ishq e prapanch - 4 in Hindi Love Stories by Khushbu Pal books and stories PDF | इश्क ए प्रपंच - 4 - शादी संपन्न हुई

Featured Books
  • રૂપિયા management

    પુરુષ ની પાસે રૂપિયા હોય તો સ્ત્રી નગ્ન થઈ જાય અને પુરુષ પાસ...

  • આપણા ધર્મગ્રંથો - ભાગ 1

    વાંચક મિત્રો સહજ સાહિત્ય ટીમ ધાર્મિક બાબતો વિશે માહિતી લઈ અવ...

  • સેક્સ: it's Normal! (Book Summary)

                                જાણીતા સેકસોલોજિસ્ટ ડોક્ટર મહેન્...

  • મેક - અપ

    ( સત્ય ઘટના પર આધારિત )                                    ...

  • સોલમેટસ - 11

    આરવ અને રુશીને પોલીસસ્ટેશન આવવા માટે ફોન આવે છે. આરવ જયારે ક...

Categories
Share

इश्क ए प्रपंच - 4 - शादी संपन्न हुई


रात के करीब 9:00 बज रहे थे नैना ने अपनी बैचलर पार्टी के कारण कुछ ज्यादा ही पी ली थी


वह आज बहुत ज्यादा खुश ठीक होगी कैसे ना कल उसकी शादी है जिससे वह बेइंतहा प्यार करती हैं शराब के नशे में वह आकर अपने होटल के कमरे में सो गई थोड़ी देर बाद उसके कानों में कुछ आवाजें पड़ी जब उसे थोड़ा होश आया तब बड़ी मुश्किल से उसने देखा दो लोग किस कर रहे थे
उसने जब थोड़ा और गौर से देखा उसका मंगेतर करण और उसकी ही कंपनी की स्टार किंग एंटरटेनमेंट की मॉडल लोरी माथुर थी किस करते हुए करण बोला आराम से वह जाग जाएगी इस पर लोरी ने बड़ी ही लापरवाही से कहा हो तो तुम अपनी मंगेतर से डर रहे हो


कल तो तुम्हारी शादी है क्यों ना आज तुम खुद को मुझे सांप दो और वैसे भी यह मत बोल कि मैं तुमसे प्यार करती हूं और तुम मुझसे इस लड़की से शादी तो तुम सिर्फ और सिर्फ पैसों के लिए कर रहे हो ना करन ने कहा हमें सिर्फ और सिर्फ तुमसे प्यार करता हूं पर तुम मेरे लिए मुसीबत मत खड़ी करो चलो हम एक दूसरे कमरे में चलते हैं


लोरी ने कहा नहीं मैं यही इसके सामने तुम्हें प्यार करना चाहती हूं करण ने उसे मनाते हुए कहा चलो बाथरूम में चलते हैं वैसे भी बात तब तो तुम्हारी फेवरेट जगह है लोरी थोड़े गुस्से में कहा ठीक है तुम जाकर बांट तब भरो मैं आती हूं


नैना आंख बंद किए सब कुछ सुन रही थी उसके लाख कोशिश करने के बाद भी उसकी आंखों से आंसू बह निकले उसने कभी भी नहीं सोचा था कि जिससे वह इतना प्यार करती है वह इस तरह उसको भरोसा तोड़ देगा जिस इंसान के लिए उसने अपना सब कुछ बर्बाद कर दिया अपना बना बनाया करियर अपने हाथों से मिटा दिया वह उस उसे इस तरीके से धोखा देगा


उसके लिए खुद को संभाल पाना लगभग नामुमकिन सा हो रहा था तभी लोरी ने नैना की ओर देखते हुए कहा मैं कल तुम्हें शादी नहीं करने दूंगी वह सिर्फ और सिर्फ मेरा है मैं उसके बच्चे की मां बनने वाली हूं नैना ने कसके अपनी मुट्ठी बंद कर ली वह बस एक लाश की तरह लेटी रही उसका ध्यान बाथरूम से आती हुई आवाजों से टूटा
और वह अपने अतीत के बारे में सोचने लगी आज से 3 साल पहले इस शहर के बेस्ट मॉडल थी उसने यह सब अपनी अपनी मेहनत से हासिल किया था पर करण के प्यार के लिए करण के कहने पर उसने खुद ही अपनी जगह लोरी को दे दी थी


नैना उसी जगह पर यह सब सोचते हुए वही घड़ी तक पड़ी रही उसे लग रहा था कि यह सब एक बहुत बुरा सपना है सुबह जब वह हो जाएगी तब सब कुछ ठीक हो जाएगा लोरी होटल जाने से पहले करण से कहा कि उसकी तबीयत कुछ ठीक नहीं है यह सुनकर कर लोरी के साथ चला गया और वह फिर वापस नहीं लौटा


