😊😊
कभी फ़ुरसत में हो
तो....हमसे बात करना
कही दिल ना लगे
तो....हमसे बात करना
दिल भर जाये जो सबसे
तो.....हमसे बात करना
तुम पे ठहरने की पाबंदियाँ
थी ही नहीं कभी
कभी मन हो जो.........😊
पाबंदियों में क़ैद होने का
तो.....हमसे बात करना
Meri jaan.......................