आज गुरु पूर्णिमा का दिन हैं, यानी गुरु का तेहवार
मेरी जिंदगी सवार ने वाले आज तक के सारे गुरुजी को मेरादिल से सादर प्रणाम, कभी कभी सोचती हूं, आप जैसे महान गुरुजी मेरी जिंदगी में ना होते तो मेरा क्या होता।
पर ऐसा कभी किसी बच्चे के साथ होता नहीं हैं, क्यू की बच्चे को पढ़ना और गुरुजी को पढ़ाना जन्म सिद्ध अधिकार होता हैं।
गुरुजी हमारी जिंदगी से अज्ञानी रूपी अधेरा को दूर कर के ज्ञान रूपी उजाले के सफर में हमारे हमसफ़र बनते हैं।
मेरे गुरुजी को मेरा कोटि कोटि वंदन🙏🙏🙏🙏
Happy guru purnima🙏🙏🙏