प्यार तब महसूस हुआ, जब शब्द मौन हो गए,
और कोई चुपचाप मेरे पास आकर बैठ गया।
ना सवाल थे, ना सलाहों की भीड़,
बस मेरी ख़ामोशी को किसी ने समझ लिया।
वो साथ, जो बिना माँगे मिल गया,
वो हाथ, जो मुश्किल में थाम लिया।
तभी जाना मैंने—प्यार दिखावा नहीं,
किसी के दर्द को अपना मान लेना ही प्यार है।
#आर्यमौलिक