कॉफी से सुरु हुआ प्यार दिल्ली की शाम हमेशा शोर से भरी होती है हॉर्न ट्रॅफिक और भागती भीड़ पर जिया की शामे कुछ शांत थी वो रोज दप्तर से निकलकर उसी छोटे से कैफे मे आती है जहा कॉफी की खुशबू और सुकून दोनो मिलते थे एक दिन उसने पहिली बार उसे देखा ऑलिव्ह ग्रीन युनिफॉर्म मे खडा एक लंबा सधा हुवा शक्स चेहरे पर सकती लेकिन आखो मे एक अजीब सी नर्मी कॅप्टन आयुष ठाकूर छुट्टी पर आया हुआ एक फौजी जिया का ध्यान उसकी मुस्कान पर ठीक गया |
Full Novel
तुमसे मिलने की छुट्टी - 1
कॉफी से सुरु हुआ प्यार दिल्ली की शाम हमेशा शोर से भरी होती है हॉर्न ट्रॅफिक और भागती भीड़ जिया की शामे कुछ शांत थी वो रोज दप्तर से निकलकर उसी छोटे से कैफे मे आती है जहा कॉफी की खुशबू और सुकून दोनो मिलते थे एक दिन उसने पहिली बार उसे देखा ऑलिव्ह ग्रीन युनिफॉर्म मे खडा एक लंबा सधा हुवा शक्स चेहरे पर सकती लेकिन आखो मे एक अजीब सी नर्मी कॅप्टन आयुष ठाकूर छुट्टी पर आया हुआ एक फौजी जिया का ध्यान उसकी मुस्कान पर ठीक गया कॉफी का कप हात से फिसलते फिसलते बच्चा थोडा ...Read More
तुमसे मिलने की छुट्टी - 2
एक वादा हमेशा के लिए कैफेकी उस मुलाकात के बाद जिया और आयुष्य की जिंदगी बदल गई थी अब बीच सिर्फ मेसेज नाही योजनाएं थी शादी के घर की और साथ रहने की जिया के घर वाले पहिले थोड़ा हिचकीचाए फौजी की जिंदगी आसान नही होती माँ ने कहा जिया मुस्कुराई माँ मुझे आसान जिंदगी नही चाहिये आयुष्य दिल्ली आया घर वालो से मिला सबको अपनी सादगी से जीत लिया कुछ ही महीनों मे दोनो की सगाई हो गई सरल सी पर दिल से भरी हुई शादी की तारीख तय थी हुई 15 अगस्त आयुष बोला सोचा जिसके दिन ...Read More