ज़िंदगी के सफर में, दिल ने कई ख्वाब बुने,
कुछ पूरे हुए, कुछ बन गए अनसुने।
किसी मोड़ पर मिले कुछ ऐसे लोग,
जिनके साथ बिताए लम्हें बन गए अनमोल।
कभी हँसी, कभी आँसू, कभी यादों की बारात,
हर लम्हा बन गया एक दिल छू लेने वाली बात।
यही है ज़िंदगी, यही है इसकी पहचान,
जिसमें दिल के रिश्ते होते हैं सबसे महान।
- kajal jha