Location: अंडरग्राउंड RAW फ़ैसिलिटी, लद्दाख वक्त: सुबह 4:30 बजे काँपती हुई ठंडी हवा उस बंकर के लोहे के दरवाज़े से टकरा रही थी, जहाँ देश का सबसे ख़ुफ़िया मिशन शुरू होने जा रहा था। RAW हेड विक्रम चौहान की टेबल पर एक फाइल रखी थी। उस फाइल का नाम था – "MIRROR-X: Terminate or Control" और सामने खड़ा था, एजेंसी का सबसे भरोसेमंद, सबसे तेज़, सबसे रहस्यमय एजेंट — आरव रंधावा।

1

Operation Mirror - 1

धुंध का सचLocation: अंडरग्राउंड RAW फ़ैसिलिटी, लद्दाखवक्त: सुबह 4:30 बजेकाँपती हुई ठंडी हवा उस बंकर के लोहे के दरवाज़े टकरा रही थी, जहाँ देश का सबसे ख़ुफ़िया मिशन शुरू होने जा रहा था।RAW हेड विक्रम चौहान की टेबल पर एक फाइल रखी थी। उस फाइल का नाम था –"MIRROR-X: Terminate or Control"और सामने खड़ा था, एजेंसी का सबसे भरोसेमंद, सबसे तेज़, सबसे रहस्यमय एजेंट —आरव रंधावा।विक्रम (धीरे से):"आरव... जिस मिशन पर तुम्हें भेज रहे हैं, वहां तुम दुश्मन से नहीं, अपने आप से लड़ने जा रहे हो।" ये कोई आम मिशन नहीं है आज तक ना ऐसा हुआ ओर ...Read More

2

Operation Mirror - 2

तो पेश है —ऑपरेशन: आईना(“जिस चेहरा खोज रहे थे… वो अब खुले में है।”)Location: कश्मीर घाटी का दूर-दराज इलाका गुलपुरावक्त: रात 9:47 बजेबर्फ़ धीरे-धीरे गिर रही थी। एक जीप, बिना हेडलाइट जलाए, संकरी पहाड़ी सड़क पर सरक रही थी।स्टेयरिंग पर था आरव रंधावा — चुप, सतर्क, लेकिन अंदर से बुरी तरह हिला हुआ।पिछले 48 घंटे में उसने वो देखा, जो एक एजेंट को मानसिक रूप से तोड़ने के लिए काफी था —एक ऐसा इंसान, जो सिर्फ उसकी नकल नहीं, उसकी सोच, चाल और आँखों तक में उसका रिफ्लेक्शन था।फ्लैश – डिस्कवरीRAW ने श्रीनगर में एक पुराना एनक्रिप्टेड रेडियो सिग्नल ...Read More

3

Operation Mirror - 3

अभी तक आपने पढ़ा था कि कैसे दोनों असली नकली आमने सामने होते है लेकिन दोनों के बीच एक है ,।“जिसे तुम असली समझ रहे हो… वो नकली भी हो सकता है।”अब आगे ______Location: मिलिट्री ICU, ऊटीवक्त: सुबह 5:02 बजेधीरे-धीरे मशीनों की बीपिंग आवाज़ तेज़ होती है।एक व्यक्ति ऑक्सीजन मास्क लगाए ICU बेड पर पड़ा है।चेहरा जला हुआ… लेकिन आँखें… खुल रही हैं।नर्स:"सर… वो होश में आ गया है।"RAW अधिकारी अंदर आते हैं। तीन आदमी। साइलेंट। शक की निगाहों से देखते हैं।एक अधिकारी (फाइल देखकर):"इसका नाम आरव रंधावा है… लेकिन क्या ये असली है?"हॉस्पिटल सीन – जांच की शुरुआतघायल ...Read More

4

Operation Mirror - 4

अभी तक आपने पढ़ा दोनों क्लोन में से असली कौन है पहचान मुश्किल हो चुकी थी इस लिए उन एक मिशन दिया जाता है जिससे सच्चाई पता लगाई जा सके।अब आगेब्रेन ट्रैप“जहाँ सोच ही हथियार हो, वहाँ भरोसा सबसे बड़ा खतरा है।”Location 1: लद्दाख – MIRROR प्रोजेक्ट की पुरानी टेस्टिंग लैबLocation 2:दिल्ली – नेशनल साइबर डिफेंस हबवक्त: रात 2:09 बजेदो मिशन, एक जालRAW अब दोनों 'आरव' को अलग-अलग मिशन पर भेज चुका है।“आरव-1” (जिन्हें RAW असली मान रही है) — भेजा गया है लद्दाख में MIRROR प्रोजेक्ट के बचे हुए सबूत नष्ट करने।“आरव-2” (जिन्हें RAW निगरानी में रख रही ...Read More

