तेरे ख्यालों में गुमसुम सा हो जाना,
तेरी निगाहों में अपना जहाँ पाना,,,,
दूर रहकर भी तू पास लगे मुझको,
जैसे ख्वाबों में तेरा साथ निभाना,,,,
तेरी हंसी मेरी ख्वाहिश और है मंज़िल,
तेरी मोहब्बत में हर ग़म को भूला जाना,,,,
रूह से रूह का है ये बंधन गहरा,
जिसमें बस तुझको ही है अपना बनाना,,,,
- Lotus M