आजकल उससे मेरी बात नहीं होती
एक ही शहर में रहते है पर मुलाकात नहीं होती
वक्त का कुछ खेल ऐसा है
चाह कर भी मेरी उससे बात नहीं होती ।।
उसे पता है मेरी मजबूरियों के बारे में ,
जिंदगी के खेल में साथ जो खड़ा है
हमारी बात हो या न हो मुझे मालूम है
जिस औदे के लिए मै लड़ रहा हूं
उसे मुकम्मल करने के लिए ........
मेरा भाई मेरे पीछे खड़ा है ।।
💖💖
- Ritik Sandilya