जब पति पत्नी के आपसी संबंधों में दीमक लगने लगता है तो?
तो उसे समाप्त करने के लिए
किसी प्रकार के कीट नाशक की आवश्यकता नहीँ हुआ करती है.
बस,
संबंधों के खोखला होने से पहले एकदम कूल होकर दोनों उसके कारणों पर मंथन करें.
अपनी - अपनी हठवादिता छोड़कर सकारात्मकता का दामन थामें...
उम्र कोई हो, दौर कोई हो,
मसला कोई हो, ठौर कोई हो...
औरत और मर्द एक दूसरे को बहुत कुछ दे -ले सकते हैँ..
बस चाहना होनी चाहिए,
उलाहना छोड़ते हुए..
जवानी का प्यार होना चाहिए,
तकरार छोड़कर...
इश्क़ होना चाहिए,
जिंदगी के
आखिरी लम्हों तक!