Ishq e Prapanch - 14 in Hindi Love Stories by Khushbu Pal books and stories PDF | इश्क ए प्रपंच - 14 - किसी एक को

Featured Books
  • अपराध ही अपराध - भाग 24

    अध्याय 24   धना के ‘अपार्टमेंट’ के अंदर ड्र...

  • स्वयंवधू - 31

    विनाशकारी जन्मदिन भाग 4दाहिने हाथ ज़ंजीर ने वो काली तरल महाश...

  • प्रेम और युद्ध - 5

    अध्याय 5: आर्या और अर्जुन की यात्रा में एक नए मोड़ की शुरुआत...

  • Krick और Nakchadi - 2

    " कहानी मे अब क्रिक और नकचडी की दोस्ती प्रेम मे बदल गई थी। क...

  • Devil I Hate You - 21

    जिसे सून मिहींर,,,,,,,,रूही को ऊपर से नीचे देखते हुए,,,,,अपन...

Categories
Share

इश्क ए प्रपंच - 14 - किसी एक को

😘 😘 Jinu 😘 😘 😘:

प्लीज स्टोरी को सपोर्ट करे और लाइक एंड कॉमेंट बी करे प्लीज

सबको अपना फोन चेक करते और वीडियो सर्च करते देखकर लोरी गुस्से में कहती है सब अपना अपना फोन रखो कोई कहीं भी नहीं देखेगा सभी इसी वक्त अपना फोन टेबल पर रखो यह देखकर करण धड़ाम से अपनी चेयर पर गिर जाता है और कहता है

हम बर्बाद हो गए मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि कौन हमारे पीछे पड़ा हुआ है जब यह सब हुआ तब तक नैना और राशि प्लेन में बैठ चुके थे वायरल वीडियो की हैडलाइन बन चुकी थी

लोरी गोल्फ रंगे हाथों धोखा देते हुए पकड़ा गया अब लोरी के फैन को अफसोस हो रहा था कि उन्होंने सुबह नैना को कितना क्यों परेशान किया उन्हें लग रहा था कि अभी सुबह ही तो उन्होंने लोरी पर इतना भरोसा दिखाया था और अब देखो यह क्या हो रहा है उसकी उनकी रोल मॉडल उनकी प्यारी लोरी इतनी घटिया हो सकती है किसी ने सोचा भी नहीं था और अब सभी को अफसोस हो रहा था वह एक दूसरे से कह रहे थे कि हम ऐसा नहीं करना चाहिए था

राशि लोरी का फैन पेज खोलकर देखती है लोरी के फैन पेज पर गालियों से भरा हुआ है लोग उसको उसके बारे में भरा गुलाब बोल रहे हैं और यह डिस्कशन चल रहा है कि कैसे उसके असिस्टेंट ने नैना का ट्रैवल प्लान उनको प्रोवाइड कराया था और तो और लोरी के ही असिस्टेंट कि 6:00 पर यह सारी एयरपोर्ट वाली घटना को लोरी के फैंस ने अंजाम दिया था

अब वह कह रहे थे कि उन्हें अपने करे हुए पर पछतावा है और उन्हें सब को अपनी गलती को मान लेना चाहिए और सबको बता देना चाहिए कि दरअसल गलती नैना की नहीं बल्कि लोरी की थी यह देखकर राशि बहुत ज्यादा खुश है और खुश होकर नैना को गले लगा लेती है और कहती है तुम इतनी स्मार्ट क्यों हो आई लव यू नैना चिढ़ते हुए हां वह तो ठीक है बट आई डोंट लव यू

राशि तो तुम मुझे नहीं तो किसे प्यार करती हो प्रेसिडेंट राजवीर को राशि गिरते हुए बोलती है अचानक कुछ ही घंटों में करण और लोरी के वीडियो वाली खबर हर किसी की जुबान पर थी

