🎶 भजन — “माँ ज्ञान की ज्योति जगा दो”
(1)
माँ वीणा की धुन सुना दो,
मन में उजियारा भर दो।
अज्ञान का तम हट जाए,
ज्ञान का दीपक कर दो।
सरस्वती माँ, आओ ना…
हम पर कृपा बरसा दो।
(सहगान)
जय सरस्वती माता,
विद्या की दाता।
शरण में आए हम,
ज्ञान की ज्योति जगा दाता।
---
(2)
श्वेत कमल पर बैठी माता,
चेहरे पर मधुर मुस्कान।
तेरे चरणों में है सब पूजा,
तू ही धर्म, विद्या, ज्ञान।
हे वीणा वादिनी माता,
हम सबको सही राह दिखा।
---
(3)
मन का भ्रम सब दूर हो जाए,
बुद्धि में पवित्रता आए।
कला-कौशल दे दो माता,
जीवन सफल बन जाए।
प्रभु कृपा तुम कर दो,
मन मंदिर में विराजो।
---
(सहगान)
जय सरस्वती माता,
विद्या की दाता।
शरण में आए हम,
ज्ञान की ज्योति जगा दाता।