Quotes by Shraddha Panchal in Bitesapp read free

Shraddha Panchal

Shraddha Panchal

@shraddhapanchal808378


मुजे मेरी ही मोहब्बत का घाटा हो गया ,
एक शक्स को इतना चाहा की वो

“हमसे ही परेशान हो गया”💕😄

बड़ी मुद्दतों के बाद उनसे आज बात हुई ,
मैंने कहा कुछ जूठ ही बोल दीजिए

और हमेशा की तरह हँस कर ही वो बोले,,,
आपको याद बहुत करते है!!!!!💕

Read More

जिनके क़रीब बहुत लोग हो,
उनसे दूर ही रहना ठीक है,
झुंड हमेशा झूठ लोगो का होता है,,
सच्चे लोग हमेशा अकेले मिलते है।।।💕

Read More

मैं दिनभर अपने आनेवाले काल को ढूँढती रही,,,
और
शाम होते ही मैंने अपना
“आज”
डूबा दिया ❤️

कुछ ही वक्त ने सीखा दिया
की
आज का अखबार कल की रद्दी है,
ये हर हसीन इंसान को पहले से समज रखना है।।।।।

प्यार किसी पंछी की तरह ना करो,
जो पेड़ सूख जाए तो पंछी उड़ जाए।।

प्यार मछली की तरह करो ,
जो पानी सूख जाए तो तड़प कर मार जाए ।।।

Read More

कहते है प्यार की शुरुआत आँखो से होती ,
यकीन करो इसकी किम्मत भी आँखो को ही चुकानी रहती है !❤️

मर्यादा में सिर्फ औरत ही नहीं
मर्द भी अच्छे लगते है

बात बड़ी कमाल की है
जरा गौर कीजिए 🙏❤️

प्रेम को समझने के लिए हृदय चाहिए ,
निभाने के लिए धैर्य ,,
और
पाने के लिए सौभाग्य ।।।।❤️

जब समझ आए बहाने उनके ,
तो हमने परेशान करना छोड़ दिया ,
हा … है आज और अब भी मोहब्बत उनसे ,
पर अब हमने भी जताना छोड़ दिया।।।।।।💕

Read More