जीवन का हर दिन खुशियो से भरा-भरा बीते
ऐसा सपना हम सभी लोग देखते है,
पर उन सभी लोगों में से कुछ लोग
वहीं सपना पूरा करने में जुट जाते हैं,
और ज्यादातर लोग,
उनके आने वाले सभी दिन,
खुशियो से भरे भरे आए,
ऐसा खाली सपना देखने जुट जाते हैं,
फिर होता यह है कि,
वह आगे जाके टूट जाते हैं.
- Shailesh Joshi