हर कोई लोरी को गालियां दे रहा था क्योंकि करण और नैना की सगाई हो चुकी थी और दोनों की शादी होने वाली थी इस तरीके से सबको समझ आ रहा था कि लोरी करण और नैना के बीच में आ गई है सब लोग घर तोड़ने वाली औरत के तौर पर लोरी को देख रहे थे

उसी दौरान एक रिपोर्टर ने पोस्ट किया कि कैसे क्राउन स्टार वाले शो में करण के कहने पर ही लोरी की जगह पर नैना आई थी और कैसे बेचारी ने अपने प्यार के लिए अपनी गलती मान ली जबकि वह गलत नहीं थी सोने पर सुहागा लोरी के फैंस ने कर दिया

लोरी के फेन पेज पर उन लोगों ने नैना से माफी मांगते हुए यह पोस्ट किया कि कैसे उन्होंने लोरी के लिए यह सब किया कैसे वह लोरी को अपना आइडियल मानते थे और उसे प्रोटेक्ट करने की कोशिश कर रहे थे और यह सब करके उन्होंने कितनी बड़ी गलती की थी और अब तहे दिल से नैना से माफी मांगते हैं और तो और लोरी के फैंस ने इस बात के सबूत भी दिए हैं कि कैसे लोरी के असिस्टेंट ने उन्हें नैना का ट्रैवल प्लान दिया था और कैसे लोरी के फैंस को उकसाया गया था कि वह नैना को परेशान करें


इसका पूरा का पूरा वीडियो बनाकर उन्होंने लोरी के फैन पेज पर पोस्ट कर दिया था वीडियो के साथ एक -एक क्लेरिफिकेशन लेटर भी था जिसमें साफ तौर पर बोला गया था कि एयरपोर्ट पर क्या हुआ कैसे लोगों ने बात को बढ़ाया कैसे वहां पर नैना की कोई गलती नहीं थी यह सब देखते ही उन पर सभी कंपनियों ने अपने उन सभी ऐड को हटा दिया और अपने बैनर ओं को भी हटा दिया

जिसमें लोरी ने पहले काम किया था और जो आज भी लोरी की तस्वीरों को अपने ब्रांड के लिए इस्तेमाल कर रहे थे लोरी को गुस्से में सारा सामान जमीन पर फेंक से देख कर उसके असिस्टेंट ने कहा लोरी तुम शांत हो जाओ इस वक्त तुम्हें शांत रहने की जरूरत है तुम्हारे पेट में बच्चा है और सबसे बड़ी बात यह है कि इस बच्चे के साथ तुम करण सर से जो चाहो वह करवा सकती हो

इस बच्चे के साथ के लिए करण सर कुछ भी करेंगे और तुम्हारी हर बात मानेंगे और सबसे बड़ी बात यह है कि इस वक्त अगर तुम्हारा सुपरमॉडल का कैरियर खत्म भी हो जाता है तो तुम स्टार किंग्स के मालिक की पत्नी तो बन सकती हो यह सुनकर लोरी शांत हो जाती है


क्योंकि जो बात उसके असिस्टेंट ने बोली थी वह सही है मैं और कुछ नहीं कर सकती तो करण की पत्नी तो बन ही सकती है नैना और राशि जैसे ही प्लेन से नीचे उतरते हैं

राजवीर नैना को फोन करता है राजवीर क्या मैं अपनी पत्नी को बधाई दे सकता हूं उसकी जीत के लिए नैना मुस्कुराते हुए क्या अब मैं जब भी कुछ करूंगी आप मुझे बधाई देंगे राजवीर तुम्हें नहीं पता मैं तुम्हें फोन करने का बहाना ढूंढता हूं और वैसे भी बधाई तो देनी ही पड़ेगी ऐसे कैसे होगा आप मेरी पत्नी है नैना पर अफसोस मैं आज रात घर नहीं आ सकती


