हाइकु-तुलसी विवाह
-------------
1) देवउठनी
कार्तिक एकादशी
तुलसी हर्षी।
2) निद्रा से जागे
श्री भगवान विष्णु
नींद को त्यागे।
3)हरि के संग
ब्याही गई तुलसी
निखरा रंग ।
4)मंदिर द्वार
दीपक जल उठे
चढ़ाए हार ।
5)मंगल कार्य
देवउठनी पर
शुरू विवाह।
आभा दवे
मुंबई