Ishq e Prapanch - 13 in Hindi Love Stories by Khushbu Pal books and stories PDF | इश्क ए प्रपंच - 13 - बिल्कुल पॉसिबल नहीं है

Featured Books
  • प्रेम और युद्ध - 5

    अध्याय 5: आर्या और अर्जुन की यात्रा में एक नए मोड़ की शुरुआत...

  • Krick और Nakchadi - 2

    " कहानी मे अब क्रिक और नकचडी की दोस्ती प्रेम मे बदल गई थी। क...

  • Devil I Hate You - 21

    जिसे सून मिहींर,,,,,,,,रूही को ऊपर से नीचे देखते हुए,,,,,अपन...

  • शोहरत का घमंड - 102

    अपनी मॉम की बाते सुन कर आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है और वो...

  • मंजिले - भाग 14

     ---------मनहूस " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ कहानी है।...

Categories
Share

इश्क ए प्रपंच - 13 - बिल्कुल पॉसिबल नहीं है

😘 😘 Jinu 😘 😘 😘 :


कॉन्ट्रैक्ट सेरेमनी सुबह 9:00 बजे होनी है इसीलिए राशि जल्दी ही हयात रेजीडेंसी में आ चुकी है दोनों घर के बाहर आए उससे पहले राजवीर आकर कहता है मुझे नैना से कुछ कहना है
राशि मैं बाहर इंतजार करती हूं सारेमनी के लिए नैना थोड़ी नर्वस थी क्योंकि ऐसा कोई भी फंक्शन अटेंड किए हुए उसे 3 साल हो चुके थे 3 साल में इस तरह के फंक्शन में कैसा फील होता है नैना यह सब भूल चुकी है पर फिर भी पूरे कॉन्फिडेंस के साथ तैयार होकर जाने के लिए तैयार है यह सेरेमनी लाइव टेलीकास्ट होने वाली है

राजवीर उससे कहता है मैं तुम्हें टीवी पर लाइव देख लूंगा इस वक्त नैना और राजवीर दोनों को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे दोनों बस एक दूसरे के लिए ही बने हैं इस वक्त दोनों के लिए एक दूसरे से ज्यादा जरूरी कोई नहीं है दोनों एक दूसरे को गले लगाते हैं

राशि इन्हें देखकर सोचती है सच में शादीशुदा जोड़ा ऐसा होना चाहिए ना कि करन के जैसा घटिया इंसान अच्छा हुआ नैना ने उसे छोड़ दिया और किस्मत राजवीर को नैना की जिंदगी में ले आई

दोनों घर से निकलते हैं कार में बैठकर राशि नैना को बताती है 9:00 बजे कि सेरेमनी है जिसके लिए वह 8:50 तक वहां पहुंच जाएंगे नैना को राशि आगे बताती है कि लॉरी ने एयरपोर्ट पर उसे बदनाम और बेइज्जत करने के लिए कुछ इंतजाम किया है पब्लिक के बीच में लोरी के कुछ एक दो लोग हैं जो नैना पर कमेंट करेंगे और जिससे पब्लिक में उसकी इमेज खराब होगी
तुम्हें केसे पता राशि मुझे सब पता है क्योंकि उसके कुछ लोगों ने मेरे भी लोग हैं और यह बचकानी हरकत करके लौरी को खुश होने हो जाने दो उसका भी मैंने इंतजाम करके रखा हुआ है

नैना मुझे कोई चिंता नहीं है तुम्हारा इंतजाम हमेशा सही होता है और उसमें कभी कोई कमी नहीं होती है मुझे तुम पर पूरा भरोसा है राशि कोई नहीं इन लोगों को यह बचपना कर लेने दो जब हम वीडियो रिलीज करेंगे तब पता चलेगा असल में बेइज्जत कौन होता है

राशि मेरा भरोसा करो नैना जब हम यह वीडियो रिलीज करेंगे तब लोरी के मुंह पर बहुत जोरदार थप्पड़ पड़ने वाला है नैना उसकी बात सुनकर हंसने लगती है और हंसते हंसते अपना सर हमें हां मैं हिलाया है राशि ने 8:50 पर पहुंचने का समय इसलिए तय किया क्योंकि अगर मैं ना पहले पहुंच जाती तो लोगों को लगता वह बहुत ज्यादा फुर्सत में है और अगर देर से पहुंची तो यह भी उसकी इमेज के लिए अच्छा नहीं है इसीलिए 8:50 बिल्कुल सही समय है

