Ishq e Prapanch in Hindi Love Stories by Khushbu Pal books and stories PDF | इश्क ए प्रपंच - ट्रेलर

Featured Books
  • बाजार - 13

    बाजार -----13 वी किश्त ..... " देव तुम कहा हो। " रानी ने बेव...

  • गौतम बुद्ध की प्रेरक कहानियां - भाग 4

    देवदत्त का विरोधदेवदत्त के मुख पर गहरे विषाद और क्षोभ के भाव...

  • हमराज - 9

    तभी बादल ने जाकर जेबा का रास्ता रोक लीया. वह बीच रास्ते में...

  • कहानी हमारी - 4

    धीरे-धीरे आश्रम मुझे अपना सा लगने लगा था।इतने सालों से जो सु...

  • सनम - 6

    अवनि की ज़िन्दगी अब Yug Pratap Singh के इर्द-गिर्द घूमने लगी...

Categories
Share

इश्क ए प्रपंच - ट्रेलर

नैना का पति राजवीर है, बिजनेस की दुनिया का बेताज बादशाह और बेहद ही गुस्सैल, और वहीं हमारी हीरोइन नैना है, जिसने करण के प्यार और बदले की आग में सब कुछ है गवा दिया। अपना करियर, अपना घर, अपनी फैमिली का नाम, लेकिन करण को था सिर्फ और सिर्फ नैना के पैसो और शोहरत से प्यार नैना को जब सच्चाई पता चली तो बदले की खातिर बिना सोचे समझे कर लेती है किसी और से शादी। लेकिन नैना को नहीं पता था कि वह एक जाल से छूट कर दूसरे में जा फंसी थी। अब क्या करेगी नैना? तो क्या होगा नैना की लाइफ में जब उसे पता चलेगा कि उसका प्यार दे रहा है उसे धोखा। तो क्या करेगी अब नैना ? क्या ले पाएगी नैना अपने इश्क का बदला क्या नैना का पति देगा नैना का साथ? जानने के लिए पढ़िए "Ishq E Prapanch " और जुड़े रहिये


यह कहानी काल्पनिक है तो कृपया करके इसको आप वास्तविकता से ना जोड़ें मैंने यह कहानी बस मनोरंजन के लिए लिखी है ना कि किसी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए तो कृपया करके अपने दिमाग से नकारात्मक बात निकाल दें हेलो दोस्तों मैं फिर हल्दी हूं आप लोगों के लिए एक खूबसूरत और प्रेम कहानी लेकर जिसका नाम है इश्क ए प्रपंच




इश्क प्यार और मोहब्बत का इम्तिहान पार कर दो दिलों के मिलन की कहानी जिसमें ज़िद है

कहा जाता है ना नफरत एक ऐसी दलदल है जिसमें इंसान सिर्फ दस्ता ही चला जाता है नफरत हर रिश्ता बिगाड़ देती है क्या होगा जब नफरत के ही सफर में दो दिल मिलेंगे और कहते हैं ना तुम तो लोगों की किस्मत होती है तो एक दूसरे चित्र वीडियो एक ना एक दिन अपने साथ ले ले आती है तो नैना और राजवीर की भी किस्मत ऐसी ही है



यह सफर है कांटो का यह सफर है नफरत का यह सफर हम बदले का यह सफर है प्यार का जिसने किरदार तो कई सारे हैं जिनकी कड़ियां में आपस में जुड़ी हुई है लेकिन ना जाने कब यह कड़ियां आपस में जोड़ने लगे अपनी गलती का एहसास होने लगा




। । । । । । ।। । । । । । । । ।। । ।। । । । । । ।। । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।। । । । । । । ।। । । । । । । । । । । ।। । । । । । ।। । । । । । । ।। । । । । । । । । । । । । । ।। । । । । ।। । । । । । । । ।। । । । । । ।। । । । । । ।। । । । ।। । । । । । । ।। । । । । । । ।। । । । । ।। । । । ।