछ अलग सा लगता है । अब अगले साल उसका आखिरी साल है, अगर उसे आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाना होगा तो वह करेगी उसे इसके लिए भी तैयार रहना होगा।जवान होने के कारण उसे अपनी पसंद का कोई युवक मिल गया होगा?   जवान संतान को दोस्त मानना चाहिए।  समय मिलने पर धीरे-धीरे उससे पूछूंगा.  मेरा मन प्रांजल से मिलने को उत्सुक है।  उसकी सहेली दिव्या भी आ रही है ओह... रूपा बात कर रही थी कि यह उसकी भतीजी आ रही है।  अगर रूपा को यह बात पता चलेगी तो वह भी हैरान हो जाएगी। चलो अच्छा है रूपा ने यह भी कहा कि अगर प्रांजल आएगा तो वह एक-दो दिन उसके घर रुकेगा।  दोनों दोस्त हैं इसलिए समय अच्छा गुजरेगा। अभी तक रूपा का फोन नहीं आया, मुझे लगता है वह बहुत व्यस्त लग रही है।

कुछ ही मिनट में रूपा का फोन आया।
रूपा:- 'हैलो शुभम्।'

डॉक्टर शुभम:-'हां..बोल रूपा, आजकल बहुत व्यस्तता है, थोड़ा आराम कर लो, अगर तुम्हारी तबीयत खराब हो गई तो कौन तुम्हारी सेहत का ख्याल करेगा?'

रूपा यह सुन कर हंस पड़ी.
बोले:- 'तुम तो हो, मेरे करीबी दोस्त।मैं बुलाऊं तो तुम आ जाना, अब तुम्हें लंबी छुट्टी लेनी होगी।  अब काम भी बढ़ गया है, दिवु को कुछ दिनों के लिए आना है, हमारी बेटी आ रही है, उसके लिए सारी तैयारी भी करनी है।'

डॉक्टर शुभम आश्चर्यचकित रह गये.
बोले:-'हमारी बेटी!  ओह..मेरी बेटी प्रांजल है, वह कल सुबह आने वाली है। क्या आप एक और अच्छी खबर जानते हैं?'
डॉक्टर शुभम बोलता रहा लेकिन रूपा ऐसे बोलती रही जैसे सुन रही हो।
लेकिन..

यह सुनकर रूपा सोच में पड़ गई।
डॉक्टर शुभम की बात सुनकर  सोचने लगी 
ओह.. तो ऐसा नहीं लगता कि आपने फोन पर सुना हो कि दिवु हमारी बेटी है।  मैंने कितने साल तक यह बात शुभम से छिपाई। शायद तभी उसके घर की घंटी बजी तो ऐसा लगा कि मुझे सारी बात बतानी होगी और उसे धोखा देकर अपना बनाने के लिए माफ़ी मांगनी होगी मुझसे फोन पर यह संभव नहीं है, कहीं कुछ गड़बड़ हो गई तो शुभम मुझसे नफरत करने लगेगा।

यही सोचते सोचते रूपा को फोन पर शुभम की आवाज सुनाई देने लगी।
रूपा:-'हां..शुभम मुझे नहीं पता कि तुम क्या कहना चाहते हो।  मैं थोड़ा लापरवाह हो गई थी।'

शुभम:- 'रूपा, तुम्हारा ध्यान कहाँ है?  तुमने मुझे बात करते हुए नहीं सुना!  अपनी सेहत का ख्याल रखें आपकी भतीजी आ रही है। हमारी बेटी कहो तो प्रांजल मेरी बेटी है। हाँ..उसका जन्म आपके अस्पताल में हुआ है इसलिए आप कह रहे होंगे कि प्रांजल बेटी आ रही है!  दिव्या आपकी भतीजी है, शायद आप उसे अपनी बेटी मानते होंगे।  मुझे लगता है कि दिव्या आएगी तो आपका भी मन खुश हो जाएगा, ये नाम दिव्य कल्याणम थोड़ा अजीब लग रहा है इसलिए पूछ रहा हूं.  क्या कल्याणम आपने कोई उपनाम दिया?  प्रांजल ने मुझे सब कुछ बताया, दिव्या के माता-पिता प्यार की निशानी हैं।  कल्याण स्टेशन पर दोनों को प्यार हो गया था। कल्याणम इसलिए रखा गया। प्यार करने वाले का जवाब नहीं। कब कहां कैसे प्यार हो जाता है पता नहीं चलता। हमारी ही बात है,हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन कुदरत के खेल में हम अलग हो गए।रूपा तुम कुछ कहती क्यों नहीं?  मैं ही बोलता हूं तुम बेखबर हो गए हो या क्या?'

रूपा हँस पड़ी।
बोली:- 'मुझे लगता है कि तुम बोलते रहो.. बोलते रहो और मैं सुनती रहूं। ऐसा लगता है कि आप भी मेरी बात ठीक से नहीं सुन रहे हैं। जब आपके क्वार्टर की दरवाजे की घंटी बजी तो मैं बात कर रहा था लेकिन शायद स्टाफ में से कोई आया था। वह दिव्या के बारे में बात कर रही थी लेकिन आपने सुनने की जहमत नहीं उठाई।  अब पूछो कि उस समय क्या कहा गया था?'

शुभम्:-'आपने जो कहा, वह भी बताइए कि आपने कल्याणम क्यों किया।  जब मैंने पहली बार सुना तो मैं हैरान रह गया। यह अच्छा है कि प्रांजल और दिव्या अच्छे दोस्त हैं। क्या आप जानते हैं कि वे क्या करने जा रहे हैं?'

रूपा मुस्कुरा दी.
बोली-'मैं यही तो कहना चाहती हूं, पर तुम सुन ही नहीं रहे।'

डॉक्टर शुभम:- 'ठीक है.. ठीक है.. लगता है आप भी राज़ की बात कर रहे हो.. जल्दी.. बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हो।'

रूपा:- 'ओके ठीक है..जो शुभम, तुम यह पूछकर मेरा कल्याण कर रहे हो, इससे पहले भी जब से तुम मेरी जिंदगी में आए हो, मेरा कल्याण हो गया है। अब सुनो दिव्या कल्याणम हम दोनों की बेटी है। हमारे प्यार की निशानी।'
( शुभम खुश होगा या मानने को तैयार नहीं होगा? प्रांजल का प्लान क्या है? जानने के लिए पढ़िए मेरी धारावाहिक कहानी)
- कौशिक दवे