दोनों अपने शेड्यूल के हिसाब से होटल पहुंचते हैं वहीं पहुंचते ही रिपोर्टर नैना से सवाल पूछने लगते हैं क्या यह आपका कमबैक है जिस दिन फोटो रिलीज हुए उसके अगले दिन आपने लोरी का कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया क्या यह सही था कल वीडियो मे लोरी ठीक से खड़ी भी नहीं हो पाती थी और आज आप उसका कॉन्ट्रैक्ट साइन करने चली आई

नैना ने किसी भी रिपोर्टर को जवाब नहीं दिया वैसे तो इस साइनिंग सेरेमनी के लिए करण को नैना के साथ आना था पर क्राउन स्टार के मैनेजर ने स्टार किंग की तरफ से कहलवा दिया था कि करण बिजी है इसीलिए सेरेमनी अटेंड नहीं कर पाएगा

करण बिजी नहीं था लोरी ने उसे आने ही नहीं दिया वह उसे कभी नहीं आने देगी वह कभी नहीं चाहेगी कि करण नैना के साथ खड़ा रहे और उसे सपोर्ट करें सेरेमनी अच्छे से होती है

नैना के लौटने की फ्लाइट शाम 4:00 बजे की थी और इसी समय लोरी के फैन फैन एयरपोर्ट पर नैना को परेशान करने वाले थे इधर राजवीर अपने ऑफिस में बैठकर सेरिमनी लाइव देख रहा था सेरेमनी खत्म होने से थोड़ा पहले उसने अपने असिस्टेंट को फोन किया 4 बॉडीगार्ड को क्राउन स्टार की सारमनी की जगह पर भेजो और उनको यह बोलो कि वह नैना को तब तक कवर करेंगे जब तक वह प्लेन में चढ़ने जाती

असिस्टेंट ओके सर मैं इंतजाम करवाता हूं ठीक है 1:00 बजे सेरेमनी खत्म हुई और क्राउन स्टार के फाउंडर ने नैना के साथ लंच किया 2:00 बजे नैना वहां से और एयरपोर्ट के लिए निकली

राशि से नैना से कहती है नैना मैं पूरी कोशिश करूंगी तुम्हें प्रोटेक्ट करने की और प्लीज थोड़ा तुम भी संभाल लेना नैना राशि तुम परेशान मत हो तुम्हें क्या लगता है मैं 3 साल पहले सब कुछ भूल चुकी हूं इसीलिए अब हर चीज के लिए तैयार हूं दोनों एयरपोर्ट पहुंचते हैं

राशि कार से पहले उतरती है और बाहर का मुआयना करने के बाद लगेज बाहर निकालते हैं और नैना के बाहर आने के लिए कहती है जैसे ही नैना कार से उतरती है कुछ लोग उन दोनों को देखते हैं और उनकी और फूल और गिफ्ट लेकर दौड़ते हैं और बहुत जल्दी- जल्दी नैना के गिफ्ट हाथ में गिफ्ट और फूल देने लगते हैं इस पर बीच अचानक से यह सब नैना के हाथ से गिर जाता है


जिसे देखकर एक फैन लड़की आती है यह क्या बदतमीजी है आप ऐसा तो कोई बड़े से बड़ा सेलिब्रिटी भी नहीं करता है अपने फैंस के दिए हुए गिफ्ट को इस तरह से बेइज्जत करें नैना मुझे माफ कर दीजिए मैं सब ठीक से पकड़ नहीं पाए इसीलिए सब कुछ छूट गया एक आवाज आती है नहीं यह सब कुछ झूठ है तुमने यह सबकुछ जानबूझकर किया है मैंने देखा तुमने जानबूझकर यह सब पता है

दरअसल यह सब लोरी का प्लान था ताकि वह लोग नैना को गलत समझे और एयरपोर्ट पर खरी खोटी सुनाई बढ़ती भीड़ भीड़ बढ़ती जा रही थी लगभग 100 लोग नैना को घेरे हुए खड़े थे अब लोरी के फैंस ने सोचा कि वह अपने फ्रेंड को आगे बढ़ाया जाए और इसी के लिए वह चिल्लाने लगे

