तेरी आँखों में देखा तो एक जहाँ मिल गया,
तेरी मुस्कान से जीने का कारण मिल गया।
प्यार क्या है, ये समझा तेरे साथ आकर,
जैसे सूनी राहों को सफ़र का मक़ाम मिल गया।
तेरे बिना अब धड़कनों को चैन कहाँ,
तू पास हो तो हर दर्द भी गुमनाम मिल गया।
मुझे लगता है इश्क़ ने ये करिश्मा कर दिया,
तन्हा दिल को तेरे नाम का पैगाम मिल गया। ❤️