अगली सुबह जैसे था नैना मैरिज रजिस्ट्रार के ऑफिस पहुंचे तो वहां ना पाकर उसने कॉल लगाया दूसरी तरफ करण ने कॉल पिक कर लिया और बड़ी ही लापरवाही से कहा लोरी स्टेज पर जख्मी हो गई है अभी उसे देखना बहुत जरूरी है शादी हम फिर कभी करते हैं


कल कभी भी नहीं आता नैना ने बस इतना ही कह पाई थी
नैना मैरिज रजिस्ट्रार के ऑफिस से निकलने वाली तभी उसकी नजर सामने से आते हुए एक व्यक्ति पर पड़े उसमें ब्लू कलर का रेट्रो स्टाइल सूट पहना हुआ था उसके कोर्ट पॉकेट में वाइन कलर का रुमाल था कोर्ट की फिटिंग उसके जिस्म पर बहुत ज्यादा जच रही थी उसके ब्राउन कलर के जूते पर सूरज की किरने चमक रही थी उसका होना किसी महाराजा के होने का एहसास करा रहा था


उसका तराशा हुआ चेहरा किसी भी लड़की को आकर्षित करने के लिए काफी था नैना उसे देखते ही पहचान गई है एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे बड़ी कंपनी दी ओबरॉय के मालिक राजवीर ओबरॉय हैं नैना के दादाजी ने इनकी तस्वीर उसे दिखाई थी और उसके बाद अपने मॉडलिंग करियर के दौरान एक बार किसी पार्टी में र राजवीर से मिल चुकी थी


क्या आज इनकी भी शादी है नैना अभी खड़े होकर यह सब कुछ सोच ही रहे थे कि तभी राजवीर ने अपनी कार के पीछे वाली सीट पर बैठे हुए किसी से कहा मैंने अभी आपको अंदर जाकर सब पता करने के लिए कहा था तब तक तुम दोनों अंदर ही बैठे रहो


आज तुम दोनों की शादी होकर रहेगी और अंकित इसके बाद तुम्हारे घर चल कर सब को मनाने की जिम्मेदारी मेरी होगी अंकित ना सिर्फ मेरा दोस्त है बल्कि मेरे लिए मेरे भाई कैसा है मैं अंकित के लिए कुछ भी कर सकता हूं और तुम अंकित से प्यार करती हो अगर तुम्हारा परिवार खुशी-खुशी मान जाता है तो हमें इतना कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी


हमें ऐसी आलीशान शादी करते ही सारा का सारा शहर देखता रहे जाता था अंकित यही तो मैं इसे समझा रहा था तब इसके परिवार वाले हैं कि मानने को तैयार ही नहीं थे उनका कहना है कि एक छोटी सी नौकरी वाले से अपनी बेटी की शादी नहीं करेंगे


मैंने तो कहा भी था कि मेरे बिजनेस से मुझे इन्वेस्टमेंट मिल चुकी है मेरा स्टार्टअप जल्दी काम कर जाएगा पर कोई मेरी बात सुनने को तैयार ही नहीं था और मैं और रूही के बिना एक पल भी नहीं रह सकता इसके मजबूरन मुझे रूही से भाग कर शादी करनी पड़ रही है वैसे लोगों के सामने इतना रफ टफ दिखने वाला इंसान किसी लड़की की भगा कर शादी करने में मदद कर रहा है और लोगों को पता चल जाए तो यह बात मीडिया में न्यूज़ बन जाएगी


राजवीर मैं यह सब तेरे लिए कर रहा हूं तेरी जगह कोई और होता तो तू मेरा जवाब अच्छे से जानता था राजवीर और अंकित अभी खड़े होकर बात ही कर रहे थे कि पीछे से भागता हुआ राजगीर का असिस्टेट आया और उसने कहा सर नंबर आ चुका है मैरिज रजिस्ट्रार सर अंकित सर और रूही मैम को बुला रहे हैं


अब हमें जल्दी अंदर चलना चाहिए यह कहकर असिस्टेंट ने कार के पीछे का दरवाजा खोला जिसमें से निकलकर दूल्हा दुल्हन के रूप में रूही और अंकित आए इन दोनों को देखकर नैना को समझ आ गया था कि शायद राजवीर यहां पर अपने किसी दोस्त की शादी करवाने के लिए आया है
वैसे राजगीर ओबरॉय का इतना बड़ा नाम है कि कोई भी लड़की उससे शादी करने के लिए तैयार हो जाती है उसे ऐसे यहां खड़े होने की क्या जरूरत थी नैना अभी भी अपने ख्यालों में खोई हुई थी तभी नैना कि मन में एक सवाल आया और कुछ सोचकर राजवीर और चलती