तुम लोरी को उसका कॉन्ट्रैक्ट वापस तो तुम उसकी जगह कभी नहीं ले सकती हो तुम एक पुरानी खबर बन चुके हो तुमने अपने आप को समझ क्या रखा है और भी बहुत कुछ बस बोले जा रहे थे लोरी के फैंस नैना को घेरकर खड़े थे बढ़ती भीड़ जा रही थी आसपास से निकलते हुए लोग भी यह देखने के लिए रुके हुए थे कि आखिर माजरा क्या है भीड़ बढ़ती मे लोरी के फैंस ने अपना प्लान आगे बढ़ाया और धीरे-धीरे आगे बढ़कर नैना को धक्का देने लगे

नैना के पास इस भीड़ से बाहर निकलकर जाने का कोई रास्ता नहीं था इसलिए उसने इन लोगों से बात करने का सोचा उसने उसी वक्त सबके बीच आकर कहा प्लीज आप मुझे यह बताइए कि मेरी गलती क्या है आप मेरे फोन से तो आपको भरोसा क्यों नहीं है जो लड़की सबसे ज्यादा हल्ला मचा रहे थे नैना ने उसकी ओर देखते हुए कहा तुम मेरी फैन हो ना तो तुम मुझे क्या यह बता सकती हो कि 3 साल पहले मैं किस ब्रांड की एंबेसडर थी

मेरे किसी एक शो का नाम बता दो चलो तुम वह लड़की चुप रह जाती है नैना कहती है अगर तुम मेरी फैन हो तो तुम्हें मेरे बारे में इतनी सी बात तो पता होनी चाहिए तुम मुझे फॉलो करती रही होगी ना लड़की से जाते हुए कहती है मैं तुम्हारी फैन पहले थी अब मैं लोरी को पसंद करती हूं और यह बात सच है मुझे लोरी तुमसे ज्यादा पसंद है मुझे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है कि कोई लोरी को तुम से कम प्यार करें वह तुम से कहीं बेहतर है और सबसे बड़ी बात तुम्हें उसका कॉन्ट्रैक्ट बिल्कुल भी नहीं लेना चाहिए था

नैना फूलों को और गिफ्ट खोलने मैंने गिरा दिया या गलती से गिरा था पर उससे बड़ी बात यह है कि मैंने तुरंत माफी मांग ली थी ना तो बात को यहां तक बढ़ाने की क्या जरूरत थी नैना अपनी आवाज तेज नहीं की थी पर अपनी बात को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ बोल रही थी जिससे आसपास के लोगों को यह देखने के लिए रुके हुए थे यह कहने लगे कि शायद लोरी के कुछ ज्यादा ही हरकत कर दी और कुछ ज्यादा ही बदतमीजी दिखा रहे हैं


इस बीच में राजवीर के भेजे हुए बॉडीगार्ड आते हैं और नैना को भीड़ से लेकर जाने लगते हैं तभी लोरी के हाथ में हाथ जोड़कर एक चैन बना कर खड़े हो जाते हैं और कहते हैं प्लेन बोर्ड करने की कोशिश भी मत करना पहले तुम्हें हमें जवाब देना होगा कि तुम अब तक लोरी का कॉन्ट्रैक्ट वापस क्यों नहीं किया है

राशि भीड़ में नैना के बीच आकर खड़ी हो जाती है और नैना की ओर देखते हुए कहती है तुम जाओ बाद में आती हूं मैं बाद में आती हूं हमेशा की तरह मैंने उससे कोई बहस नहीं की और बस ओके कह कर अपने सनग्लास इसलिए और वहां से चली गई र राशि फैन ओर देखते हुए कहती हैं आप लोगों को क्या लगता है आप लोगों को लोरी के चरित्र पर इतना भरोसा करना चाहिए जो उसके लिए आज आप लोगों ने यह सब यहां खड़े रहकर किया है उनमें से एक लड़की बोलती है लोरी का चरित्र तुम्हारी इस घटिया मॉडल से कहीं बेहतर है