राजवीर अगर इस वक्त तुमने यह कह दिया कि तुम मुझे याद कर रही हो तो तब तो कमाल ही हो जाएगा मैं नैना शूट की लोकेशन पर मुंबई में है नैना राजगीर से कहती है कमाल हो या ना हो पर मैं सच में तुम्हें याद कर रही हूं राजवीर अपने ऑफिस में बैठा हुआ नैना से बात कर रहा था राजगीर कुछ बोलता है इससे पहले ही नैना ने शर्मा कर फोन रख दिया

नैना की इस बात पर राजवीर को हंसी आ जाती है और वह इंटरकॉम पर अपने असिस्टेंट को फोन करके कहता है मेरे लिए मुंबई की फ्लाइट बुक करो जब तक मेरी फ्लाइट बुक होती है मेरे सारे कागजात मेरी ब्रीफकेस में रख दो इस पर साइन करने हैं मैं फ्लाइट में ही सारे डॉक्यूमेंट पर साइन कर दूंगा

नैना को नहीं पता था है अपने होटल पहुंचने पर उससे बहुत बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है नैना अपनी सूट की लोकेशन पर पहुंच जाती है इस सूट में वीडियो के साथ साथ फोटो भी प्रिंट होने हैं नैना एक किनारे जाकर खड़ी हो जाती है और इस वक्त उसके चेहरे पर कोई भी एक्सप्रेशन नहीं है नैना को ऐसा खड़ा देखकर फोटोग्राफर चिंतित हो जाता है और सोचता है यह मॉडल है इसके चेहरे पर तो कोई भी एक्सप्रेशन नहीं है यह फोटो शूट के दौरान इतने सारे एक्सप्रेशन कैसे ला पाएगी

फोटोग्राफर को लगभग यकीन था कि यह नैना से नहीं हो पाएगा पर नैना जैसे ही तैयार एक होकर बाहर आती है फोटोग्राफर उसकी खूबसूरती देखता ही रह जाता है पर उसके दिमाग में अभी भी डाउट है कि यह एक्सप्रेशन दे पाएगी या नहीं इसी माइंडसेट के साथ वह नैना को जाकर कहता है तुम्हें बिल्कुल एक जंगली बिल्ली की तरह एक पोज देने हैं

जितना ज्यादा हो सके खतरनाक दिखना है और पिक्चर के लिए हर एक पल में नया पोज देना है बार- बार का मौका नहीं मिलेगा तुम कर तो लोगी ना फोटोग्राफर के बाद नैना ने बस हां में सिर हिला दिया और फोटोग्राफर चला गया पर अभी भी कन्वेंस नहीं था

इसीलिए उसने दोबारा कहा आपको सब समझ आ गया है ना वह मॉडल को एक के बाद एक आने को कहता है और सारे मॉडल्स फॉर थे और बहुत ही प्रोफेशनल थे सारी मॉडल एक के बाद एक आती हैं और अपना पोस देख कर चली जाती हैं नैना की परफॉर्मेंस आखिरी थी इसीलिए उस पर प्रेशर सबसे ज्यादा था नैना ने क्राउन 4:00 के 4 मिनट नाम के कलेक्शन का ब्रेसलेट पहना हुआ था

फोटोग्राफर उसे फिर से समझाता है कि उसे कैसे एक्सप्रेशन देने हैं नैना उसकी बात सुनकर बस हां मैं फिर से सर हिला देती है तो फोटोग्राफर मन ही मन कहता है मुझे ऐसे लोगों से सख्त नफरत है जो दिखावा करते हैं कि उन्हें समझ आ गया है जबकि उन्हें कुछ भी समझ नहीं आता है

फोटोग्राफर ठीक है हम थोड़े रिहर्सल कर लेते हैं उसके बाद शॉट ले लेंगे नैना नहीं आप शॉर्ट ले ले मैं तैयार हूं फोटोग्राफर तुम कह रही हो इसलिए मैं कर रहा हूं अभी और सोच लो क्योंकि अगर मैंने एक बार फोटो लेना स्टार्ट कर दिया तो फिर कोई मौका नहीं मिलेगा तुम्हें सिर्फ एक मौका मिलेगा हर 3 सेकंड में पोस्ट बदलना है मैं चलती हूं सूट को नहीं रोक पाऊंगा वहां मौजूद मॉडल फोटोग्राफर के साथ पहले काम कर चुके थे इसीलिए सब जानते थे कि नैना अपने लिए खुद कब्र खोद रही है

