उस दिन उसने ज़्यादा कुछ नहीं कहा था। बस एक लाइन — “मुझे नहीं लगता कि मैं तुम्हारे लिए वैसे कुछ महसूस करती हूं।” इतना ही। पर उस लाइन के बाद जो चुप्पी आई, वो अब तक मेरे अंदर जिंदा है। (1) शुरुआत का भ्रम जब भी वो सामने आती थी, कुछ भी बोलने की ज़रूरत नहीं पड़ती थी। बस उसकी मौजूदगी ही इतनी साफ़ थी कि मैं हर बार अपने मन में वही स्क्रिप्ट लिखता — “शायद ये भी कुछ सोचती होगी। शायद ये भी थोड़ा उलझी होगी।
Love and Cross - 1
अध्याय 1: प्रेम का पहला इनकारउस दिन उसने ज़्यादा कुछ नहीं कहा था।बस एक लाइन —“मुझेनहींलगताकिमैंतुम्हारेलिएवैसेकुछमहसूसकरतीहूं।”इतना ही।पर उस लाइन बाद जो चुप्पी आई,वो अब तक मेरे अंदर जिंदा है।(1) शुरुआत का भ्रमजब भी वो सामने आती थी,कुछ भी बोलने की ज़रूरत नहीं पड़ती थी।बस उसकी मौजूदगी ही इतनी साफ़ थीकि मैं हर बार अपने मन में वही स्क्रिप्ट लिखता —“शायदयेभीकुछसोचतीहोगी।शायदयेभीथोड़ाउलझीहोगी।शायद…”पर अब समझ आता है —वो सोच नहीं रही थी,मैं ही अकेला ख़्वाब में चल रहा था।(2) छोट ...Read More
Love and Cross - 2
अध्याय 5: तेरा होना, मेरा क्रूस थातुम्हें पाना एक दर्द था,लेकिन तुम्हारे बिना तो सांस लेना भी अंधकारमय लगता मुझे मिल गए -लेकिन ऐसा लग रहा था जैसे कोई पत्थर मिल गया हो।जिनको इसे अपनी छाती पर पहनना है,भले ही इससे दर्द होलेकिन आपको हार नहीं माननी है।1. तेरे साथ… और फिर भी अकेलातेरे होने का एक वज़न था।जिसे हर रोज़ मैंने अपनी हड्डियों में महसूस किया।हम साथ थे,पर तू इतना दूर थाजैसे मैं हर बार तुझसे हाथ मिलाने जाऊंऔर तू मुझे सिर्फ़ देख कर मुस्कुरा दे।2. मेरा प्रेम, तेरा भारमैंने तुझे सहेजा —जैसे कोई टूटता हुआ शब्द।तू अक्सर ...Read More