जीवन की आपाधापी में
समय की तेज धारा में
हम दोनों यूँ बह गए
तुम वो तुम न रहे
न हम वो हम रहे
जिंदगी से दूर होते गए
मौत के करीब आते गए
जाने कौन पहले साथ छोड़ जाए
न जाने कौन पीछे छूट जाए
पर जो भी पहले जायेगा
अपनी यादें पीछे छोड़ जायेगा
जो बचा उसे ताउम्र रुलाएगा