Dedicate to my Friends...
मेधघनुष से भी खुबसूरत,
अतरंगी रिश्ते जैसा,
अैसा ग्रुप हे हमारा...
समज शको तो रस्सगुल्ले,
और नहि तो जलेबी जैसा,
अैसा ग्रुप हे हमारा...
कहती हे सब मुजे ड्रामा क्विन पर,
खुद किसी नौटंकी से कम नहि,
अैसा ग्रुप हे हमारा...
कोइ किसी कंपनी की मालिक नहि हे,
फिर भी बिझी रहेती हे हरवक्त,
अैसा ग्रुप हे हमारा...
वैसे तो हे सब कंजुस पर एक-दुजे के लिए,
बिल गेट्स से भी अमीर दिल रखते हे,
अैसा ग्रुप हे हमारा...
मिलने की बाते बहोत करती हे,
पर मिलती हे महिनो के बाद,
अैसा ग्रुप हे हमारा...
बिना बात किये कितने दिन बिता देती हे,
पर जब करती हे तो फोन हेंग कर देती हे,
अैसा ग्रुप हे हमारा...
चोकलेट खाने से भी ज्यादा खुशी हमे,
एक दुसरे की खिंचाइ मे मिलती हे,
अैसा ग्रुप हे हमारा..
हमारी बिनमतलब बाते सुनकर,
बेहोश लोग भी होंश मे आ जाए,
अैसा ग्रुप हे हमारा...
फेमिली के साथ किसी के इतने फोटो,
नहि होगे जितने हमलोगो के साथ मे हे,
अैसा ग्रुप हे हमारा...
बस 4 साल पुरे हुए हे फिर भी,
लगता हे सदियो से साथ हे,
अैसा ग्रुप हे हमारा...
सब की अलग कहानी हे पर,
हम सब की भी एक कहानी हे,
अैसा ग्रुप हे हमारा...
यादो की एक तिजोरी हे हमारे पास,
जिसकी चाबी हे सिर्फ हमारे पास,
अैसा ग्रुप हे हमारा...