5

Operation Mirror - 5

जहां एक तरफ raw के लिए एक समस्या जन्म ले चुकी थी । वहीं दूसरी तरह अलग ही खेल रहा था जगह मुंबई जहा पर अजीबो अजीब घटनाएं होने लगी ओर कमिश्नर देशमुख के सर का दर्द बन चुका था ।मुंबई 2099 – लूट की गुत्थीमुंबई, जहाँ लोग अपने सपनों का वजन लेकर आते थे, अब 2099 में और भी तेज़, और भी हाई-टेक हो चुका था। आसमान छूती इमारतें, उड़ने वाली टैक्सियाँ, हर इंसान के हाथ में आर्टिफ़िशियल-इंटेलिजेंस डिवाइस। लेकिन इसी चमक-दमक के बीच एक ऐसा साया पैदा हुआ, जिसने पूरी पुलिस फोर्स की नींद उड़ा दी।सात महीने ...Read More

6

Operation Mirror - 6

मुंबई 2099 – डुप्लीकेट कमिश्नररात का समय। मरीन ड्राइव की पुरानी सुरंग वीरान थी। हवा में नमी और अजीब सन्नाटा।कमिश्नर अरुण देशमुख जैसे ही आगे बढ़े, अचानक उनकी नज़र पास पड़े एक पत्थर पर गई।वहाँ कोई नीली-सी चमकती हुई चिप पड़ी थी।जैसे ही उन्होंने उसे उठाया, वह अपने आप एक्टिव हो गई।अचानक हवा में एक होलोग्राफिक स्क्रीन उभरी… और उसमें जो शख़्स दिखा, उसे देखकर देशमुख के पैरों तले ज़मीन खिसक गई।वो शख़्स हूबहू उन्हीं जैसा था —अरुण देशमुख की कॉपी!रहस्यमयी ध्वनिस्क्रीन पर ‘डुप्लीकेट देशमुख’ मुस्कुराया और बोला –“क्यों कमिश्नर, चौक गए? डरिए मत… ये कोई जादू नहीं है।ये ...Read More

7

Operation Mirror - 7

मुंबई 2099 – साधारण सा आदमीमुंबई की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में एक ऐसा चेहरा भी था, जिसे लोग अक्सर कर देते।नाम था अनिरुद्ध तिवारी, उम्र महज 28 साल।हर सुबह वही रूटीन –मेट्रो पकड़ना, ऑफिस पहुँचना, बॉस की डाँट सुनना, और सहकर्मियों के ताने झेलना।लोग उसे हल्के में लेते, हँसी उड़ाते, और अक्सर कहते –“ये लड़का कभी लाइफ में कुछ नहीं कर सकता।”लेकिन अनिरुद्ध की एक अजीब सी खूबी थी –वो हर बात पर हँस देता था, चाहे हालात कितने भी बुरे हों।उसकी हँसी लोगों को नकली लगती, बेवकूफ़ी लगती।पर सच ये था कि उसकी वही हँसी कई बार किसी ...Read More

8

Operation Mirror - 8

चेहरे मरे नहीं… मिटाए गए हैं। ताकि असली बच सके।”Location मुंबई – रात 12:08 बजेTarget 01: "Advocate Neil Rastogi"चेहरा: मुस्कान भराअसल: MIRROR एजेंट, भारत के सर्वोच्च न्यायालय में डिजिटल लॉ एक्ट को ब्लॉक करने की योजना में शामिल।तीनों आरव अब अलग-अलग टीम बनकर 13 शहरों में बंट गए हैं।असली आरव खुद मुंबई मिशन पर।क्लोन-1 (जिसने दिल्ली में सिस्टम क्रैश रोका था) — बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई।क्लोन-2 (जिसे लद्दाख में जागरूकता मिली) — भोपाल, जयपुर, पटना।मुंबई – वर्ली सी-फेसआरव छाया बनकर चलते हुए एक आलीशान होटल में दाखिल होता है।अंदर, "एडवोकेट नील रस्तोगी" अपने लैपटॉप पर कुछ कोड चला रहा है।एक ...Read More