नैना राजवीर के सामने जाकर खड़ी हो जाती है
नैना प्रेसिडेंट ओबरॉय हमारे परिवार हमेशा से चाहते थे कि हमारी शादी हो जाए शायद आपने भी मुझे काफी पहले तस्वीर में देखा होगा उस समय वह रिश्ता नहीं हो पाया मैं आज यहां पर किसी से शादी करने के लिए आई थी और मेरा होने वाला दूल्हा भाग गया तो क्यों ना हम दोनों ही शादी कर ले


असिस्टेंट आंखें फाड कर नैना को देख रहा था कि कोई भी लड़की इतनी बहादुर कैसे हो सकती है कि किसी अनजान से शादी के लिए खुद पूछे नैना पूरे आत्मविश्वास के साथ हूं राजवीर के सामने खड़ी थी यह करने के लिए उसने अपनी सारी हिम्मत जुटाई थी राजवीर अपने सनग्लासेस निकालता है उसकी गहरी काली आंखें हीरे की तरह चमक रही थी राजवीर अपने असिस्टेंट से इसके बारे में पता करो


दरअसल राजवीर ने फोटो नहीं देखी थी नैना कम से कम एक झलक तो फोटो देखी थी पर राजू उसने तो वह भी नहीं देखा था अब कोर्स असिस्टेंट नैना को पहचानता था उसने फटाफट कुछ कॉल की और कुछ ही मिनटों में सारी जानकारी राजवीर को दे दी


सब कुछ देख कर 2 मिनट बाद राजवीर में छोटा सा जवाब दिया ओके यह सुनकर नैना को लगा कि उसकी किस्मत बहुत ही अच्छी है तभी उसे राजवीर मिल गया राजवीर कभी उसका फायदा नहीं उठाएगा क्योंकि ना ही उसे प्यार चाहिए और ना ही सोने के लिए उसके पास लड़कियों की कमी है और वैसे भी अब वह बस करण को पछताते हुए देखना चाहती है उन दोनों की शादी की कार्यवाही जल्दी ही पूरी हो गई और आधे घंटे में अंकित और रूही के साथ-साथ यह दोनों भी अब पति पत्नी बन चुके थे


नैना राजवी से क्या मैं आपसे बात कर सकती हूं राजवीर चलो पहले कार में बैठे दोनों रजिस्ट्रार ऑफिस के बाहर आते हैं और कार की ओर बढ़ते हैं राजवीर की रॉयल्स रॉय बाहर ही खड़ी थी दोनों कार में बैठ जाते हैं नैना मुझसे शादी करने के लिए थैंक यू अगर इसके बदले आप मुझसे कुछ चाहते हैं तो बता सकते हैं मैं आपके लिए कुछ भी करूंगी बस मेरी दो शर्ते हैं राजवीर थकी हुई आवाज में अपनी टाई को डीला करते हुए बोला बोलो क्या शर्तें हैं तुम्हारी


नैना पहली जब तक आपके लिए बहुत जरूरी ना हो आप हमारे में बारे में किसी को नहीं बताएंगे दूसरी आप मेरे पर्सनल मैटर में दखल नहीं देंगे और हां क्योंकि अब हमारी शादी हो चुकी है तो मैं किसी भी दूसरे आदमी के करीब नहीं जाऊंगी आप यह निश्चिंत रहें


नैना की बातें सुनकर राजवीर ने बड़े ही रहस्यमय तरीके से मुस्कुराते हुए कहा ठीक है तुम्हें अपने अतीत के साथ जो भी डील करना है वह कर लो फिर मैं चाहता हूं हम इस शादी को एक चांस दे उसके 6 महीने बाद में हमारी शादी की पब्लिक अनाउंसमेंट करूंगा


नैना थैंक यू और हां पति पत्नी अलग रह रहे हैं यह मुझे ठीक नहीं लगता मैं तुम्हें 3 दिन का वक़्त दे रहा हूं जो भी सामान पैक करना है कर लो उसके बाद मेरे घर पर हो मेरी असिस्टेंट तुम्हारी मदद कर देगी


नैना को भी राजवीर की बातों उसे कोई एतराज नहीं था नैना ने भी राजवर की बातों पर हामी भर दी थी क्योंकि अब वह दोनों शादीशुदा थे और यह बात सही थी जब दोनों की बात हो गई तो नैना कार से उतर कर चली गई
असिस्टेंट सर ऑफिस चलें या फिर आप घर चल कर चेयरमैन सर को यह खबर देना चाहते हैं


राजवीर नैना के पीछे जाओ और उसकी हर हरकत के बारे में मुझे रिपोर्ट करो यूं अचानक शादी करने के लिए कहना कोई बात तो जरूर है एक ही प्रोफेशन में होने की वजह से राजवीर नैना को जानता था उसे पता था कि 3 साल पहले वह टॉप मॉडल थी फिर उसने 1 दिन बहुत बड़ी कंपनी ड्रीम अनलिमिटेड का अच्छा ऑफर खासा ठुकरा दिया और उसकी करण की कंपनी ज्वाइन करने की खबर आई और फिर उसका और कर्ण का अफेयर भी बहुत चर्चा में चल रहा था