फोटोग्राफर मैं दूसरा मौका नहीं दूंगा नैना मैं ठीक है मैं तैयार हूं वहां मौजूद सभी अब नैना को शर्मिंदा होता हुआ देखने के लिए खड़े हो जाते हैं क्योंकि सब जानते हैं कि इस फोटोग्राफर के साथ शूट करना इतना आसान नहीं है नैना का चेहरा इतना कमजोर और एक्सप्रेशन लैस लग रहा था नैना के चेहरे पर तू जैसे कोई एक्सप्रेशन ही नहीं है फोटोग्राफर शूट स्टार्ट करता है उसे नैना से कोई उम्मीद नहीं है पर वह फिर भी में कैमरे में देखता है पर जो उसने सामने देखा उसे देख कर उसकी आंखें खुली की खुली रह गई तेज पर चढ़ते ही जैसे नैना ही बदल गई

एक शेरनी की तरह लग रही थी फोटोग्राफर को यकीन नहीं हो रहा था कि यह वही इंसान है जिसे अभी थोड़ी देर पहले वह देख रहा था जो शांत भाव वहीं से एक कोने में खड़ी थी इस वक्त नैना एक खूंखार जंगली शेरनी लग रही है और ब्रेसलेट उसके साथ ऐसा लग रहा है जैसे उस ब्रेसलेट पर उसे सारी की सारी ताकत मिल रही है दरअसल प्रोडक्ट और नैना ऐसा लग रहा है बस एक दूसरे के लिए ही बने हैं और एक दूसरे में घुल मिल गए हैं

फोटोग्राफर खुश होते हुए कहता है क्राउन स्टार वालों ने यह हीरा कहां से ढूंढ कर निकाला है सूट पर मौजूद हर व्यक्ति नैना के कॉन्फिडेंस को देखकर आश्चर्यचकित था सबको लग रहा था कि मौका मिलने के बाद भी उसने रिहर्सल नहीं की और डायरेक्ट शूट के लिए कहा वह हर 3 सेकंड में अपना पोज बड़ी आसानी से बदल रही थ ऐसा लग रहा है जैसे उसने पता नहीं कितनी प्रैक्टिस कर रखी है मैंने को इस तरीके से काम करता देख कर रहा तू


राशि बहुत ज्यादा खुश हो जाती है उसे 3 साल बाद असली नैना वापस मिल गई है और यह देखकर उसकी राशि रोने लगती है वह अपने फोन से नैना की कुछ फोटोस क्लिक करती है और वह इन फोटोस को राजवीर को भेजना चाहती है इस वक्त राजवीर फ्लाइट में है नैना का प्रोफेशनलिज्म देखकर क्राउन स्टार के मालिक मिस्टर ठाकुर भी बहुत खुश हैं

यह वही मिस्टर ठाकुर है जिन्होंने शो के दौरान नैना को वहां से चले जाने के लिए कहा था पर आज उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं 4 घंटे सूट में नैना ने अपनी प्रतिभा से नैना ने ना सिर्फ फोटोग्राफर को बल्कि वहां मौजूद सभी बहुत सारे लोगों को खुश कर दिया था

छूट खत्म होते ही नैना ने मेकअप उतारा और फिर एक्सप्रेशन ले भाव हीन बन गई अब तो बिल्कुल वह कमजोर नाजुक से शांत कमसिन से नैना लग रही थी कोई नहीं कह सकता था कि फोटो वाली लड़की और यह एक ही इंसान है सूट खत्म होते ही नैना ने कपड़े बदले और वहां बाहर आ

ई राशि उसके पास आती है और बोलती है करण का फोन आ रहा है नैना के चेहरे पर करण का नाम सुनकर कोई भाव नहीं आया उसने फोन लिया

