मैं किसी के यादों से क्या मिटाई जाऊंगी?
किसी ने मुझे अपना समझा ही नहीं।
प्यार , मोहब्बत सिर्फ किताबों के पन्नों में अच्छे लगते हैं
कभी प्यार में किसी पर भरोसा नहीं करे ।
नया नया तजुर्बा मिला है मुझे
सच कह रही हूं, कोई आयेगा जिंदगी में खिलौना समझ कर इमोशंस के साथ खेल जायेगा।।।
#अलविदा MB....
एक नई सीख के साथ जा रही हूं, कभी न वापस आने के लिए .।।।।