तलाश
अंधेरे की अब आदत सी हो गई है
मगर आज भी
रौशनी की तलाश जारी है
तैरना अब अच्छे से सीख चूका हूँ
मगर आज भी
किनारे की तलाश जारी है
खुद के पैरों पर भी अब खड़ा रह सकता हूँ
मगर आज भी
सहारे की तलाश जारी है
बहुत नये लोगों से मिलता हूँ आजकल
मगर आज भी
उनकी तलाश जारी है