“WhatsApp वाला इश्क़” ❤️
तेरे नाम का एक notification
आते ही जैसे साँसें ठहर जाती हैं।
हज़ारों messages के बीच
सिर्फ़ तेरी chat दिल को छू जाती है।
तेरा online दिखना
मेरे दिल की धड़कनें तेज़ कर देता है।
तेरे typing… dots
मेरे इंतज़ार को मीठा बना देते हैं।
तेरा छोटा-सा “कैसी हो?”
सवाल नहीं, मेरा सुकून बन जाता है।
कभी दिल करता है ये वक्त यहीं थम जाए,
और मैं तेरे शब्दों में ही उम्र गुज़ार दूँ। ❤️