तुझे हल्के से अपनी ओर खींचकर ..
तुझे बांहों में लेकर ..
तेरी आंखों में डुबकर ..
तेरी बढ़ती धड़कनों को सुनकर ..
बस ये एहसास दिलाना चाहती हुं कि ..
ये घड़कन सिर्फ मेरे लिए है..
बस यकीन दिलाना चाहती हुं..
उस मोहब्बत का जो अंत तक तुमसे ही रहेंगी..
- Soni shakya