Quotes by SARASWAGI in Bitesapp read free

SARASWAGI

SARASWAGI

@saraswagi
(390)

“WhatsApp वाला इश्क़” ❤️

तेरे नाम का एक notification
आते ही जैसे साँसें ठहर जाती हैं।

हज़ारों messages के बीच
सिर्फ़ तेरी chat दिल को छू जाती है।

तेरा online दिखना
मेरे दिल की धड़कनें तेज़ कर देता है।

तेरे typing… dots
मेरे इंतज़ार को मीठा बना देते हैं।

तेरा छोटा-सा “कैसी हो?”
सवाल नहीं, मेरा सुकून बन जाता है।

कभी दिल करता है ये वक्त यहीं थम जाए,
और मैं तेरे शब्दों में ही उम्र गुज़ार दूँ। ❤️

Read More

🌹 सात जन्म तुझ पर कुर्बान 🌹

वो कहता है —
बहुत प्यार करता हूँ तुझसे,
तुझसे बिछड़ जाऊँ तो जी न पाऊँ।

पाऊँ अगर तेरा साथ तो ज़िन्दगी सँवर जाए,
जाए तो भी साँसें तेरे बिना थम जाएँ।

जाएँ अगर लम्हे तेरे बिन तो अधूरे लगते हैं,
हैं सभी ख्वाब मेरे बस तुझी में सिमटते।

सिमटते हैं जब अरमान तेरी धड़कन में,
मैं ही नहीं — सात जन्म भी तुझ पर कुर्बान कर दूँ।

कर दूँ इश्क़ ऐसा कि दुनिया मिसाल दे,
दे अपना सब कुछ, तेरे बिना सवाल ही क्या।

क्या है ख़ुशी, अगर तू पास न हो मेरे,
मेरे लिए तो खुदा भी तू, और इबादत भी तू।

Read More