क्या सच में भुत प्रेत होते है। भूत प्रेत। देवी देवता , इस संसार में कुछ तो अजीब शक्तियां होती है। जिसे हम नहीं समझ पाते। आइए जानते है एक ऐसी ही घटना के बारे में। फरीदाबाद सिटी चार दोस्त राज , विशाल , मुकेश और सुरेश फरीदाबाद में रहते हैं। ये चारों ही एक मिडिल क्लास परिवार का हिस्सा हैं। जहाँ राज और मुकेश के घर का वातावरण धार्मिक है, वहीं सुरेश और विशाल के घर में पूजा-पाठ सिर्फ किसी बड़े त्यौहार तक ही सीमित है। राज को नई-नई जगह और पौराणिक स्थानों पर घूमना और उनके बारे में पढ़ना बहुत अच्छा लगता है। आज भी ये चारों दोस्त राज के बताये हुए नोएडा के किले जाने की तैयारी कर रहे हैं। सुबह 6:00 बजे दो मोटरसाइकिल पर ये चारों दोस्त अपनी मंजिल नोएडा के किले की ओर निकल गए।
भूत लोक - 1
क्या सच में भुत प्रेत होते है।भूत प्रेत। देवी देवता , इस संसार में कुछ तो अजीब शक्तियां होती जिसे हम नहीं समझ पाते। आइए जानते है एक ऐसी ही घटना के बारे में।फरीदाबाद सिटीचार दोस्त राज , विशाल , मुकेश और सुरेश फरीदाबाद में रहते हैं। ये चारों ही एक मिडिल क्लास परिवार का हिस्सा हैं। जहाँ राज और मुकेश के घर का वातावरण धार्मिक है, वहीं सुरेश और विशाल के घर में पूजा-पाठ सिर्फ किसी बड़े त्यौहार तक ही सीमित है।राज को नई-नई जगह और पौराणिक स्थानों पर घूमना और उनके बारे में पढ़ना बहुत अच्छा लगता ...Read More
भूत लोक - 2
उस समय कोई मदद की उम्मीद करना बेकार था । अभी तक एक भी गाड़ी उन्हें नहीं मिली थी न ही आस-पास किसी बस्ती के होने का कोई अंदेशा था।राज शांति को भंग करते हुए बोला " इस समय यहाँ इस वीरान और सुनसान जगह पर खड़े रहने से तो अच्छा है कि हम ढाबे तक गाड़ी को धकेल कर ले चलें। शायद वहाँ हमें कोई मदद मिल जाये।""सही कहा और हो सकता है वहाँ हमारे मोबाइल पर नेटवर्क भी मिल जाये, तब हम किसी तरह मदद की उम्मीद कर पाएंगे" मुकेश ने राज की बात का समर्थन करते ...Read More
भूत लोक - 3
राज जोर से चीखा, उसके चीखने की आवाज सुन मुकेश दौड़ कर उसकी खाट के पास तक पहुंच जाता सुरेश और विशाल भी राज की आवाज सुनकर उठ जाते हैं। मुकेश राज को देख कर घबरा जाता है, राज इस सर्दी में भी पशीने से भीगा हुआ है, उसकी साँस बहुत तेज चल रही है वो कानों को अपने दोनों हाँथो से बहुत जोर से बंद करने की कोशिश कर रहा है और आँखों में मानो खून उतर आया हो इस तरह लाल सुर्ख हो रहीं हैं। मुकेश ने उसके कंधे पकड़ कर उसे जोर से हिलाया। राज चौंक ...Read More
भूत लोक - 4
अचानक सुरेश उठ कर खड़ा हो गया, और जोर-जोर से रोने लगा। उसका रोना बहुत ही भयानक है, मानो से चमगादड़ एक साथ आवाज कर रहे हों। अब तक राज और मुकेश दोनों ही अपनी जगह से एक इंच भी नहीं हिले थे। राज , सुरेश के हालात देख कर गहरे सदमे में था पर फिर भी उसने हिम्मत से काम लिया और सुरेश से पूछा " सुरेश क्या हुआ तुझे भाई"सुरेश उसी भयानक आवाज में रोता रहा, राज की बात का उस पर कोई असर नहीं पड़ा।राज ने एक बार फिर सुरेश से वही प्रशन फिर से दोहराया, ...Read More
भूत लोक - 5
राज और मुकेश सुरेश को और विशाल को देख रहे हैं पर समझ नहीं पा रहे हैं कि सुरेश अंदर का शैतान कौन था और विशाल के अंदर जो शक्ति है वो उनके लिए सही है या नहीं। राज थोड़ी हिम्मत कर के विशाल से पूछता है, “मुझे नहीं पता की आप कौन हैं पर इतना जरूर कह सकता हूँ की आप जो भी हैं सिर्फ आप ही हमें इस मुसीबत से बाहर निकाल सकते हैं इस समय आप के अलावा कोई ओर नहीं समझ आता जो हमें बचा सके। कृपया करके हमारी मदद कीजिये ”।विशाल ने राज कि ...Read More
भूत लोक - 6
भूत के चले जाने के बाद राज और मुकेश तांत्रिक भैरवनाथ की ओर देखते हुए बोले, “भैरवनाथ जी आपसे है की आप आपकी पूरी कहानी हमें बताएं क्योंकि अभी- अभी जो कुछ भी भूत ने हमें बताया वो सुनकर हमें आपके बारे में जानने की इच्छा हो रही है”तांत्रिक भैरवनाथ कुछ समय तक यहाँ वहां टहलते रहे और फिर राज से बोले “बच्चा में तुम्हारी सारी इच्छाओं को पूरा करूँगा पर ये समय मेरी कहानी की सुनने का नहीं है बल्कि इस समय हमें किसी भी तरीके से सुरेश को बचाना है और न सिर्फ सुरेश को बल्कि तुम ...Read More
भूत लोक - 7
तांत्रिक भैरवनाथ राज की बात को सुनकर चिंतित हो गए और फिर कहा “बात तो सही है राज पर परेशान होने की जरूरत नहीं है हर समस्या का कुछ न कुछ तो समाधान जरूर होता है, मुझे कुछ समय अकेला रहना पड़ेगा पर उसके पहले मुझे ये शरीर मतलब विशाल के शरीर का त्याग करना होगा क्योंकि मानव शरीर की कुछ पाबंदियां होती हैं और में ये भी नहीं चाहता की जो भी में करूँ उसका असर इस पर हो”।तांत्रिक भैरवनाथ उसी कमरे में पूर्व की ओर मुख करके ध्यान में बैठ गए और कुछ ही देर बाद विशाल ...Read More