Quotes by Shraddha Panchal in Bitesapp read free

Shraddha Panchal

Shraddha Panchal

@shraddhapanchal808378


सब कुछ नहीं मिलता ज़िन्दगी में ,,,
कुछ चीज़े मुस्कुरा कर भी छोड़ देनी चाहिए ।।।♥️

अपनी कहानी में जीना सीखो ,
ना
खुदको दूसरो की कहानी में मत खोने दो ,
और नाही,
किसको ख़ुद की कहानी में आने दो ,
फिर देखो सारी की सारी कहानी खुदकी होगी .❣️

Read More

ये दुनिया है मेरे दोस्त ,
यहाँ लोग..
ज़िंदा लोग को रुलाकर
मुर्दे से
माफ़ियाँ माँगते है 🙏🙏🙏💯

वो तो तुम अपनी तन्हाई के कारण फिरसे
हमसे मिल गए
और हम नादान ये समज बैठे की ,
हमारी दुआओ का असर है ♥️

अब शिकायते ख़ुद से है ,
माना की सारे जूठ तुम्हारे थे,
पर ....उन पर
“यकीन ”
तो हमारा था ना ।।😇

ज़बानो के पीछे मत चला करो ,
लोग तुम्हें वो कहानी नहीं सुनाएगा …
जिसने वो ख़ुद ग़द्दार हो ।।।🙏♥️

ज़िंदगी क़िस्मत से चलती है साहब ,,,,
दिमाग़ से चलती तो ……
बीरबल बादशाह होता ।🙏

પાપ શરીર નહીં, આપડા વિચારો કરે છે…..
અને
ગંગા આપડા વિચારો નહીં ,
શરીર ધોવે છે ….🙏♥️

પ્રેમ જાળવતા આવડવો જોઈએ
થઈ તો બધા ને જાય છે ♥️

अगर तुम किसी
ग़लत बस में चढ़
जाओ तो पहले ही
stop पर उतर जाना ,
क्योंकि तुम जितनी
देर उस बस में रहोगे
वापस जाना उतना
ही महंगा हो जाएगा ,
और ये बात “बस”
के लिए नहीं थी….।🙏💯

Read More