बारिश बहुत तेजो से झमाझम बरस रही थी। वही एक लड़की सड़क पर भागे जा रही थी। उसके पीछे एक लड़का हाथों में चाकू लिए उसके पीछे भाग रहा था। वो लड़की बेहद ही सुंदर थी लेकिन इस वक्त उसके शरीर में कई सारे चोटे लगी हुई थी। । वो लड़की बार-बार पीछे मुड़कर देख रही थी। कहीं वो लड़का फिर से उसके पीछे तो नहीं आ रहा था। तभी उसकी नजर उस लड़के पर पड़ी । उस लड़के को देखकर ईशानी चिलाते हुए बोली, "नहीं अजय प्लीज ऐसा मत करो । तुम्हें जो चाहिए था मैंने दे दिया प्लीज मुझे मत मारो मुझे अपनी मम्मी पापा के पास जाना है अजय प्लीज अजय मत मारो मुझे। मैं नहीं आऊंगी तुम्हारी और शीना के बीच भी। कभी नही आऊँगी। प्लिज़ छोड़ दो मुझे।"
Rebirth of my Innocent Wife - 1
बारिश बहुत तेजो से झमाझम बरस रही थी।वही एक लड़की सड़क पर भागे जा रही थी। उसके पीछे एक हाथों में चाकू लिए उसके पीछे भाग रहा था।वो लड़की बेहद ही सुंदर थी लेकिन इस वक्त उसके शरीर में कई सारे चोटे लगी हुई थी। ।वो लड़की बार-बार पीछे मुड़कर देख रही थी।कहीं वो लड़का फिर से उसके पीछे तो नहीं आ रहा था।तभी उसकी नजर उस लड़के पर पड़ी ।उस लड़के को देखकर ईशानी चिलाते हुए बोली, "नहीं अजय प्लीज ऐसा मत करो । तुम्हें जो चाहिए था मैंने दे दिया प्लीज मुझे मत मारो मुझे अपनी मम्मी ...Read More
Rebirth of my Innocent Wife - 2 - सच या सपना
एक कमरे में एक लड़की बेहोश पड़ी हुई थी ।वहीं दो-चार लोग उस बेहोश लड़की को देख रहे थे वहां एक नीली आंखों वाला शख्स आता है ।और उस लड़की को देखते हुए अपनी गंभीर आवाज में कहता है होश आया इसे।जिस पर वो दो डॉक्टर जो आगे खड़े हुए थे उन्होंने अपना सर झुका कर कहा नहीं हुकुम सा,अभी तक तो नहीं आया है।हम चेक कर रहे है पता नहीं इसे क्या हुआ है।कि 2 दिन से ये उठी नहीं है।जिस पर वो शख्स अपनी गहरी आवाज में कहता है उठाओ इसे और जल्दी से इसके घर भेजो ...Read More
Rebirth of my Innocent Wife - 3 - Rebirth of ishaani
ईशानी अपने गर्दन पर हाथ रख रही थी अपने पेट पर हाथ रख रही थी, शायद वो चेक करने लिए कहीं वो सच में सपना तो देख रही है ना।सच में जो कुछ भी हुआ था उसके लिए एक वो बेहम था क्या था उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा थातभी इशानी को इतना बेचैन देखकर मिताली उसके पास आती है ओर उसे छूते हुए कहती है ।कम डाउन girl,कम डाउनमिताली को खुद का छुता हुआ देखकर ईशानी उससे दूर होते हुए कहती डॉन'टी टू डिअर टच मी ।मुझसे दूर रेह कर के बात करो कहते हुए ईशानी ...Read More