नैना को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह कितनी बहादुर है उसने सच में एक अजनबी से शादी कर ली थी


नैना के दिमाग में ना जाने किस किस तरह के ख्याल आ रहे थे कभी उसे लग रहा था कि इसमें सही किया या गलत और कभी नहीं सोचा था कि वह अपनी जिंदगी में ऐसा भी कोई काम करेगी कि अचानक उसे शादी किसी से शादी कर लेगी


हालांकि उसके दिमाग में एक बात की तसल्ली थी कि राजवीर भी उसके लिए अजनबी जरूर है पर पूरी तरह से नहीं है एक समय था जब नैना के लिए राजवीर को उसके दादा जी ने पसंद किया था और राजवीर की फोटो भी दिखाई थी वह तो उस समय उससे आगे सर पर करण के साथ शादी का भूत सवार था इसलिए नैना ने पूरी तरह से इंकार कर दिया


तो नैना को इस बात की तसल्ली जरूर थी कि राजवीर बुरा इंसान तो नहीं हो सकता नैना को अपने दादा जी की पसंद पर पूरा भरोसा था खैर जो भी होना था वह हो चुका है उसे यकीन था कि उसे कभी भी अपने फैसले पर पछतावा नहीं होगा और उसने यह भी तय कर लिया था कि अब क्योंकि शादी हो गई तो है वह इस शादी को अपने दिल से निभाएगी


नैना अपनी कार में आकर बैठ गई वह कार स्टार्ट करने वाली ही थी कि तभी करण का कॉल आ गया
करण कहां हो तुम


नैना मैरिज रजिस्ट्रार के ऑफिस से बाहर बस यहां से निकल रही हूं


नैना ने अपनी भावनाओं को छुपते हुए कहा
करण लोरी का बहुत इंपॉर्टेंट प्रोजेक्ट है तुम्हें उससे की जगह जाना होगा मैं मेकअप मैन को तुम्हें मास्क देने के लिए कह दूंगा मास्क को और मेकअप में तुम कोई भी नहीं पहचान पाएगा क्योंकि लोरी को चोट लगी है इसलिए तुम्हें यह करना ही होगा


करण ने अधिकार जताते हुए कहा नैना तुमने कहा था कि लोरी स्टेज पर जख्मी हुई है तो यह बात तो तुम सब वैसे भी जानते होंगे करण नहीं मैंने मीडिया में यह न्यूज़ लीक कर दी है कि लोरी चोट के बाद भी शो में आएगी तुमसे एक बार कह दिया है तो तुम जाओ तो तुम जाओ


नैना सोचने लगी कि करें इतना घटिया इंसान है कि पहले भी उसने लोरी के लिए उससे बहुत बार ऐसा करवाया है नैना साफ देख सकती थी कि उसे इस्तेमाल किया जा रहा है पर अब वह ऐसा नहीं होने देगी


नैना ठीक है मुझे टाइमिंग और जगह बता दो मैं वहां पहुंच जाऊंगी


करण देखो अब हमारी शादी होने वाली है तुम लोरी की मदद कर दो ताकि उसका करियर अच्छा हो सके एक बार उसका कैरियर सेट हो जाएगा तो हमारे पास शादी करने के लिए बहुत समय होगा


नैना हां जरूर


करण मैं कॉल रखता हूं रात को साथ में खाना खाएंगे
नैना अपने मन में सोचने लगी अब यह पुरानी वाली नैना नहीं है इस बात का करण को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था वह तो बस प्यार से लोरी के साथ बैठा था


नैना ने अपनी मैनेजर राशि को कॉल किया राशि क्या सच में करण तुम्हें इस बी ग्रेड काम के लिए भेजना चाहता है क्या उन्हें याद नहीं कि अगर तुमने अपनी जगह नहीं छोड़ी तो लोरी इंडस्ट्री में रह ही नहीं पाती


नैना पर मैं हां कह चुकी हूं राशि को कभी भी यह समझ में नहीं आता था कि आखिर नैना इतनी बेवकूफ कैसे हो सकती है उसे हमेशा से यही लगता था कि नैना एक इमोशनल फूल है जिसकी जिंदगी में प्यार से ज्यादा किसी चीज की जगह नहीं है उसके खुद के आत्मसम्मान की भी नहीं



थैंक यू सो मच मिलते हैं नेक्स्ट चैप्टर में लाइक एंड कमेंट करके जरूर बताइएगा एंड प्लीज प्लीज प्लीज सपोर्ट और रेटिंग देना ना बोलिए