हमने हर ख्वाब में बस तुझे ही सजाया था,
तेरी एक मुस्कान पर सारा जहाँ लुटाया था।
पर तूने तो कभी पलटकर देखा भी नहीं,
और हमने हर दर्द को भी इश्क़ का नाम दिया था।
आज भी वही रातें हैं, वही तन्हा सन्नाटा,
बस फर्क इतना है— अब तू नहीं, और दिल ज़्यादा टूटा है।
लोग कहते हैं वक़्त सब ठीक कर देता है,
काश कोई ये भी बताए, कि बीते लोग कैसे भुलाए जाते हैं। 😔
- kajal jha