नैना हेलो करण तुमने न्यूज़ देखी कर नैना नहीं मैंने कोई न्यूज़ नहीं देखी थी क्यों क्या हुआ नैना ने कोई भी भाव ना लाते हुए अपनी आवाज को संभाल कर कहा करण को यकीन था कि नैना ने कोई खबर नहीं देखी होगी क्योंकि वह शहर से बाहर है और सूट और सेरेमनी में बिजी होगी करण कुछ नहीं तुम वह छोड़ो क्यों ना हम कल शादी कर ले मैं वहां आता हूं हम कल शादी कर लेंगे अभी मौसम भी अच्छा है हमारा हनीमून भी वहीं पर हो जाएगा और थोड़ा छुट्टियां भी मना लेंगे तुम क्या कहती हो हमें इस मौके का फायदा उठाना चाहिए

नैना किसी आम खानदान में नहीं आई है वह बहुत बड़ी परफ्यूम कंपनी के मालिक की बेटी है पर करण के साथ रिश्ते की वजह से उसके परिवार ने उससे सारे संबंध तोड़ दिए हैं और धीरे-धीरे रिश्तो में इतनी दूरियां हो गई कि दोनों ने एक दूसरे से मिलना ही बंद कर दिया पर चाहे कुछ भी हो ही तो वह सिंघानिया ही और करण ऐसी लड़कियों को अपने हाथों से कभी नहीं जाने देंगे जो ना सिर्फ सिर्फ सीधी- सादी शांत हो बल्कि एक बहुत बड़ी जायदाद की बारिश हो क्योंकि सिंघानिया खानदान के बड़े लोगों को ना रहने के बाद अपने और भाई बहनों के साथ नैना का भी उनकी जायदाद पर अधिकार होगा

जिसे वह आगे जाकर बता सकती है नैना नहीं तुम्हारे और लोरी के रिश्ते बारे में जो बातें हो रही हैं उसको देखते हुए मुझे नहीं लगता कि हमें अभी शादी करनी चाहिए करन वह सब कुछ झूठ है वह फोटोस झूठे हैं और तुम मेरा यकीन क्यों नहीं कर रही हो नैना अच्छा फोटो झूठे थे तो वीडियो का क्या उसके बारे में क्या कहना है तुम्हें करन हम इतने साल में साथ हैं तुम मुझे इतने समय से जानती हो फिर भी तुम मुझसे यह कह रही हो तुम जानती हो ना मेरे और लोरी के बीच कुछ भी नहीं है

नैना तुम्हें क्या लगता है मैं शहर से बाहर हूं तुम मुझे कुछ नहीं पता चलेगा मैं न्यूज़ नहीं देखूंगी तुमने मुझे इतना क्या बेवकूफ समझ रखा है क्या तुम मुझे हमेशा से इतना बेवकूफ समझते आए हो अब तुम यह समझ लो कि या तो लोरी रहेगी या फिर मैं नैना ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा तुम तय कर लो तुम्हें कौन चाहिए


तो किसे चुनेगा अब करण और क्या करेगी लॉरी यह जानकर कि करण ने किया है नैना को फोन और किया है शादी के लिए क्या होगा नैना का अब जवाब जानने के लिए पढ़ते देखिए इश्क है प्रपंच प्लीज आप लोग स्टोरी तो पढ़ रहे हैं लेकिन प्लीज लाइक और कमेंट जरूर करें और रेटिंग्स भी दीजिए प्लीज आपके रटिंग्स देने पर मुझे बहुत ज्यादा प्रोत्साहन मिलता है चैप्टर अपडेट करने का प्लीज़

इश्क है प्रपंच प्लीज आप लोग स्टोरी तो पढ़ रहे हैं लेकिन प्लीज लाइक और कमेंट जरूर करें और रेटिंग्स भी दीजिए प्लीज आपके रटिंग्स देने पर मुझे बहुत ज्यादा प्रोत्साहन मिलता है चैप्टर अपडेट करने का प्लीज़