राशि मैंने यह रिकॉर्ड कर लिया है उस वक्त आने पर मैं तुम्हें इस बात का जवाब जरूर दूंगी राशि पुलिस को फोन करती है पुलिस आती है और राजवीर के भेजे हुए बॉडीगार्ड के साथ मिलकर नैना को और राशि को प्लेन में चढ़ा देती है राशि नैना लोरी के द्वारा बनाई गई खबर कि तुमने उनका कॉन्ट्रैक्ट चुराया चुराया और वह बड़ी मुश्किल से अपनी चोट से रिकवर करने की कोशिश कर रही है नंबर वन पर चल रही है और एक वायरल न्यूज़ बन चुकी है

नैना तो तुम्हें किस बात का इंतजार है तुम भी अब जल्दी से एक न्यूज़ बना दो राशि मैं बस इंतजार कर रही हूं राशि अपने फ्रेंड को फोन करती है और कहती है मैंने जो तुम्हें वीडियो बनाने को कहा था उसे अब कर दो रिलीज कर दो इस वक्त लोरी स्टार किंग के सेलिब्रिटी हॉल में बैठकर आराम कर रही थी और फोन पर अपनी न्यूज़ को नंबर वन बनते हुए देख रही थी उसके हमको बहुत संतुष्टि मिल रही थी

यह देखकर कि बना को बुरी तरीके से एयरपोर्ट पर परेशान किया गया है उसके फैंस ने उसे उसकी फोटोस भी भेज दी है लोरी का असिस्टेंट लोरी तुम ज्यादा चिंता मत करो देखना तुम्हें क्रॉउन स्टार से बड़ा कॉन्ट्रैक्ट बहुत जल्दी ही मिलेगा राशि मैंने एक रिपोर्टर को वीडियो रिलीज करने के लिए कह दिया है अब देखते हैं करण किस हद तक जाकर लोरी को बचाता

है और कब तक बचाता है लोरी मीटिंग रूम की ओर जाती है लोरी के हाथ से क्राउन स्टार का कॉन्ट्रैक्ट तो चला गया पर फिर भी उसे एक कॉस्मेटिक ब्रांड का कॉन्ट्रैक्ट मिल गया

लोरी आज भी स्टार किंग की नंबर वन मॉडल है और इसके लिए करण उसकी तारीफ करता है और वहां पर अपनी मैनेजर से कहता है कि क्राउन स्टार का कॉन्ट्रैक्ट तो ठीक है पर आगे से अगर नैना के लिए कोई कॉन्ट्रैक्ट आए तो कह देना कि वह अपनी शादी में बिजी है इसीलिए अब आगे कोई भी काम नहीं लेगी

लोरी यह सुनकर बहुत ज्यादा खुश हो जाती है वह यही सुनना चाहती थी

अभी करण बोल ही रहा था कि उस उसक फोन बजा उसने बड़े हंसते हुए फोन उठाया हेलो मिस्टर राजपूत शुरुआत में तो बहुत बड़ी स्माइल के साथ फोन उठाया था पर सामने से कुछ बोला गया जिसे सुनकर करण के चेहरे पर के रंग उड़ गया था

करण नहीं मिस्टर राजपूत ऐसा नहीं हो सकता आप कैसी बात कर रहे हैं मिस्टर राजपूत मुझे बहुत शर्म आ रही है यह देखकर कि तुम दोनों ऐसे हो इंटरनेट पर चेक करो तुम्हारा और लोरी का एक बहुत ही अच्छा सा वीडियो ऑनलाइन वायरल हो चुका है

मुझे अब यह कांटेक्ट कैंसिल करना है मैं ऐसे घटिया लोगों के साथ बिल्कुल काम नहीं कर सकता करण लोरी से कहता है कि हमारा कोई वीडियो वायरल हो गया है लोरी घबराहट में अपना फोन उठाती है और वीडियो देख कर उसके हाथ से उसका फोन छूट जाता है और कहती है ऐसा कैसे हो सकता है

यह बिल्कुल पॉसिबल नहीं है उसे कभी उम्मीद नहीं थी कि उसका और कर्ण का एक बिस्तर पर एक साथ अपनी हदों को पार करते हुए एक वीडियो वायरल हो सकता है यह सुनकर मीटिंग में बैठे हर व्यक्ति अपना फोन निकालता है और वीडियो चेक करने लगता है

तो क्या था उस वीडियो में बताइएगा जरूर और क्या होगा अब करन और लोरी के साथ थैंक यू सो मच